Move to Jagran APP

फ्लोराइड युक्त पानी की मजबूर, सड़कों की बदहाली

रायबरेली : 3 लाख 12 हजार 408 मतदाता वाला बछरावां विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से घिरा हुआ है। समस्याओं

By Edited By: Published: Mon, 16 Jan 2017 11:48 PM (IST)Updated: Mon, 16 Jan 2017 11:48 PM (IST)
फ्लोराइड युक्त पानी की मजबूर, सड़कों की बदहाली
फ्लोराइड युक्त पानी की मजबूर, सड़कों की बदहाली

रायबरेली : 3 लाख 12 हजार 408 मतदाता वाला बछरावां विधानसभा क्षेत्र समस्याओं से घिरा हुआ है। समस्याओं का मकड़जाल हट नहीं सका है, जबकि दावे खूब किए गए। हर गांव में बेहतर सड़क, नहर में पानी व बिजली की चाक-चौबंद व्यवस्था का ¨ढढोरा चुनाव के दौरान पीटा गया लेकिन चुनाव खत्म होते ही बात खत्म हो गई। बछरावां विधानसभा क्षेत्र से महराजगंज तहसील भी जुड़ी हुई है। यहां के हालात बता रहे हैं कि विकास की किरण को जमीन पर आने में वक्त लगेगा।

prime article banner

लखनऊ-इलाहाबाद हाईवे से लगे बछरावां विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का टोटा है। हाईवे पर तो रौनक दिखती है लेकिन गांव व कस्बे में लोगों की जुबान पर विकास न होने पीड़ा है। हर साल नहरों में पानी न आने से धान की सबसे बड़ी बेल्ट का उत्पादन प्रभावित होता है। क्षेत्र के कई हिस्सों में लोग फ्लोराइड युक्त पानी पीकर विकलांगता का शिकार हो रहे हैं। सड़कों का यह हाल है कि ग्रामीण क्षेत्रों की सभी सड़कों का दम निकल चुका है। एक भी सड़क सफर करने लायक नहीं है। महराजगंज में जैसे ही अमावां से प्रवेश किया जाता है तो उबड़-खाबड़ सड़क से लोग दो-चार होते है। यह हाल किसी एक सड़क का नहीं है। कमोवेश हर सड़क इसी गति को प्राप्त हो चुकी है।

यह रहा वादा

- शिक्षा के स्तर को आगे बढ़ना

- बिजली की माकूल व्यवस्था करना

- गांवों में शौचालय का निर्माण कराना

- सड़कों की दशा सुधारना, फ्लोराइड युक्त पानी से मुक्ति

- नहरों में पानी लाने के पूरे प्रयास करना

हकीकत

- महराजगंज में 32 केवीए का उपकेंद्र स्थापित होने के बाद भी बिजली का रोना

- गांवों में नहीं सके शौचालय, जो बने हैं वह बदहाल

- सड़कों का निकल चुका है दम

- 200 से अधिक हैंडपंप सूखे, फ्लोराइड युक्त पानी की समस्या कायम

- नहरों में नहीं आ सका पानी, किसान परेशान

यह उपलब्धि

- शिवगढ में पॉलीटेक्निक कालेज, शिवगढ में आइट आई कॉलेज

-1 करोड़ से पेयजल व्यवस्था, 50 लाख की सोलर लाइट

- 220 विद्युत उपकेंद्र बेड़ारू, 4 करोड़ से सड़क व पुल का निर्माण

- लखनऊ मार्ग से लालगंज मार्ग 33 करोड़ नौ लाख रूपए की लगत का बाईपास

- सई नदी के पास से कंजेश्वर से लोहरा मऊ मार्ग का निर्माण

विधायक जी का रिपोर्ट कार्ड

बछरावां से सपा विधायक राम लाल अकेला चुनाव जीतकर निधानसभा पहुंचे। इस दौरान मूलभूत सुविधाओं को सुधारने के लिए दावे किए गए। लेकिन पांच साल में समस्याओं का संजाल खत्म नहीं हो सका। जो जैसा था वह वैसा ही रहा। करीब पांच साल में 6 करोड़ की विधायक निधि लगायी गई। इस तरह से खराब सड़क, शौचालय व पेयजन की समस्या की समस्या है उससे साफ है कि विधानसभा में विकास का कुहासा रहा है।

क्या कहते विधायक

विधानसभा क्षेत्र में पांच साल के दौरान छह करोड़ की विधायक निधि से कार्य हुए है। यही मेरी जीत का आधार है। चुनाव के बाद पांच साल जनता के बीच रहा। उनके हर सुख दुख में साथ दिया है। सड़क, बिजली तथा पानी की माकूल व्यवस्था कराने के लिए हर संभव काम किया गया है। बछरावां में विकास का अक्स दिख रहा है।

राम लाल अकेला

विधायक (सपा), बछरावां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.