Move to Jagran APP

लीड::फोटो नम्बर - 14 , 21 केंद्र के सारे वायदे निकले झूठे : आजम

कैबिनेट मंत्री ने मिलक में बांटे कंबल संवाद सहयोगी, मिलक: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा ह

By Edited By: Published: Fri, 30 Jan 2015 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jan 2015 11:19 PM (IST)
लीड::फोटो नम्बर - 14 , 21 केंद्र के सारे वायदे निकले झूठे : आजम

कैबिनेट मंत्री ने मिलक में बांटे कंबल

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, मिलक: कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने कहा है कि केंद्र सरकार के वायदे झूठे निकले। नौ माह के कार्यकाल में न काला धन वापस आया और न चौबीस घंटे बिजली मिली। प्रधानमंत्री कीमती कपड़े पहन रहे हैं। ऐसे में गरीबों का क्या होगा। कैबिनेट मंत्री ने शुक्रवार को मिलक के आर्य विद्यालय इंटर कालेज के मैदान में कंबल वितरण समारोह में बोल रहे थे। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में झाडू फेर दी है, जिससे जनता बुरी तरह कराह रही है। देश के बादशाह ने गरीबों से छल-कपट कर वायदा किया था। छब्बीस जनवरी को उस देश के नुमाइंदे को बुला लिया जो दुनिया के ताकतवर देश होने के नाते जिस देश को चाहे तबाह कर देता है। उसके खुद के अपने देश के आर्थिक हालात खराब हैं। वह खुद हिन्दुस्तान से मांग रहा है। कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया, बीज, खाद, बच्चों को लैपटॉप, बीस-बीस हजार रुपये देकर आम आदमी को राहत दी। देश की आधी आबादी के पैर में चप्पल नहीं है, महिलाओं के पास दो जोड़ी साड़ियां नहीं हैं, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के लिए कपड़ों की मशीन लगाई गई है। देश का प्रधानमंत्री ही महंगा कपड़ा पहनेगा तो आम आदमी के पास लंगोट कहां से आएगा। महिलाओं के अधिकार की बात करने वालों पहले अपनी पत्‍‌नी को तो इंसाफ दे दो। वह पूछती फिरती है कि मेरा घर कहां है, जो अपनी पत्‍‌नी को घर में नहीं रख सके। वह कैसे सरकार चलाएगा। लोकसभा चुनाव में अपनी हार को गलत मानसिकता की वजह बताया। कहा कि कुछ लोग खुद भी घाटे में रहते हैं और दूसरे को भी घाटा करते हैं। वह 33 हजार से आगे चल रहे थे फिर एक दम क्षेत्र के लोगों की कृपा हुई बना बनाया घर गिर गया। एक केंद्र मंत्री को भी निशाने पर लिया। समारोह में सपा विधायक विजय सिंह, पूर्व विधायक बीना भारद्वाज, रामपुर के पालिकाध्यक्ष अजहर खां, मशकूर अहमद मुन्ना, ब्लाक प्रमुख अर्चना गंगवार, सभासद इकरार हुसैन, अनिल सागर, वीरेंद्र गोयल, गुड्डी बेगम, फैसल खां, जमील कादरी, मोहम्मद असलम, जाकिर एडवोकेट, शाकिर कुरैशी, नाजिद खां, जिशान रजा खां आदि उपस्थित रहे।

::::::::इनसेट ::::::::::::::::::::::::::::::::

नवाब खानदान ने बेच दी दरगाह की जमीन

स्वार में कृषि मेला व ग्राम प्रधान सम्मेलन

संवाद सहयोगी, स्वार : कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने नवाब खानदान पर जमकर निशाना साधा। बोले इससे बड़ा गुनाह और क्या हो सकता है, कि रामपुर में दरगाह की भूमि को समतल करके बेच दिया। मंत्री स्वार के संत फ्रांसिस स्कूल में आयोजित कृषि मेला व ग्राम प्रधान सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने नौ फरवरी को रजानगर में डिग्री कालेज के शिलान्यास की घोषणा की। इस दौरान अलग-अलग विभागों के किसान गोष्ठी एवं प्रदर्शन में बीस स्टाल लगाए गए। कैबिनेट मंत्री ने इनका जायजा लिया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सीपी त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक साधना गोस्वामी, सीडीओ अमित किशोर, पालिकाध्यक्ष शफीक अहमद अंसारी, ब्लाक प्रमुख पति शांति प्रसाद सागर, प्रधान संघ के ब्लाकाध्यक्ष हरपाल सिंह, मुकेश कुमार मौर्य, प्रेमपाल सिंह सैनी, रियासत अली प्रधान, जफरुद्दीन खां आदि उपस्थित रहे। इधर नरपतनगर के प्रधान खालिद अली ने ज्ञापन देकर गांव में डिग्री कालेज खोलने की मांग की। प्रधान संघ के ब्लाकाध्यक्ष हरपाल सिंह ने बिजलीघर तथा मिनी स्टेडियम बनाने का ज्ञापन सौंपा। पट्टी कलां के प्रधान रियासत अली ने बिजारखाता से सुल्तानपुर पटटी अथवा मुरादाबाद-बाजपुर मार्ग का शीघ्र ही निर्माण कराने की मांग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.