Move to Jagran APP

लाइन ठीक करते विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत, लगाया जाम

अंबेहटा (सहारनपुर) : एलटी लाइन ठीक करते समय करंट लगने से एक प्राइवेट विद्युतकर्मी की मौके पर दर्दनाक

By Edited By: Published: Fri, 29 Jul 2016 10:24 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2016 10:24 PM (IST)
लाइन ठीक करते विद्युतकर्मी की करंट लगने से मौत, लगाया जाम

अंबेहटा (सहारनपुर) : एलटी लाइन ठीक करते समय करंट लगने से एक प्राइवेट विद्युतकर्मी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बिजलीघर के सामने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। एसडीएम के उचित कार्रवाई व मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। बाद में शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज दिया।

loksabha election banner

जानकारी के अनुसार नवाजपुर गंाव निवासी मुबारिक पुत्र माजिद बिजलीघर के संविदाकर्मीयों के साथ बिजली का कार्य करता था। शुक्रवार सुबह बिजलीघर के कुछ संविदाकर्मी मुबारिक को अपने साथ लाइन ठीक कराने के लिये गए थे। बिजलीघर से शट डाउन ले लिया। मुबारिक एलटी लाइन पर कार्य कर रहा था। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े दस बजे बिजलीघर से लाइन चालू कर दी गई, जिससे करंट लगने से मुबारिक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा शव काफी खंबे पर लटक गया। उधर, से गुजर से राहगीरों ने जब नजारा देखा तो तुरंत आपूर्ति बंद कराई तथा मुबारिक के शव को नीचे उतार कर चिकित्सक के यहां ले गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुबारिक की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना के विरोध में शव को बिजलीघर के सामने सड़क पर रखकर जाम लगा दिया तथा मुबारिक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व लाइन चालू कराने वालों पर कार्रवाई की मांग करने लगें। जाम की सूचना पाकर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम राकेश गुप्ता, एक्सइएन सचिन कुमार, एसडीओ नबी ¨सह व चौकी प्रभारी अरूण पंवार मौके पर पहुंचे तथा भीड़ को शांत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपनी जिद पर अड़े थे। भीड़ की बढ़ती संख्या व उग्र होते तेवरों को देखते हुए गंगोह सहित अनेक थानों की पुलिस व पीएसी को भी तलब कर लिया गया। बाद में एसडीएम राकेश कुमार गुप्ता ने प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद, मृतक परिवार के एक व्यक्ति को संविदा पर रखने तथा घटना के दोषी लोगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद भीड शांत हो गई तथा जाम खोल दिया। जाम के कारण करीब दो घंटे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई। पुलिस ने मुबारिक की पत्नी रिहाना की तहरीर पर अवर अभियंता व एक संविदाकर्मी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस दौरान रफाकत अली, जिंदा हसन, समरयाब, मलखा हसन, नईम अहमद, मोहम्मद अहमद, फैय्याज अहमद, अजय रूहेला, फरमान कुरैशी, सालिम, खालिद, महफूज, नाबाद, इरफन, सोनू, मोहसीन, इरफन, रिजवान व गुडडू सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कांवड़ शिविर का शुभारंभ

अंबेहटा:कस्बे में लगाए चार दिवसीय कावंड शिविर का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। शिविर का उदघाटन समाजसेवी विनित मित्तल ने किया। उन्होने कहा कि नर सेवा ही मानव सेवा है इसलिए इसलिए कावंड शिविर जैसे कार्यो मे लोगों को आगे आना चाहिएं। शिविर के पहले दिन विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या मे लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान नरेश गोयल,राजू गुप्ता,वीरेद्र जैन,पूर्व चेयरमेन राजकुमार खुराना,अजय रूहेला,अश्वनी गुप्ता,मनीष मित्तल,राजेंद्र मित्तल,रसपाल ¨सह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.