Move to Jagran APP

खूनी टकराव के बीच 83 प्रतिशत मतदान

सहारनपुर : प्रधान पद के पहले चरण में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मुजफ्फराबाद, सढ़ौली कदीम और सर

By Edited By: Published: Sat, 28 Nov 2015 10:32 PM (IST)Updated: Sat, 28 Nov 2015 10:32 PM (IST)
खूनी टकराव के बीच 83 प्रतिशत मतदान

सहारनपुर : प्रधान पद के पहले चरण में 83 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मुजफ्फराबाद, सढ़ौली कदीम और सरसावा विकास खंड क्षेत्र में हुए चुनाव में पहले तीन घंटे में मतदान की गति तेज रही। बेहट तहसील क्षेत्र में फर्जी मतदान को लेकर अलीपुरा नौगावां और पानसर गांव में दो पक्षों में खूनी टकराव हुआ। इस दौरान पत्थर भी चले। इसमें दो दर्जन लोग घायल हो गए। मिर्जापुर क्षेत्र के गांव नूरपुर में माहौल बिगाड़ने के आरोप में पुलिस ने प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया।

loksabha election banner

प्रधान पद चुनाव के प्रथम चरण में शनिवार को सहारनपुर के विकास खंड मुजफ्फराबाद, सढ़ौली कदीम और सरसावा क्षेत्र की 287 ग्राम पंचायतों में बने 358 मतदान केंद्रों के 839 बूथों पर कुल 519579 मतदाताओं ने ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 287 ग्राम प्रधानों के लिए 1991 तथा ग्राम पंचायत सदस्य के 3625 पदों के लिए 4841 प्रत्याशी चुनावी दंगल में उतरे थे। इन सभी का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। विकासखंड सरसावा में 103 प्रधान पदों के लिए 607, मुजफ्फराबाद में 100 प्रधान पदों के लिए 846 तथा सढौली ब्लाक में 84 प्रधान पदों के लिए 542 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। सरसावा में 86.5, मुजफ्फराबाद व सढ़ौली ब्लाक में 82.5 फीसदी मतदान होने की सूचना है। मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं लंबा-लंबा घूंघट लिए मतदान केन्द्र के बाहर दिखाई दीं। मत डालने के लिए सुबह 7 बजे से कतारें लग गई थीं। पहले दो घंटों में 16 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 11 बजे तक 37 प्रतिशत लोग वोट डाल चुके थे। दोपहर एक बजे तक 57 प्रतिशत तक वोट डाले गए और तीन बजे तक 71 प्रतिशत तथा शाम साढे चार बजे तक 83 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। जिला पंचायत चुनाव की अपेक्षा प्रधान पद चुनाव खून में रंगा रहा। बेहट तहसील क्षेत्र के गांव अलीपुरा नौगावां में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गए। इसी तहसील क्षेत्र के गांव पानसर में भी फर्जी मतदान को लेकर धारदार हथियार चले, इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए यहां फाय¨रग की सूचना मिलने पर डीएम व एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। थाना मिर्जापुर के नूरपुर गांव में माहौल खराब करने के आरोप में पुलिस ने प्रधान पद के तीन प्रत्याशियों को हिरासत में ले लिया। विकासखंड सरसावा में चिलकाना क्षेत्र के चालाकपुर गांव में वोट डालने को लेकर बूथ कर्मचारी के साथ गाली-गलौज करने पर पुलिस ने एजेंट को हिरासत में लिया। मतदान के बाद इन सभी को छोड़ दिया गया। विकासखंड सरसावा के ग्राम पंचायत अलीपुरा में दोपहर के बाद अधिकांश बूथ खाली पड़े रहे जबकि सौराना में जमकर वोट डाले गए।

ड्रोन कैमरे की नजर में रहा सौराना

विकासखंड सौराना के मतदान केंद्र पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रत्याशी समर्थक ने इस बात की शिकायत की कि बाहरी लोग बूथ में घुस आए हैं। इसके बाद पुलिस ने मतदान केंद्र पर मौजूद लोगों को बाहर भगा दिया। मतदान अभिकर्ताओं के लिए थाना लेकर पहुंचे समर्थकों को भी पुलिस ने बाहर भगा दिया। इसके चलते दो प्रत्याशी समर्थक आपस में भिड़ गए, जिन्हें पुलिस ने अलग-अलग किया। इसके बाद मौके पर पहुंची जोनल मजिस्ट्रेट सीडीओ मोनिका रानी ने ड्रोन कैमरे से गांव का जायजा लिया।

प्रेक्षक व डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण

प्रेक्षक अरुण कुमार सिन्हा, कमिश्नर एमपी अग्रवाल, डीआइजी एके राघव, डीएम पवन कुमार व एसएसपी आरपीएस यादव, सीडीओ मोनिका रानी, एडीएमई ओपी वर्मा, एडीएमएफ सैयद निजामुद्दीन, एसपी ट्रैफिक ओमबीर ¨सह, एसपी सिटी महेंद्र यादव आदि ने कई अति संवेदनशील गांव में डेरा डाले रखा। उन्होंने सरसावा से चिलकाना, पठेड, गंदेवड़ और बेहट समेत तीनों ब्लाकों में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.