Move to Jagran APP

कस्बों में भी निकालीं शोभायात्राएं

रामपुर। रामनवमी के उपलक्ष्य में कस्बों में शोभायात्राएं निकाली गईं। यज्ञ और भंडारे आयोजित किए गए। बि

By Edited By: Published: Sat, 28 Mar 2015 10:58 PM (IST)Updated: Sat, 28 Mar 2015 10:58 PM (IST)
कस्बों में भी निकालीं शोभायात्राएं

रामपुर। रामनवमी के उपलक्ष्य में कस्बों में शोभायात्राएं निकाली गईं। यज्ञ और भंडारे आयोजित किए गए। बिलासपुर में मां दुर्गा भवानी पंचायती राज मंदिर से शनिवार सवेरे मां दुर्गा जी ज्योति की भव्य शोभायात्रा मेंआगे युवक धार्मिक ध्वज लेकर चल रहे थे। बैंडबाजे के कलाकार धार्मिक धुनें बजाते चल रहे थे। पालकी में दुर्गा माता की प्रतिमा के साथ ही मां दुर्गा जी की ज्योति विराजमान थी। पालकी को श्रद्धालु कंधों पर उठाकर चल रहे थे। शोभायात्रा सब्जी मण्डी, पुरानी तहसील मार्ग, सिनेमा रोड, मुहल्ला साहूकारा, रामलीला मैदान से काली माता मंदिर पर पहुंची। मुहल्ला पंजाबी कालोनी, कैनाल रोड, मुख्य चौराहा से होकर रामपुर रोड स्थित शिव मंदिर पर पहुंची। यहां प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद पोस्ट आफिस रोड, शिव बाग मण्डी, माटखेडा रोड, सोमवार की बाजार, मुख्य चौराहा से डाम कालोनी स्थित शिव शीतला माता मंदिर पहुंची। भक्त भजन कीर्तन करते चल रहे थे। बाद में भंडारे का आयोजन भी किया गया। रात में मां भगवती का विशाल जागरण हुआ। महंत रविराज स्वरूप भटनागर, राकेश मदान, त्रिलोक चन्द्र चावला, अरविंद कुमार गुप्ता, रामानंद पंडित, रोशन लाल, राजीव अग्रवाल, चन्द्र प्रभा, सरोज शर्मा, महेन्द्र सागर, मनोज भटनागर, सुनील कुमार, लीलाधर सैनी, विक्की, अजय कश्यप, बबीता, पंकज, विपिन रस्तोगी, पवन राठौर, अंकित ठाकुर, ऋषभ भारद्वाज, अतुल आदि शामिल रहे।

loksabha election banner

थाना भोट क्षेत्र के ग्राम थूनापुर स्थित श्रीबाला जी दरबार से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में एक दर्जन झांकियां शामिल थीं। शोभायात्रा यहां से प्रारम्भ होकर ग्राम मिलक याकूब खां, थूनापुर आदि ग्रामों से होकर ग्राम भोट स्थित शिव मंदिर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन गौसेवा आयोग के पूर्व सदस्य अनिल वशिष्ठ ने विधिवत फीता काटकर किया। पंडित विन्द्रेश शर्मा, महेश भगत, नंदराम, पप्पू, रमेश कश्यप, डा.बीके विश्वास, धर्मेन्द्र कश्यप, चेतराम, रामपाल, कुवंर सैन आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

मसवासी : श्री दुर्गा माता मंदिर में पहले हवन हुआ। इसके बाद भूबरा मुहल्ले की महिलाओं ने नगर समेत सात गांवों में कलश यात्रा निकाली। जगह-जगह पर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। भूबरा स्थित शिव मंदिर पर 36 घंटे की अखंड रामायण के बाद भक्तों ने श्रीराम बारात का जुलूस निकाला। बैंडबाजे की धार्मिक धुनों के साथ आगे-आगे मनमोहक झांकियों के साथ श्रीराम बारात और पीछे महिलाएं कलश यात्रा में शामिल थीं। कलश यात्रा में विमला देवी, सावित्री देवी, उषा देवी, अनीता देवी, संतोष देवी, चमन देवी, सुनीता देवी, राजरानी, नीलम, सुमन देवी, ममता देवी, ओमवती, कुसुम, कमलेश और उर्मिला के अलावा सोमपाल सिंह मौर्य, सुभाष चन्द्र वर्मा, राहुल कुमार, कपिल कुमार, ¨रकू मौर्य, राजपाल मौर्य आदि शामिल रहे।

मिलक : हाइवे स्थित ज्वाला देवी के मंदिर पर रामनवमी के उपलक्ष्य में मेला लगा और भंडारे का आयोजन किया। यहां प्राचीन मेला लगता आ रहा है। मंदिर के पुजारी पंडित सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 300 साल से मेला लगने की जानकारी मिली है। भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों ने माता को श्रंगार का सामान चढ़ाया। बच्चों ने झूलों का आनन्द लिया और महिलाओं ने जमकर खरीदारी की।

उधर श्रीराम मंदिर पर ¨हदू संगठनों की ओर से यज्ञ का आयोजन किया गया। बाद में मिठाई बांटी गई। हरिओम अग्रवाल, मुकेश पटेल, संजय गंगवार, अमृत गौड़, चंचल गंगवार, सुरेश पटेल, ¨रकू सक्सेना, योगेश शर्मा, रजनीश बाबू, देवराज, विक्रांत, विजय, मनोज शर्मा, ऋषिपाल मौर्य, ओमकार कश्यप, शिवओम शर्मा, वीरेश शर्मा, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।

स्वार : ज्वाला जी की ज्योत लेकर भक्तों का जत्था हरिद्वार रवाना हो गया, जिसको गंगा में विसर्जित किया जाएगा। पंडित शिवओम शर्मा, रवि कान्त शर्मा, गगन सचदेवा, सुभाष सपड़ा, जग अवतार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.