Move to Jagran APP

हंगामे के बीच कई प्रस्ताव पास

By Edited By: Published: Wed, 03 Sep 2014 01:20 AM (IST)Updated: Wed, 03 Sep 2014 01:20 AM (IST)
हंगामे के बीच कई प्रस्ताव पास

रामपुर। टांडा नगरपालिका बोर्ड की बैठक में हंगामे के बीच कई प्रस्ताव पास हो गए। तीन ओवरहेड टैंक को जमीन उपलब्ध कराने, बजट में ढाई करोड़ रुपये बचत, ठेका सफाई कर्मियों का मानदेय 250 रुपये प्रतिदिन करने आदि प्रस्ताव पास हुए।

loksabha election banner

चेयरमैन शहाबुद्दीन गौरी ने पहला प्रस्ताव गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि पढ़कर सुनाया। इस पर आपत्ति जताते हुए सभासद अशरफ अली व मतलूब हुसैन ने कहा कि बैठक सात माह बाद बुलाई है इसलिए पिछली बैठक का ब्यौरा उपलब्ध कराया जाए तथा अगली बैठक में निर्णय होगा। सभासद हाजी शफी ने पिछले बजट की जानकारी की, जिस पर वरिष्ठ लिपिक मोहम्मद नबी खां ने 3.70 करोड़ के बजट की जानकारी उपलब्ध कराई। सभासद योगेंद्र सैनी ने सभासद जलीस के देर से आकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने पर आपत्ति जताते हुए जमकर हंगामा किया। ईओ ने मामला शांत किया। सभासद मतलूब हुसैन ने पिछली बैठक में 12 सभासदों पर गत बैठक निरस्त माने जाने की बात कही जिसे ईओ ने नकार दिया। आय-व्यय में अपै्रल से 31 अगस्त तक आठ करोड़ 89 लाख आय, छह करोड़ 31 लाख 13 हजार रुपये व्यय होने की जानकारी दी। ईओ वीके सोलंकी ने बताया कि दो करोड़ 58 लाख रुपये की बचत हुई है। पेयजल योजना के लिए नगर में तीन ओवरहेड टैंक के निर्माण को तीन स्थानों पर जमीन उपलब्ध कराने पर सहमति हुई। ठेका सफाईकर्मियों का मानदेय जून से शासनादेश के अनुसार 120 से बढ़ाकर 250 रुपये करने पर सहमति बनी। वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15 में प्राप्त 13 वें वित्त आयोग के अधीन प्राप्त धनराशि से मानकों के अनुसार कार्य करने पर सहमति बनी। गत बैठक व वर्तमान बैठक के मध्य हुए निर्माण कार्य, क्रय-विक्रय सामग्री व पुराने रुके भुगतान के अनुमोदन पर ब्यौरा उपलब्ध कराकर अगली बैठक में रखने पर टल गया। डीजल जनरेटर, फागिंग मशीन खरीदने, स्टेट बैंक भवन खाली कराने आदि पर सहमति बनी। सभासद मोहम्मद तब्बाव ने आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया। बैठक में मतलूब हुसैन, हाजी जाहिद अली, मोहम्मद अफसर, अशरफ अली, मोहम्मद तसलीम, हाजी रफीक, हाजी मुशर्रफ, हाजी लियाकत अली, हाजी फरजन्द, योगेंद्र सैनी, मोहम्मद यूसुफ, हकीम अंसारी, राजाराम, शाहरीन साबरी, फूलजहां, महनाज आदि मौजूद रहीं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.