Move to Jagran APP

नंदलाला के जन्म लेते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की

रामपुर : नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। शहर में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही।

By Edited By: Published: Thu, 25 Aug 2016 10:08 PM (IST)Updated: Thu, 25 Aug 2016 10:08 PM (IST)
नंदलाला के जन्म लेते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की

रामपुर : नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की। शहर में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। मंदिरों को फूलों की मालाओं और बिजली की झालरों से सजाया गया। बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण और राधा की वेशभूषा में सजाकर झांकी लगाई गई। वहीं कई मुहल्लों में दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम हुए। शहर में हर साल जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी पूरा शहर जन्माष्टमी के रंग में रंग गया। सुबह से ही घरों में इसकी तैयारियां शुरू हो गईं। लोगों ने लडडू गोपाल को नहलाकर नए वस्त्र पहनाए और मुरली, मोर मुकुट आदि से श्रृंगार किया। लडडू गोपाल के झूले को भी काफी आकर्षक ढंग से फूल, गोटे आदि से सजाया गया। भोग लगाने के लिए महिलाओं ने घरों में चोलाई के लडडू, पंजीरी आदि तैयार किए। पूरे दिन उपवास रखकर रात में विधि-विधान के साथ लोगों ने लडडू गोपाल की पूजा-अर्चना की। उन्हें पंजीरी, फल, मिष्ठान आदि का भोग लगाकर झूला झुलाया। इसके बाद उपवास खोला। इस दौरान कुछ लोग मंदिरों में गए। राधा-कृष्ण के मंदिरों में लडडू गोपाल को झूला झुलाने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। कुछ मंदिरों में लाइनें लगीं। लोगों ने अपनी बारी आने पर लडडू गोपाल को पालने में झूला झुलाया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के खूब जयकारे लगाए। हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की आदि के जयकारे और घंटों की ध्वनि से मंदिर परिसर देर रात तक गूंजते रहे, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों प्राचीन राधा-कृष्ण मंदिर, पुराना गंज स्थित हरिहर मंदिर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, नाग मंदिर कुमेदान, छतरी वाला कुआं स्थित मंदिर, जोकीराम की बगिया मंदिर, कृष्णा विहार स्थित कृष्णा मंदिर, माई का थान मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला स्थित मंदिर, जिला पंचायत रोड स्थित शिव मंदिर, शक्तिपुरम स्थित त्रिपुरेश्वरी शक्ति पीठ, फूलों वाली बगिया, चीनी मिल स्थित मनोकामना मंदिर, गुरुद्वारा मार्ग स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर, चूने वाले फाटक स्थित शिव मंदिर, पीपलटोला स्थित मंदिर, चादरवाला बाग स्थित मंदिर, शास्त्री नगर स्थित मंदिर, आदर्श कालोनी स्थित श्री हरि मंदिर, न्यू आवास-विकास स्थित नर्मदेश्वर मंदिर में भी जन्माष्टमी की धूम रही। दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

loksabha election banner

जगह-जगह सजी झांकिया और फोड़ी गई दही हांडी

रामपुर : जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शहर के कई मुहल्लों और मंदिरों में झांकियां सजाई गईं। वहीं दहीं हांडी फोड़ने के कार्यक्रम भी हुए। गो¨वदाओं ने जगह जगह मीनार बनाकर मटकी फोड़ी। साथ ही गो¨वदाओं ने गो¨वदा आला रे आला, जरा मटकी संभाल ब्रजवाला आदि गीतों पर रंग गुलाल के साथ भजनों पर नृत्य किया।

साईं विहार स्थित मां गर्जिया देवी माता के मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसकी शुरुआत मुख्य अतिथि दिलीप सक्सेना ने फीता काटकर की। इसके बाद दही हांडी फोड़ने का कार्यक्रम शुरु हुआ। दही हांडी फोड़ने के लिए शिवम कश्यप, डब्लू, सतेन्द्र, विकास कश्यप, लक्की, विशु, सचिन आदि ने मीनार बनाकर दहीं हांडी को फोड़ने का प्रयास किया तो गो¨वदा की टोली पर लोगों ने गुलाब के फूलों और पानी की बौछार की। कई बार गो¨वदा पानी की बौछार से फिसले, फिर दोबारा से मीनार बनाकर हांडी तोड़ने का प्रयास में जुटे। गो¨वदा आला रहे आला, संभाल अपनी मटकी बृजवाला पर लोग खूब थिरके। मंदिर में भगवान के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाई गईं। इनमें राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, सुदामा की झांकी मुख्य आकर्षण रहीं। रात में भगवान श्री कृष्ण का विधि-विधान से पूजन कर आरती की गई। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर महंत सुधीर शर्मा, धीरेन्द्र सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, दिलीप सक्सेना, रवि, संजीव, मुकेश सक्सेना, सतेन्द्र, ¨प्रस, मुकेश शंकर, पंकज बाबू, अनुज, अभिषेक, राजीव कश्यप आदि मौजूद रहे। ज्वालानगर स्थित शेषनाग मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर झांकी सजाई गईं। बाद में मटकी फोड़ कार्यक्रम हुआ। इस दौरान बीना कटारिया, बंटी कटारिया, माया पुन, गीता सक्सेना, सोम्या सक्सेना आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत रोड स्थित शिव मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर शाम के समय संकीर्तन हुआ। इसमें राधा-कृष्ण के भजन हुए। श्री कृष्ण, राधा आदि की वेशभूषा में बच्चों को सजाकर सुंदर-सुंदर झांकी निकाली गईं, जिसने सभी का मन मोह लिया। कृष्ण की माखन चोर लीला, रासलीला में श्री कृष्ण जी द्वारा गोपियों को परेशान करना आदि मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं शहर के अन्य मंदिरों में भी सुंदर-सुंदर झांकियां सजाकर मटकी फोड़ प्रतियोगिताएं हुईं, जिसका सभी ने खूब आनंद लिया।

