Move to Jagran APP

ग्रामीणों में जागी विकास की उम्मीद

रामपुर। जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी ने विकास खंड सैदनगर के बढ़पुरा शुमाली गांव को गोद लिया है मगर अभी त

By Edited By: Published: Wed, 27 May 2015 10:42 PM (IST)Updated: Wed, 27 May 2015 10:42 PM (IST)
ग्रामीणों में जागी विकास की उम्मीद

रामपुर। जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी ने विकास खंड सैदनगर के बढ़पुरा शुमाली गांव को गोद लिया है मगर अभी तक कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जब डीएम ने गांव को गोद लिया है तो विकास कार्य तो होंगे ही। दो हजार से ज्यादा की आबादी वाले गांव में नाममात्र के ही विकास कार्य हुए हैं। यहां के अधिकतर लोग खेती पर ही निर्भर हैं। गांव में प्राइमरी विद्यालय है मगर उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं है।

loksabha election banner

ग्रामीणों का कहना है कि गांव की पेयजल, सफाई व्यवस्था आदि कई समस्याएं हैं, जिनको अफसरों के समाने रखा जाएगा। सबसे ज्यादा दिक्कत सड़कों की है। एक बार जब सड़के ठीक हो गई तो समस्या नहीं रहेगी, क्योंकि जलभराव के चलते संक्रामक रोग फैल जाते हैं और परेशानी खड़ी हो जाती है। क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत भी ठीक नहीं है। हैंडपंप भी खराब है, जिनको रीबोर किया जाना है। डीएम जब गांव में आएंगे तो उनके सामने इन समस्याओं को रखा जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सांसद डॉ. नैपाल ¨सह ने गांव में मुख्य मार्ग के लिए सौ मीटर सीसी रोड डलवाने की घोषणा की है, जिससे मुख्य मार्ग के सुधरने की उम्मीद है।

गांव में नाली निमार्ण कराया गया है। गांव में और भी विकास कार्य होने की उम्मीद है। धीरे-धीरे विकास कार्य दिखाई देंगे।

होरीलाल।

डीएम द्वारा गांव को गोद लेना सौभाग्य की बात है। अब अफसर गांव के विकास को लेकर गंभीर होंगे और तेजी से काम होगा।

दिनेश जोशी।

गांव में बिजली की समस्या है। डीएम के गोद लेने से इस समस्या का समाधान होगा। गांव को ज्यादा बिजली मिल सकेगी।

बब्लू जोशी।

मंदिर के पास बिजली के खम्भे भी नहीं लगें हैं, जिसके कारण तार भी नहीं खींचे जा सके हैं। पचास साल पुराना मंदिर है।

कमलेश देवी।

गांव की सड़कों की दशा सुधरना आवश्यक है, क्योंकि गांव की सड़कों की हालत खराब है। सड़कें बनने से गांव का तेजी से विकास होगा।

मुरारीलाल।

गांव की भौगोलिक की स्थिति

मकान 400

आबादी 2200

महिलाएं 1000

पुरुष 1200

शिक्षक 12

कच्चे मकान 25

शौचालय 200

बागान आम और अमरूद

मुख्य फसल धान, गेहूं, गन्ना और मटर

गांव के विकास का खाका खींचने के अफसरों को आदेश दे दिए गए हैं। गांव के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है। सड़कें हो या फिर बिजली, सफाई व्यवस्था हो या फिर पेयजल के लिए हैंडपंप सभी कार्य कराएं जाएंगे। गांव में विकास कार्येां की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वह चाहते है कि दूसरे गांवों का भी विकास हो।

-सीपी त्रिपाठी, जिलाधिकारी, रामपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.