Move to Jagran APP

जिले को खुले में शौचमुक्त बनाएं अफसर : मंडलायुक्त

रामपुर: मंडलायुक्त एल वैंकटेश्वर लू ने विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामपुर को ओडीएफ

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 May 2017 10:04 PM (IST)Updated: Thu, 25 May 2017 10:04 PM (IST)
जिले को खुले में शौचमुक्त बनाएं अफसर : मंडलायुक्त
जिले को खुले में शौचमुक्त बनाएं अफसर : मंडलायुक्त

रामपुर: मंडलायुक्त एल वैंकटेश्वर लू ने विकास भवन सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत रामपुर को ओडीएफ बनाए जाने से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। कहा कि सितंबर तक जनपद को खुले में शौचमुक्त करने के अधिकारी रणनीति बना लें। अब भी जनपद के 516 ग्राम पंचायतें, जिसमें 167000 परिवार रहते हैं, उन्हें खुले में शौचमुक्त किया जाना है। इनमें से 300 गांव में निगरानी समिति गठित कर बेस लाइन सर्वे जून तक कर लिया जाए। निगरानी समिति में रिटायर्ड कर्मचारी को भी रखा जाए। शेष ग्राम पंचायतों को दूसरे चरण में लेकर निगरानी समिति गठित की जाए। श्री लू ने डीएम शिव सहाय अवस्थी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी निगरानी समिति के सदस्यों का परिचय पत्र बनाया जाए और उनके कार्य क्षेत्रों का दायरा भी बढ़ा दिया जाए। राशन कार्ड, गांव की सफाई, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास, शौचालय, अवैध कब्जे व गांव की अन्य समस्याओं से मुक्ति दिलाने का कार्य इनकी संस्तुति के आधार पर किया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सत्यापन कर स्वयं कार्य करें। लेखपाल के भरोसे न रहें। सत्यापन के दौरान राशन कार्ड व राशन वितरण, स्कूलों में टीचर एवं छात्रों की उपस्थिति, मिड डे मील के तहत दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता, एएनएम व आंगनबाड़ी की उपस्थिति, गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था के साथ ही लोगों की अन्य समस्याओं को सुनकर विवाद रहित, विकसित एवं आदर्श गांव का निर्माण कर मसीहा के रूप में अपने आप को स्थापित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक ईंट भट्टा, सीमेंट, बालू आदि के विक्रेताओं के साथ की जाए और उन्हें उचित मूल्य पर सामग्री उपलब्ध कराए जाने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गांव में कितने शौचालय बनें है और कितने गरीबों के बनाए जाने हैं। ऐसे कितने परिवार है जो खुद शौचालय बना लेंगे। सर्वे के दौरान इन बातों को भी इंगित किया जाए। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं परिषदीय विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराकर इन्हें एक माह के अंदर आच्छादित कर दिया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डा शंकर लाल सारस्वत को निर्देश देते हुए कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने कहा कि जिनके घरों में शौचालय बनाए जाने की जगह उपलब्ध न हो ऐसे परिवारों के लिए संयुक्त शौचालय का निर्माण कराया जाए, जिनके घरों में पुराने शिफ्ट टैंक बने हैं उन्हें समाप्त कर नए शौचालय बनवाए जाएं। अगर जगह उपलब्ध न हो तो शिफ्ट टैंक के बगल में एक लीच पिट का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों को भी खुले में शौचमुक्त किया जाना लाजमी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सार्वजनिक शौचालय का निर्माण रोडवेज, रैनबसेरा, बाजारों, पार्कों, होटलों आदि के आस-पास किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कहा कि अभी तक 168 ग्राम पंचायतें ओडीएफ घोषित की जा चुकी हैं। इन ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए ग्राम वासियों को जागरूक किया जाए कि वह अपने घरों से निकला हुआ कूड़ा कचरा एक जगह रखें, जिसे सफाई कर्मचारी प्रतिदिन उठाकर चयनित स्थान पर डंप करेगा। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में कम्पोस्ट खाद बनाने के लिए जगह का चयन कर उसमें कचरा डाला जाए। निगरानी समिति एवं चैंपियन द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर प्रथम किस्त के रूप में 6000 तथा दूसरी किस्त के रूप में भी 6000 देने में लाभार्थी का खाता नंबर गलत दिए जाने पर संबंधित सचिव व कम्प्यूटर आपरेटर की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाए। भारत सरकार के निर्देशानुसार दो अक्टूबर 2018 तक पूरे देश को ओडीएफ बनाया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बेहतर इंतेजाम, मुफ्त भोजन, किताबें एवं ड्रेस उपलब्ध करा रही है। फिर भी लोगों की सोच इन विद्यालयों के प्रति अच्छी नहीं है, जिसे हमें हर हाल में बदलना होगा। आदर्श गांव के साथ-साथ आदर्श शिक्षा के रूप में गांवों को विकसित करना है। यह शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं।

loksabha election banner

जिला लोक शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक कल

रामपुर: जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में जिला लोक शिक्षा समिति की समीक्षा बैठक 27 मई को दोपहर बारह बजे विकास भवन सभागार में होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सचिव जिला लोक शिक्षा समिति देवकी ¨सह ने बताया कि जनपद में संचालित साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन एवं कार्यक्रम से संबंधित किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.