Move to Jagran APP

परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

नांगल : क्षेत्र के गांव लाखनौर में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर

By Edited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 10:20 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:20 PM (IST)
परिनिर्वाण दिवस पर जगह-जगह हुए कार्यक्रम

नांगल : क्षेत्र के गांव लाखनौर में संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर हुए कार्यक्रम में बसपा के जोन को-ऑडिनेटर कुलदीप बलियान एवं क्षेत्रीय विधायक रविन्द्र कुमार मोल्हू ने बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पदम सिंह सैनी, हसंराज गौतम, कंवरपाल सैनी, नीरज सहजवा, सतीष कुमार, बिजेन्द्र कुमार, रिषीपाल गौतम, सतपाल, डा. सोनू, मा. नारायणदास पाल, मोहित, नवीन, शेखर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

loksabha election banner

छुटमलपुर: पूर्व सांसद जगदीश ¨सह राणा ने कहा है कि बाबा साहब के आदर्शो को अपनाने से ही देश का विकास एवं उत्थान संभव है। यहां हाईवे पर हुए कार्यक्रम को विधायक महावीर राणा ने बाबा साहब के आदर्शो पर चलने का आहवान करते हुए कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलने का आहवान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप ने कहा कि बाबा साहब के आदर्श ही देश के विकास का सही रास्ता दिखाते है। जिला पंचायत सदस्य सुशील राणा व मुल्कीराज सैनी तथा डायरेक्टर चौधरी राजबीर ¨सह आदि ने भी विचार रखे।

चिलकाना: यहां हुए कार्यक्रम में नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि जायर हुसैन चांद, सभासद मुकेश कुमार मौ. इनाम पूर्व सभासद वकील अहमद प्रकाशचन्द सैनी ऋषिपाल हाजी इमरान अभिनन्दन जैन राजपाल सैनी मरगूब अंसारी ताराचन्द सैनी बलबीर ¨सह अब्दुल कदीर बबलू त्यागी रिफाकत अली तथा अर¨वद कुमार आदि ने भी विचार प्रकट कर बाबा साहब के आदर्शों पर चलने की अपील की।

अम्बेहटा: श्री अजीत ¨सह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम को नित्यानन्द शर्मा, नेकपाल, अश्वनी कुमार मित्तल,सुधीर मित्तल, वेदभूषण गुप्ता, गौरव मित्तल, पवन सैनी, कशमीर ¨सह, रामपाल जी, सुरेन्द्रजी, अतुल विकास, नागेन्द्र, दीपा, मोनिका, अनिता, मोहिनी व चेतना मौजूद रहे।

गंगोह: राम कृष्ण मेहता इण्टर कालेज के प्रांगण में हुए कार्यक्रम में प्रबंधक ईश्वर गोयल ने संविधान निर्माण में बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं को उनके जीवन संघर्ष से अवगत कराया। वरिष्ठ अध्यापक प्रवीण शर्मा, मनोज शर्मा, मुदस्सिर, रवि, हिमांषी, काजल, वर्षा भारती आदि मौजूद रहे। संचालन अनिल कुमार ने किया। एनडी पब्लिक स्कूल में भी कार्यक्रम हुआ।

देवबंद : यहां नगर स्थित कार्यालय पर हुई भाजपा की बैठक में दीपकराज ¨सघल, ठा. अनिल ¨सह व नगर कोषाध्यक्ष अरुण गुप्ता ने बाबा साहेब के संघर्षशील जीवन पर प्रकाश डाला। पवन धीमान, रवि होरा, अजय गर्ग, बिजेंद्र गुप्ता ने भी विचार रखें। अधिवक्ता एकता मंच के कार्यक्रम में

गुलशन राय एड. व ठा. सुरेंद्रपाल ¨सह एड. ने भी विचार रखे। अजय कपिल, विपिनकांत कपिल, प्रीतम ¨सह, सुनील त्यागी, गजेंद्र ¨सह, तनवीर अहमद मौजूद रहे। अंबेडकर शोध एवं मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में गांव सैनपुर स्थित बुद्ध विहार में श्रद्धांजलि सभा हुई। महेश कंवल, डा. प्रताप ¨सह, संस्थान संस्थापक रामकरण बौद्ध ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। नाथीरतन बौद्ध, अजय कुमार, बिट्टू कुमार, राजेंद्र कुमार मौजूद रहे।

सरसावा: यहां नकुड़ रोड स्थित बाबा भीमराव अम्बेडकर पार्क में हुए कार्यक्रम को बसपा जिला अध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद, नकुड़ विस प्रभारी नवीन कुमार ने सम्बोधित किया। संचालन जिला प्रभारी मांगेराम कश्यप ने किया। ब्लॉक प्रमुख अहतेशाम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मा. ऋषिपाल, नगरध्यक्ष विनोद सहगल, विधान सभाध्यक्ष राजकुमार, रविन्द्र चैयरमैन, रवि सहगल, बाबू राम, नरेशचंद जैन, राजू माजरा, राजकुमार प्रधान, राजकुमार नोटियाल, सैफ जमाली, हाजी मसूद, अशोक आजाद, राव सईद,संदीप, इसम ¨सह आदि भारी संख्या मे बसपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.