Move to Jagran APP

वीडियो कॉन्फ्रेंस से मायावती ने दिए कार्यकर्ताओं को टिप्स

जागरण टीम, सहारनपुर :संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को सहारनपुर के ह

By Edited By: Published: Tue, 06 Dec 2016 10:19 PM (IST)Updated: Tue, 06 Dec 2016 10:19 PM (IST)
वीडियो कॉन्फ्रेंस से मायावती ने दिए कार्यकर्ताओं को टिप्स

जागरण टीम, सहारनपुर :संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मंगलवार को सहारनपुर के हर विस क्षेत्र में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दलित-मुस्लिम कार्ड खेला। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुस्लिम समाज की सुरक्षा बाबा साहेब की देन है। बाबा साहेब ने दलितों, पिछड़ों को उनका हक दिया पर भाजपा व आरएसएस को बाबा साहेब को संविधान पंसद नही हैं। मायावती की पहल पर कार्यकर्ताओं ने सामाजिक असमानता को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया।

loksabha election banner

बेहट : यहां मंडप स्थल पर हुए कार्यक्रम में सभी ने बाबा साहेब के चित्र पर भाव सुमन अर्पित किए। बसपा सुप्रीमो का संदेश सुनने के बाद पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल ने कहा कि बाबा साहब ने इस देश के हर नागरिक को बराबरी का हक दिलाने वाला कानून दिया है। वह वो शख्सियत थे, जिन्होंने सामाजिक असमानता को जड़ से मिटाने की पहल की। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नोटबंदी का दंश झेल रहा है। बाबा साहब ने सबको बराबरी का हक दिलाने के लिए कानून बनाए, लेकिन अब हिटलरशाही दिखाते हुए रोज नए कानून बनाए जा रहे हैं और बदले जा रहे हैं। जिसका खामियाजा आम आदमी को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका पहला काम बेहट विधानसभा क्षेत्र के हर घर को शिक्षा और रोजगार से जोड़ना है। क्षेत्र में ऐसे बड़े और छोटे उद्योग स्थापित किए जाएंगे, जिसमें हमारे स्थानीय युवाओं को रोजगार के पूरे मौके मिलेंगे। प्रदेश में आगामी सरकार बसपा की होगी। उन्होंने बताया कि आगामी 13 दिसंबर को बेहट में आयोजित बहुजन समाज पार्टी की जनसभा होगी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दकी पार्टी की नीतियां बताएंगे।

एमएलसी महमूद अली, मंडल कोआर्डिनेटर रकम ¨सह सैनी, ब्लाक प्रमुख हंसराज गौतम, पूर्व प्रमुख राव लईक अहमद, हरीराम गौतम व चौ. यशवीर ¨सह आदि ने भी संबोधित किया। सुशील राणा, राव खुशनूद, बाबूराम कांबोज, दिलशाद पोसवाल, रईस मलिक, हाजी इसरार, हाजी रियाजुल, प्रमोद भारद्वाज, चौ. रामू, बदरुजमा खान, चौ. इमरान, सोनी अग्रवाल, डा. किरणपाल, रमेश चंद आर्य, चाणूराम, रविन्द्र प्रताप, राजेश कांगड़ा, पवन राणा, वेदपाल गौतम, विजयपाल, फजलुर्रहमान, सगीर प्रधान व राजकुमार आदि रहे। संचालन विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष बबलू कुमार ने किया।

गागलहेड़ी : देहरादून रोड स्थित मैदान पर हुए कार्यक्रम को सहारनपुर देहात विधायक जगपाल ¨सह, जोन कोआर्डिनेटर लोधी कुमार, चौधरी लियाकत अली, कल्याण ¨सह, चौ. श्यामवीर, बालेश सैनी, सतीश फौजी, सुरजीत ¨सह, सरदार गुरदीप ¨सह, महंत आनन्द सागर जी, गिरधारी प्रधान, अजब ¨सह, बिजेन्द्र धीमान, शमीम मलिक, नरेश कुमार, राव अफरोज, बशीर ठेकेदार, दिलशाद प्रधान, जोध ¨सह प्रधान, मामचनद, जोगेन्द्र जोगा व योगेश कुमार समेत कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अध्यक्षता विधायक जगपाल ¨सह व संचालन विनोद कुमार एडवोकेट ने किया।

रामपुर मनिहारान : नगर व देहात क्षेत्र में बसपा विधायक रविन्द्र मोल्हू के नेतृत्व में कई कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम में मायावती का संदेश सबको सुनाया गया और डा. अंबेडकर के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया गया।

तल्हेड़ी बुजुर्ग : धर्मपुर सरावगी के रविदास मंदिर में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में हुए कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजील चौधरी, दीप चंद, महीपाल ¨सह, अमित बौद्ध, राज ¨सह, भारत बौद्ध, प्रमोद, मुकेश, ऋतु, संजय, अनिल, अश्वनी गौतम व आजाद आदि मौजूद रहे। पहाड़पुर में अंबेड़कर भवन पर हुए कार्यक्रम में निर्देश कुमार, दिलजीत ¨सह, संजय कुमार, अजय कुमार, मोहकम, कमल, पंकज कुमार, अमित कुमार, बंटी व नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.