Move to Jagran APP

'द्रोण' की कमी से जूझ रहे 'अर्जुन'

रायबरेली, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालय के 'अर्जुनों' विगत कई वर्षो से 'द्रोण' का इंतजार सता रह

By Edited By: Published: Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST)Updated: Fri, 28 Nov 2014 01:01 AM (IST)
'द्रोण' की कमी से जूझ रहे 'अर्जुन'

रायबरेली, जागरण संवाददाता : परिषदीय विद्यालय के 'अर्जुनों' विगत कई वर्षो से 'द्रोण' का इंतजार सता रहा है। विद्यालयों में शिक्षकों की कमी होने के कारण शैक्षिक स्तर में सुधार नहीं हो पा रहा है। वहीं बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न लगाने के लिए बेसिक शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी जाएगी। इसके बाद बेसिक शिक्षा रामभरोसे हो जाएगी।

loksabha election banner

जिले में बने 2523 परिषदीय विद्यालयों में 2.3 लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत है। इन छात्रों को बेहतर शिक्षा दिए जाने के लिए निदेशालय से आए दिन बेहतरीन प्रयास किए जा रहे है। लेकिन विभागीय अफसरों और शिक्षकों की नेतागिरी के आगे सारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती है। शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करने के लिए बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अफसरों को विद्यालयों का निरीक्षण करने की बात कही। लेकिन तीन-चार एबीएसए निरीक्षण करते है। बाकी ने साहब के आदेश को मखौल बना दिया। ऐसी स्थितियों में आखिर कैसे नौनिहालों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी। बोर्ड परीक्षाओं में बेसिक स्कूलों के शिक्षकों को लगा दिया जाए। इसके बाद से बेसिक शिक्षा व्यवस्था एक बार फिर से पटरी से उतर जाएगी।

इनसेट

सालों से शिक्षकों की कमी

बेसिक शिक्षा विभाग में करीब एक हजार शिक्षकों की कमी सालों से चल रही है। इसके कारण छात्रों को विषय के शिक्षक नहीं मिल पा रहे है। छात्रों का कोर्स किसी तरह से अन्य विषयों के शिक्षकों द्वारा पूरा कराया जा रहा है।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

विद्यालयों व शिक्षकों की संख्या

ब्लाक शिक्षक स्कूल

अमावां 362 179

बछरावां 333 144

डलमऊ 333 191

गौरा 196 108

हरचंदपुर 282 140

जगतपुर 171 93

खीरों 273 165

लालगंज 306 156

महाराजगंज 233 148

राही 533 194

रोहनियां 104 63

सरेनी 352 186

सतांव 361 140

शिवगढ़ 217 131

ऊंचाहार 255 131

डीह 145 92

सलोन 220 134

छतोह 126 81

नगर क्षेत्र 107 47

कुल 4909 2523

::::::::::::::::::::::::::::::::::::

इनकी सुनें

'शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शासन के निर्देश पर काउंसलिंग कराई गई है। काउंसलिंग के आधार पर कुछ पद भरे गए है।-संदीप चौधरी, बीएसए, रायबरेली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.