Move to Jagran APP

प्रदर्शनी का मकसद उद्योगों का पलायन रोकना: अरोड़ा

सहारनपुर : आइआइए सहारनपुर चैप्टर के अध्यक्ष केएल अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्य

By Edited By: Published: Sun, 01 Feb 2015 09:56 PM (IST)Updated: Sun, 01 Feb 2015 09:56 PM (IST)
प्रदर्शनी का मकसद उद्योगों का पलायन रोकना: अरोड़ा

सहारनपुर : आइआइए सहारनपुर चैप्टर के अध्यक्ष केएल अरोड़ा ने कहा कि भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय व आइआइए के तत्वावधान में लगाए जाने वाले नेशनल एक्सपो-2015 का मकसद उद्योगों का संपूर्ण विकास करना है। साथ ही उद्योगों के पलायन को रोकना और युवा पीढ़ी को उद्योगों की ओर आकर्षित कराना है।

loksabha election banner

केएल अरोड़ा, नेशनल एक्सपो 2015 के संयोजक अशोक गांधी व सह संयोजक आरके धवन ने जीपीओ रोड स्थित होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि लघु व मध्यम उद्योगों को क्लस्टर हब के रूप में विकसित तथा संरक्षण के लिए कलस्टर हब, उन्नत तकनीक का प्रयोग, उद्योगों को कच्चा माल, संबंधित कारीगर, टूल्स व मशीनरी मिलने की आसान व्यवस्था करना हमारा प्रयास है। उन्होंने कहा कि यह औद्योगिक प्रदर्शनी इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है कि पब्लिक प्रोक्टरमेंट पालिसी के अनुसार एमएसएमई सेक्टर में 20 प्रतिशत की सहभागिता भारत सरकार ने सुनिश्चित की है, जो एक अप्रैल से लागू होने जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रावधानों में कुल उत्पादन का 20 प्रतिशत उत्पाद एमएसएमई सेक्टर से क्रय करने की व्यवस्था महत्वपूर्ण है। कहा कि नेशनल एक्सपो-2015 का चार दिवसीय आयोजन छह फरवरी से राजकीय इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान चकरोता पर होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी में स्थानीय उद्यमी अपने उत्पादन का प्रदर्शन करने के अलावा सरकारी बीचईएल, रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला, एनटीपीसी, आइटीसी, एसएमसी फूड्स, स्वाति होंडा, एमडीएच मसाले, भारतीय लघु औद्योगिक विकास बैंक, राष्ट्रीय डिजाईन संस्थान अहमदाबाद, नरौरा परमाणु शक्ति केंद्र, मथुरा आयल रिफाइनरी, आरनेंस फैक्ट्री मुरादनगर, एनएसआइसी एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अलावा ग्लोकल यूनिवर्सिटी, शिवालिक बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक की सक्रिय भागीदारी की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। प्रदर्शनी में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। आइआइए के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रमोद मिगलानी, अशोक छाबड़ा, एके जैन, स. हरजीत सिंह, कुलदीप धमीजा, मनोज जैन, सुषमा बजाज व मंजीत अरोड़ा आदि उद्यमी रहे।

नेशनल एक्सपो-2015 का कार्यक्रम

नेशनल एक्सपो 2015 का शुभारंभ प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री भगवत शरण गंगवार, ख्याति प्राप्त उद्योगपति एमडीएच मसाला कंपनी के चेयरमैन महाशय धर्मपाल व ग्लोकल यूनिवर्सिटी के चांसलर एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल करेंगे। प्रदर्शनी में सांसद राघव लखनपाल शर्मा व विधायक गण भी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा जिला व मंडल स्तरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

युवाओं को रोजगार के अवसर

औद्योगिक प्रदर्शनी में बीटेक, एमबीए एवं अन्य तकनीकी योग्यताओं से प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए यह मेला वरदान हो सकता है। मेले में जनपद व बाहर से आने वाले प्रतिष्ठानों के संचालकों के यहां प्रतिभा एवं क्षमता के साक्षात्कार से बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.