उधर बिलासपुर के कोठा जागीर गांव में यादव समाज के लोगों द्वारा जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न झांकियां सजाई गईं, जिसमें श्री कृष्ण, राधा की झांकी ने सभी का मन मोह लिया।

सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष वैभव यादव ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए श्री कृष्ण जी के जीवन से शिक्षा लेने की अपील की। कहा कि श्री कृष्ण जी ने यादव समाज में जन्म लिया था, जिससे यादव समाज की पहचान है। यादव समाज से एकजुट होकर इस तरह के आयोजन करने पर जोर दिया । इस मौके पर संकेश यादव, वीर ¨सह यादव, अजय यादव, मोनी यादव, अशोक यादव, सुमित यादव, ब्रजेश, सत्यप्रकाश यादव, मुलायम ¨सह यादव, अर्जुन ¨सह यादव, वीरपाल ¨सह यादव, भानू प्रताप ¨सह यादव, ओमकार ¨सह यादव, रविन्द्र यादव, किशनपाल ¨सह, सुभाष यादव, रोविन्स यादव, राजीव यादव, हरज्ञान यादव, ¨रकू यादव, वेदप्रकाश यादव, इन्द्रेश यादव, विशेष यादव आदि मौजूद रहे।

राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजे बच्चे

रामपुर : संस्कार प्ले स्कूल में जन्माष्टमी के मौके पर हुए कार्यक्रम में बच्चों को श्रीकृष्ण-राधा की वेशभूषा में सजाया गया। इसके बाद बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण-राधा के गीतों पर नृत्य पेश किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने दही हांडी फोड़ने के कार्यक्रम में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। प्रधानाचार्या नीतू अरोरा ने बच्चों को श्रीकृष्ण के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर नीतू अरोरा, रनजीत कौर, पूनम सैनी, प्रीति अरोरा, सुगन्धी गुप्ता, मोहिनी वर्मा, नीलम सक्सेना, प्रियंका सक्सेना, पूजा आदि मौजूद रहीं।

क्लब के सदस्यों ने जन्माष्टमी पर की गोसेवा

रामपुर : लायनेस क्लब आफ ग्रेटर की सदस्यों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गोसेवा की। इसके लिए सभी सदस्य कोसी मंदिर स्थित गोशाला गए।

लयनेस अध्यक्ष वीरांगना मांगलिक ने कहा कि यह पर्व गोसेवा से जुड़ा है क्योंकि श्री कृष्ण जी गोभक्त थे। गोमाता हम सबकी पूज्यनीय हैं। उनकी सेवा हम सबको करनी चाहिए। गोमाता का अमृत समान दूध अत्यंत लाभकारी है तथा गोमूत्र के सेवन से अनेक असाध्य रोग भी ठीक हो जाते हैं। प्रतिदिन निहार मुंह एक चम्मच गोमूत्र के सेवन से डायलिसिस करा रहे रोगी की किडनी भी ठीक हो जाती है। सभी ने गोमाता के रोली-चावल से टीका कर आरती उतारी। गायों को फल एवं हरा चारा खिलाया। गोमाता की सेवा का संकल्प भी लिया। इस दौरान रमा अग्रवाल, सोना सक्सेना, निशी अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, मोहिनी पावा, गीता, अग्रवाल, सतनाम चावला, रेनू सक्सेना, निर्मल कौर, सरिता विश्नोई आदि मौजूद रहीं।

उधर लियो ग‌र्ल्स क्लब ऑफ ग्रेटर की सदस्यों ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कोसी मंदिर स्थित गोशाला पर जाकर गोसेवा की। गायों को चारा, चोकर आदि खिलाया। इस दौरान छोटे बालकों को कृष्ण व राधा के स्वरूप में सजाया गया। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष मेधा अग्रवाल समेत सभी सदस्यों ने गोसेवा का संकल्प लिया। इस दौरान श्वेता मांगलिक, मिनी अग्रवाल, अंशिका, मल्लिका गुप्ता, मीनू चावला, ¨प्रसी अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.