Move to Jagran APP

लीड:: समाजवादी पेंशन में वसूली में विरोध पर हंगामा

रामपुर। टांडा तहसील दिवस में महिलाओं ने समाजवादी पेंशन के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किय

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 11:10 PM (IST)
लीड:: समाजवादी पेंशन में वसूली में विरोध पर हंगामा

रामपुर। टांडा तहसील दिवस में महिलाओं ने समाजवादी पेंशन के नाम पर वसूली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सभासदों ने निर्माण कार्यो में घटिया सामग्री लगाने व ठेकेदार पर बदसलूकी का आरोप लगाया। तहसील दिवस में गांव सेंटा खेड़ा की महिलाओं का आरोप था कि प्रधान उसके भाई व ग्राम विकास अधिकारी से साठगांठ कर ली है और समाजवादी पेंशन के नाम पर उनसे वसूली की जा रही है। गांव के बाहर बैंक के सामने दलालों की बैठा रखा है जो रुपये लेकर फार्म भरने व पेंशन कराने का ठेका लेते हैं। महिलाओं ने प्रधान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में हसीन जहां, हसीना, शमीम जहां, जुबैदा, शाहिदा, आसमां, शकीला, भूरी, नाजमा, बब्बो, तस्वीरन, शफीकन, अकीला, अफरोज, जमीला, शरीफ जहां आदि शामिल रहीं। सन राइज इंटर कालेज की प्रबंधक सरताज जहां रहमानी ने शिकायती पत्र सौंपकर क्षतिग्रस्त रास्ते क निर्माण की मांग की। कहा कि रास्ते में गड्ढों में पानी भरने से परीक्षा देने वाली छात्राएं गिर जाती हैं। वहीं सभासद हाजी लियाकत अली, फूलजहां, मोहम्मद शफी का आरोप था कि डेढ़ मीटर से अधिक चौड़ी सड़कों के निर्माण में इंटर लॉकिंग कर शासनादेश की अवहेलना की जा रही है। वार्ड सात में शाही मस्जिद रोड, हिन्दुस्तान राइस रोड पर आरसीसी कामयाब होगी। लोकल ईट से इंटर लाकिंग सड़क निर्माण किया जा रहा है। मानक के अनुसार निर्माण कराने की मांग की। नामित सभासद हाजी शफी ने बोर्ड की बैठक में शासनादेश का हवाला देकर चुप रहने, सड़कों के घटिया निर्माण में शिकायत पर ठेकेदारों द्वारा बदसलूकी करने की शिकायत कर जांच की मांग की। सभासद मोहम्मद अफसर ने जर्जर तारों से आए दिन फाल्ट से तार बदलने की मांग की। बंजारा विकास मंच के जिला सदर मोहम्मद जमील ने तहसील में पहचान पत्र बनवाने की मांग की। सीडीओ अमित किशोर की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में पचास शिकायतें आई जिसमें बीस का मौके पर निस्तारण किया गया। एसडीएम अरविन्द मिश्रा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

loksabha election banner

फोटो सं. -16

वकीलों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्वार : सीनियर बार वेलफेयर एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार दुबे को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया है कि अधिवक्ता की मौत के बाद परिजनों को पांच लाख का मुआवजा दिलाया जाए। युवा अधिवक्ताओं को दो हजार प्रोत्साहन भत्ता व अन्य सुविधाएं दी जाएं। ज्ञापन देने वालों में गुरनाम सिंह संधू, महबूब अली, मोहम्मद आसिफ, राशिद अली गौस, ताहिर हसन खां, रेहान सईद खां, मेहरबान अली, भगवन्त सरन, फरीद अहमद, खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।

उधर तहसील दिवस में 38 शिकायतें आई जिसमें इंदिरा आवास दिलवाने, बारिश से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा, खाद गारंटी योजना का सर्वे सही से कराने आदि मांगें शामिल रहीं। इस मौके पर तहसीलदार आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.