Move to Jagran APP

बरगद मुहल्ले में नहीं जले चूल्हे

रामपुर : कोसी नदी में डूबकर चार युवकों की मौत से बरगद मुहल्ले में मातम छाया है। युवकों के आसपास के घ

By Edited By: Published: Mon, 26 Sep 2016 10:03 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2016 10:03 PM (IST)
बरगद मुहल्ले में नहीं जले चूल्हे

रामपुर : कोसी नदी में डूबकर चार युवकों की मौत से बरगद मुहल्ले में मातम छाया है। युवकों के आसपास के घरों में भी चूल्हे नहीं जले। नगर के मुहल्ला बरगद निवासी ताजीम, मुकीम, बिलाल व महफूज की रविवार को लालपुर के पास कोसी नदी में नहाते हुए डूबकर मौत हो गई थी, जिसमें तीन युवक ताजीम, मुकीम, व बिलाल एक ही परिवार के थे तथा वे आपस में तहेरे-चचेरे भाई थे। महफूज उनका पड़ोसी था। चारों के घरों में दुख का पहाड़ टूटा है। पुत्रों की मौत के गम को परिजन ताजीम के पिता फहीम, मुकीम के पिता सलीम, बिलाल के पिता नसरुद्दीन तथा महफूज की विधवा मां राशदा दिल को तसल्ली नहीं दे पा रही हैं। परिजनों को सांत्वना देने वाले रिश्तेदारों की भीड़ लगी है। लोग उन्हें इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाने व अल्लाह पर भरोसा रखने की बात कहकर उनका मन हल्का करने का प्रयास कर रहे हैं।

loksabha election banner

रविवार की रात नौ बजे चारों युवकों को नगर के कदीमी कब्रिस्तान ईदगाह में दफन कर दिया गया। जनाजे में शामिल होने के लिए लोगों की काफी भीड़ लग गई। चारों मृतकों के शवों के अंतिम संस्कार को रविवार रात आठ बजे का समय निर्धारित किया था। भीड़ अधिक होने के कारण शवों को देखने वालों की भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो गया। अंतिम संस्कार का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया। चारों दोस्तों ने दोस्ती की मिसाल कायम कर दी। एक साथ रहने वाले एक साथ ही मरे और एक साथ ही रात नौ बजे ईदगाह कब्रिस्तान में दफन होकर दुनिया से विदा हो गए।

युवकों की मौत पर जताया शोक

टांडा: चारों युवकों की मौत पर पालिकाध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी, सभासद मकसूद लाला, सपा नेता हाजी मोहम्मद जमील, मोहम्मद अकील, भाजपा नेता अब्दुल गफूर इंजीनियर, कांग्रेस नेता हाजी सरफराज आलम ने शोक व्यक्त किया। नगर के उलोमाओं ने भी परिजनों को सांत्वना दी। सनराइज इंटर कालेज में छात्र-छत्राओं ने साथी छात्रों मुकीम व ताजीम की मौत पर दो मिनट का मौन रखकर मृतकों के लिए मगफिरत की दुआ की। बाद में अवकाश घोषित कर दिया गया। सईद रहमानी, सरताज जहां रहमानी, मोहम्मद लुकमान, मोहम्मद इकराम, संजय शर्मा, आबिद हसन, बुशरा, शाफिया, रुखसार आदि मौजूद रहे। कांग्रेस की ओर से शोक सभा आयोजित कर कांग्रेस नेता हाजी सरफराज आलम ने कहा कि प्रशासन से परिजनों को बीस-बीस लाख रुपये दिए जाने व लालपुर पुल पर नियम कठोर किए जाने की मांग की, ताकि भविष्य में दुर्घटना होने से बचे। हाजी लियाकत, जहीर अहमद, मोहम्मद युसूफ, नेता आरिफ, हाजी सगीर आदि मौजूद रहे। उधर तंजीम फलाह मुस्लिम बंजारान की ओर से शोक सभा में मृतकों के परिवार को मुआवजे की मांग की। बैठक में अशरफ मुनीम, हाफिज मोहम्मद उमर, एम सगीर, हाजी इस्लाम, हाफिज इरफान, मतलूब बब्बा, अफजाल, कारी साजिद हाफिज सुलेमान, वाहिद ठेकेदार, जाहिद सेठ, हाफिज तुफैल, इल्यास ठेकेदार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.