Move to Jagran APP

साज-बाज और आवाज के संगम में जनसैलाब ने लगाई डुबकी

सहारनपुर : रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया मंच व पंडाल। उत्सव और उल्लास का माहौल। हजारों का हुजूम। कानों

By Edited By: Published: Wed, 01 Oct 2014 10:39 PM (IST)Updated: Wed, 01 Oct 2014 10:39 PM (IST)
साज-बाज और आवाज के संगम में जनसैलाब ने लगाई डुबकी

सहारनपुर : रंग-बिरंगी रोशनी में नहाया मंच व पंडाल। उत्सव और उल्लास का माहौल। हजारों का हुजूम। कानों में रस घोल देने वाली हर्षी मघापारिया की सुरीली आवाज जब मंगलवार रात जेवी जैन डिग्री कालेज के मैदान में गूंजी तो चार चांद नहीं, महफिल में मानो हजार चाद लग गए। सुर सरिता में जनसैलाब ने डुबकिया लगाईं तो तन-मन तर गया।

loksabha election banner

मौका था, दैनिक जागरण के डाडिया रास-2014 का। हर्षी मघापारिता(मैड)जब मंच पर जलवा अफरोज हुई तो दर्शकों का दिल खुद-ब-खुद जीत लिया। नीले रंग का परिधान पहने हर्षी की एक के बाद एक प्रस्तुति पर दर्शक ही नहीं मानो पूरा मैदान थिरक उठा है। दर्शक दीर्घा में भरी सीटें, मंच के सामने हाथ में डांडिया लेकर नृत्य करती हजारों महिलाएं व नवयुवतियों और पीछे खड़े युवाओं के जोश ने पूरे माहौल को दिलकश बना दिया। बच्चे भी अपने पसंदीदा गानों पर थिरकते नजर आए।

संगीत की देवी आशा भोंसले व सोनू निगम को अपना आदर्श मानने वाली हर्षी पहली बार सहारनपुर पहुंची तो उन्होंने दर्शकों से साथ मांगा तो दर्शकों ने देर नही की। पलक झपकते ही हर्षी को मानो दर्शकों ने पलकों पर बिठा लिया है और वह उसकी आवाज में आवाज मिलाते हुए थिरकते हुए नजर आए। हर्षी भी कई बार दर्शक दीर्घा में गई और दर्शकों के साथ नृत्य भी किया। महानगर को एक भरपूर पारिवारिक मनोरंजन देने के लिए उपस्थित लोगों ने दैनिक जागरण की मुक्त कंठ से प्रशसा की। इस कार्यक्रम में सह गायक सोनू ने भी समा बाध दिया। इसके पहले डाडिया रास की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुई। मुख्य अतिथि के रूप में कमिश्नर तनवीर जफर अली ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांसद राघव लखन पाल, शिवालिक बैंक के चेयरमैन सुबीर गुप्ता, ग्लोकल यूनिवर्सिटी के एमडी महमूद, एसडीए के उपाध्यक्ष वी पी सिंह, नगर आयुक्त डा. नीरज शुक्ला, एसपी सिटी महेन्द्र सिंह यादव, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन अरूण सिंह, अपर नगर आयुक्त बीबी बनर्जी, रवि सैनी, जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन, जिला गन्ना अधिकारी डा. आर डी द्विवेद्धी, विनोद शर्मा, राजीव जैन, बीएसएन कंपनी के प्रबंध निदेशक संजय कर्णवाल, सपन भरतरी, जिला मलेरिया अधिकारी डा. ओपी सिंह, व्यापारी नेता शीतल टंडन, आइआइए के चेयरमैन केएल अरोरा, विनय जिंदल, श्री रामलीला कमेटी बेहट रोड के प्रधान रजनीश गुप्ता, संजय जैन, दीपक अग्रवाल, दीपाशुं कालेज के चेयरमैन ठाकुर रणदीप सिंह एडवोकेट, के आर प्लाजा के प्रबंध निदेशक धीरज सैनी, मुद्रिका ज्वैलर्स के निपुर्ण जैन, पेट्रोल एंड एचएसडी विक्रेता संघ के अध्यक्ष दिनेश वर्मा सहित दैनिक जागरण के महाप्रबंधक विकास चुग, संपादकीय प्रभारी मनोज झा, वरिष्ठ ब्रांड प्रबंधक अरूण तिवारी, लेखा प्रभारी उदित, विज्ञापन विभाग अपर कंट्री हैड हिंमाशु जैन, विज्ञापन प्रभारी विनीत सिंह ने दीप प्र“वलन किया। कुल मिलाकर दर्शकों के लिए रात सुहानी हो गई और सफर मस्ती भरा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.