Move to Jagran APP

देवबंद क्षेत्र में तेजी से हो रही तालाबों की खोदाई

सहारनपुर : दैनिक जागरण की ओर से तालाबो के जीर्णोद्धार के लिए चलाये जा रहे तलाश तालाबों की अभियान का

By Edited By: Published: Tue, 28 Jun 2016 10:28 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2016 10:28 PM (IST)
देवबंद क्षेत्र में तेजी से हो रही तालाबों की खोदाई

सहारनपुर : दैनिक जागरण की ओर से तालाबो के जीर्णोद्धार के लिए चलाये जा रहे तलाश तालाबों की अभियान का असर तेजी से हो रहा है। देवबंद क्षेत्र में 59 तालाबों की खोदाई का काम चल रहा है। पिछले दिनों डीडीओ ने खुद मौके पर पहुंचकर तालाब खोदाई का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिये।

loksabha election banner

दैनिक जागरण के तलाश तालाबों के अभियान का ही असर है कि नये पुराने सभी तरह के तालाबों पर इन दिनों खोदाई का काम चल रहा है।

जिला विकास अधिकारी विक्रम ¨सह ने देवबंद विकासखंड की ग्राम पंचायत भायला खुर्द में जयपाल ¨सह के खेत के पास खोदे जा रहे तालाब का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि देवबंद क्षेत्र में तालाबों की खोदाई का काम तेजी से चल रहा है। सभी को बरसात से पहले काम पूरा करने के निर्देश दिये गए हैं। सीडीओ दीपक मीणा आए दिन तालाब खोदाई की समीक्षा कर रहे हैं। इनका कहना है कि जिन 241 तालाबों पर खुदाई का काम चल रहा है उनकी लगातार समीक्षा कराई जा रही है। तालाब खुदाई का काम पूरा होने पर अधिकारियों को भेजकर सत्यापन भी कराया जाएगा।

इन तालाबों पर चल रहा काम

जनपद के 11 विकास खंड में एक साथ 241 तालाबों की खुदाई का कार्य चल रहा है। मोहदीनपुर, झबीरण, बाकरमजरा, शुक्रताल, कुराली, साधारण गिर, सुहागनी, आमकीदीपचंदपुर, जटोलामोदपुर, साधारणसिर, चहलौली, भवनपुर, सरकडी, नगली महनाज, न्यातापुर,चौन्दाहेडी, सरसीना, फतेहपुर, शाहपुर, तल्हेड़ी बुजुर्ग, ताजपुर, आल्हणपुर, सिकरी कलां, अगवानहेड़ा, फलीदादार रहतपुर, नन्हेड़ा बूढ़ाखेड़ा , मनोहरपुर, तांशीपुर,ध्याना, जाटोल, भनेड़ा खास, बोडपुर, कैडल, बाइखेड़ी, बरसी, मनोहरा, सालियर, राजपुर लतीफपुर, सांगाठेड़ा, दैदनोर, सांचलू, हलगोवा, शिवदासपुर, टपरी, सम्बलहेड़ी, ढाकादेई, सांवतखेड़ी, मियानगी, डकरावरकलां, भांकला, नैनखेड़ा, जखवाला, तिगरी, गोपाली, ऊंचा गांव, सुल्तानपुर, बाबूपुर, असदपुर, कुरडी, भायला खुर्द, मेघराजपुर, रणखड़ी, इमलिया, खजूरी अकबर दासपुर, शेरपुर गुर्जर, कपासी, कमालपुर बगडोली, जैदपुरा, कचराई, तिलफरा एनाबाद, भटपुरा, भनेड़ा खेमचंद आदि में तालाबों की खुदाई हो चुकी है। वर्षा जल संचयन के लिए तालाब मुख्य स्त्रोत है। इसे ध्यान में रखकर 200 स्थानों पर मनरेगा से रिचार्ज वैल बनाए जा रहे है।

दो सौ स्थानों पर बन रहे जल संचयन

जनपद में कुल 241 पुराने तालाबों की खुदाई का कार्य चल रहा है। अधिकांश तालाब लगभग पूरे हो चुके हैं। खुदाई पर अब तक 67.21 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। इसके अलावा 200 विभिन्न स्थानों पर वर्षा जल संचयन के लिए रिचार्ज वैल बनवाए जा रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.