Move to Jagran APP

किसी ने खाई जलेबी तो बच्चों ने झूलों का लिया आनंद

डलमऊ : ऐतिहासिक कार्तिक मेला में लोगों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो वहीं

By Edited By: Published: Wed, 25 Nov 2015 11:18 PM (IST)Updated: Wed, 25 Nov 2015 11:18 PM (IST)
किसी ने खाई जलेबी तो बच्चों ने झूलों का लिया आनंद

डलमऊ : ऐतिहासिक कार्तिक मेला में लोगों का उत्साह देखते ही बना। बच्चों ने झूलों का आनंद लिया तो वहीं घाट पर दुकानों से जलेबी खरीदकर उसका भी आनंद लिया गया। रात के वक्त तो चमचमाती रोशनी में मेला स्थल दुल्हन की तरह सजा नजर आया। लग रहा था कि गंगा की रेती पानी से तो महरूम है लेकिन लोगों से आबाद हो गई है।

loksabha election banner

कुछ ऐसा ही नजारा लालगंज, ऊंचाहार तथा सरेनी में भी नजर आया। लोगों ने स्नान करने के बाद जरूरत की सामान खरीदी। बच्चों ने जिद की तो मम्मी पापा उनकी जिद को पूरा करते नजर आए। स्नानार्थियों ने गंगा में दीप जलाए तथा प्रसाद चढ़या। घरों में भी महिलाओं ने पूजा अर्चना की। पूरी रात मेला स्थल पर रौनक बनी रही।

डलमऊ बड़ा मठ में बही संगीत की रसधार

डलमऊ स्थित राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय (बड़ मठ) में दूर- दूर से आए वक्ताओं ने मर्यादा पुरूषोत्तम राम व योगी राजकृष्ण के जीवन चरित्र का संगीत मय चित्रण किया 7 वहीं मठ की ओर से एक दिवसीय रोग निवारक योग शिविर का आयोजन किया गया 7 योग शिविर में हरिद्वार से आए योग प्रशिक्षक शिव शंकर जी ने लोगों को अनेक योग क्रियाओं से लोगों को रुबरू कराया 7 मठ की ओर से आयोजित भण्डारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद छका 7 खोया पाया केंद रहा सक्रिय

मेले में अपनों से बिछड़े लोगों को मिलानें में खोया पाया केंद्र सक्रिय रहा 7 मेले के दौरान केंद्र ने कुल 49 बच्चों को उनके परिजनों से मिलाया 7 डलमऊ उपजिलाधिकारी रामअक्षयवर ¨सह ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा पर डलमऊ के विभिन्न गंगा घाटों पर लगभग 5 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया व मेंले की सफलता के लिए मेले मे आए सभी अधिकारियों ,पुलिस जवानो,आइटीबीपी के जवानों का आभार व्यक्त किया 7

¨जदगी पर भारी आस्था

लालगंज: कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने का ऐसा जुनून कि जो वाहन मिला श्रद्धालु जान जोखिम मे डालकर उसी से चल दिये।डग्गामार वाहन तो सवारियों को लटका कर सड़कों पर फर्राटा भरते रहे वहीं ट्रैक्टर चालक ट्रालियों मे डाला पर सवारियों को लटका कर जान जोखिम मे डालकर सड़को पर दौड़ते रहे।

हटिया पर लिया गया जलेबी का स्वाद

सरेनी : कार्तिक पूर्णिमा के अवषर पर डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालु मल्केगांव की मसहूर हटिया में रूके। आज पंचायती चुनाव के चलते श्रद्धालुओ को प्रत्याषियों को मुफ्त में जलेबी व पेंड़े खाने को मिले हलाकि प्रत्याषी की ओर से अंधाधुन्ध खरीददारी से मेले में जलेबियों के भाव 60 रू0 प्रतिकिलो से भी ऊपर पहुॅंच गये। इस बार प्रत्याषियों की ओर से जीपें ट्रैक्टरो व लोड़रो की भी व्यवस्था की गयी थी। जिससे किसी भी श्रद्धालुओ को स्नान के लिये किराया भी नही खर्च करना पड़ा। मतदाताओ ने भी छक कर जलेबी खायी व बची कुची बच्चो के लिये घर भी बांध कर ले आए। भाजपा नेताओं ने लगवाए टेंट

कार्तिक पूर्णिमा महिलाओं के कपड़े बहलने के लेकर भाजपा नेताओं ने टेंट लगवाए। प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाजपा नेता बृजेश ¨सह ने बताया कि घाटों पर कुछ मूलभूत सुविधाएं नही होने से कठिनाइयां थी जिस पर कार्य किया गया। वाहनों के आने जाने के लिये रास्तों पर कार्य किया गया। सफाई पर घाटों पर विशेष ध्यान दिया गया। इस कार्य में भाजपा के अनेक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। इस मौके पर दीपू ¨सह , सोनू ¨सह , राजू , राजकुमार , देवप्रताप मौर्या , आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.