Move to Jagran APP

हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

सहारनपुर : महानगर में कई स्थानों पर गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। सुबह से भक्तजन कतार

By Edited By: Published: Fri, 31 Jul 2015 11:35 PM (IST)Updated: Fri, 31 Jul 2015 11:35 PM (IST)
हर्षोल्लास से मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व

सहारनपुर : महानगर में कई स्थानों पर गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षाेल्लास से मनाया गया। सुबह से भक्तजन कतारबद्ध होकर गुरु के दर्शन को सत्संग में पहुंचना आरंभ हो गए थे। विधि-विधान से पूजा अर्चना के बाद भक्तों ने गुरु का आशीर्वाद लिया।

loksabha election banner

पंत विहार स्थित नकुड़ वाले बाबा के सत्संग भवन में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में भक्तों ने गुरु चरणों में तिलक कर गुरु का आशीर्वाद लिया। गुरु के दर्शनों को भक्तों की कतारें लग गई। देवी सुदीक्षा सरस्वती ने भक्तों को गुरु पूर्णिमा की बधाई दी। बाद में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। अध्यक्ष राजीव कालिया, कृष्ण लाल ठक्कर, संजीव जसूजा, गुलशन गांधी, हरीश मलिक, सुधीर मिगलानी, चरणजीत सेतिया, कृष्ण लाल मक्कड़ थे। बेहट रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बालाजी धाम में संस्थापक गुरुदेव अतुल जोशी महाराज ने धाम के प्रेरणास्त्रोत अयोध्या प्रसाद जी के विग्रह पर विधिवत मंत्रोचार के साथ पंचामृत से स्नान कराकर पूजा अर्चना की। गुरु दीक्षा कार्यक्रम में भक्तों ने गुरु मंत्र ग्रहण किया। भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे। संजय अरोड़ा, अखिल, उमेश शर्मा, अंकित, प्रमोद माहेश्वरी, अनूप अहलूवालिया, देवेन्द्र बंसल, प्रहलाद, बलबीर ¨सह, राकेश, मनोज वालिया, अनिल गुप्ता, सचिन थे। मां जगदंबा कुटुंब एवं दिव्य ज्योतिष नक्षत्र दर्शन सेवा संस्थान द्वारा पुरानी मंडी के श्री राधा कृष्ण मंदिर में पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। आचार्य पं. प्रगीत कौशिक, पं.कृष्ण कुमार कौशिक, सुरेन्द्र दुआ, अमित ¨सघल व राजकुमार कर्दम थे। महिला पतंजलि योग समिति आर्य समाज हकीकतनगर में गुरु पूर्णिमा पर्व पर योग एवं प्राणायाम कराया गया। आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर योग साधक-साधिकाओं को जड़ी बूटियां वितरित की गई। मिथलेश, मनोरमा शर्मा, पूनम, संगीता, अंजू, रवीश, उमा, आशा, बबीता, नीलम, रजनी, महिमा, सविता, सरस्वती, कृष्णा, राजेश्वरी, सावित्री, सुमन, सुधा, प्रेमलता, श्वेता, दीपा थी। राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर पवित्र गुफा में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में स्वामी कालेन्द्रानंद महराज ने कहा कि गुरु तत्व ही सृष्टि का ब्रहमतत्व है। अरुण स्वामी, मेहरचंद जैन, अशोक तनेजा, राजेश धीमान, सुरेन्द्र, रामानंद, भूपेन्द्र पुंडीर, विभा, गीता, मीरा, ममता, कमला, राधा थी।आर्ट आफ लि¨वग संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक आशीष शर्मा एवं शील ऐरन द्वारा मंत्रोचारण के साथ गुरु पूजा की। मिलन मेहनता, प्रसून, सतीश, अभिनव, अनुराग, सृष्टि, श्रुति, भावना, शिवन्द्र, कुशान, शुभम, असित ¨सघल, बीके कमल, अरुण अग्रवाल थे। गुरु रविदास धर्म प्रचार सेवा समिति द्वारा गुरु रविदास महाराज का सत्संग व भंडारा आयोजित किया गया। भगत तीर्थपाल, नाथीराम एडवोकेट, ज्योतिराम, सुदेश कुमार, 108 महाराज सतपाल दास, सज्जन दास, प्रद्युम्मन दास, पं.गुलशन पराशर रहे। प्रगति बुद्ध विहार जाटव नगर में डा.अंबेडकर प्रगतिशील युवा मंच द्वारा गुरु पूर्णिमा पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। बुद्ध वंदना, पंचशील, त्रिशरण पूज्य भंते श्रद्वेय धम्म सागर ने किया। पंचशील की प्रतीक पांच मोमबत्ती प्रज्जवलित की गई। रविप्रकाश बौद्ध, प्रेम ¨सह बौद्ध, कांती सुरेन्द्र गौतम, लोधी कुमार, सुधा गौतम, शिखा सिद्धार्थ, दीक्षा गौतम, रेखा बौद्ध, रेखा गौतम, सिमरण गौतम, सुषमा बौद्ध थे। भारती स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग पीठ समिति द्वारा आर्य समाज मंदिर में बृजमोहन आर्य, श्याम सुंदर सेनी व बृजलाल वर्मा आदि ने गुरु के महत्व पर प्रकाश डाला। ऋषिपाल, साहब ¨सह, मिथलेश आर्या, ऋषिपाल आर्य, शिवचरण आर्य, सुनील आचार्य, सचिन कुमार, गजेन्द्र, संजय वर्मा थे।

कथा के श्रवण से कल्याण

कथाव्यास पं.प्रशांत वशिष्ठ ने कहा कि शिवमहापुराण के श्रवण मात्र से मनुष्य का कल्याण हो जाता है। शिव मंदिर पुराना आवास विकास श्री शिव माह पुराण मासिक ज्ञानयज्ञ के प्रथम दिन प्रवचन करते हुए पं. वशिष्ठ ने कहा कि मनुष्य को श्रावण मास में शिव महापुराण का श्रवण, पठन और मनन अवश्य करना चाहिए तभी उसका कल्याण होता है और शिव की प्राप्ति होती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.