Move to Jagran APP

इंतजार करते रह गए उपनियंत्रक, नहीं पहुंचे शिक्षक

प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर

By Edited By: Published: Mon, 30 Mar 2015 10:44 PM (IST)Updated: Mon, 30 Mar 2015 10:44 PM (IST)
इंतजार करते रह गए उपनियंत्रक, नहीं पहुंचे शिक्षक

प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन विरोध प्रदर्शन के चलते सोमवार को शुरू नहीं हो सका। मूल्यांकन कोठार में उपनियंत्रक परीक्षकों का इंतजार करते रहे लेकिन वे उत्तरपुस्तिकाएं लेने नहीं पहुंचे।

loksabha election banner

जिले के चार मूल्यांकन केंद्रों पर सोमवार से मूल्यांकन कराने की व्यवस्था कराई गई थी। इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जीआइसी एवं केपी कालेज में तथा हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन अबुलकलाम आजाद इंटर कालेज एवं पीबी इंटर कालेज में होना था। इसमें हाईस्कूल की लगभग चार लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 112 उपप्रधान परीक्षक तथा 1112 सहायक परीक्षक लगाए गए थे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की साढ़े छह लाख उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 154 उप प्रधान परीक्षक तथा 1468 सहायक परीक्षक की तैनाती हुई थी। यह सारी व्यवस्थाएं शिक्षकों के विरोध प्रदर्शन के चलते धरी रह गई।

शिक्षकों ने जीआइसी, केपी कालेज, अबुलकलाम इंटर कालेज व पीबी इंटर कालेज में माध्यमिक शिक्षकसंघ के जिला अध्यक्ष दीनानाथ पांडेय के नेतृत्व में मूल्यांकन का बहिष्कार किया। जीआइसी में संघ के जिला अध्यक्ष दीनानाथ पांडेय ने कहा कि प्रदेश में 40 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं इसके बावजूद तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण नहीं हो रहा है। वर्ष 2005 के बाद नियुक्त शिक्षक पेंशन से वंचित कर दिए गए। तीन दिनों तक मूल्यांकन का बहिष्कार कर सरकार को चेतावनी दी जा रही है। मांगें न मानी गई तो संघर्ष बढ़ेगा। इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी, रामचंद्र सिंह, रामराज मिश्र, विनोद सिंह, अनिल सिंह, प्रभात कुमार, ओमप्रकाश त्रिपाठी, आलोक शुक्ल, राजकिशोर शुक्ल आदि ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने भी मूल्यांकन का बहिष्कार किया। सभी मूल्यांकन केंद्रों पर वित्तविहीन शिक्षकों ने मानदेय की मांग को लेकर नारेबाजी की। महासभा के जिला अध्यक्ष लाल कृष्ण प्रताप सिंह ने कहा कि सरकार अपना वादा भूल चुकी है। उसके खिलाफ आंदोलन करना शिक्षकों की मजबूरी है। प्रबंधक महासभा के जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद पांडेय ने कहा कि शिक्षकों को मानदेय न दिए जाने तक संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान शिवाकांत द्विवेदी, दिवाकर मिश्र, अभिमन्यु सिंह, भानुप्रकाश त्रिपाठी, अद्वैत दशरथ तिवारी, संजय, राम अवध, उदय सिंह, सूर्यभान सिंह, मनीष मारुत, धीरज आदि रहे। इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षक संघ पांडेय गुट के जिला अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ल के नेतृत्व में चारों मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य बहिष्कार किया गया। प्रांतीय उपाध्यक्ष डा.धर्मराज सिंह ने कहा कि सभी शिक्षकों इसमें सहयोग मिलेगा तभी सफलता हासिल होगी। इस दौरान राघवेंद्र प्रताप सिंह, देवआसरे त्रिपाठी, धर्मेद्र सिंह, सुरेश मिश्र आदि रहे।

-----------

शिक्षकों के आंदोलन के चलते सोमवार को मूल्यांकन नहीं हो सका। ऐसा पूरे प्रदेश में हुआ है। शासन का जो भी निर्देश होगा उसके अनुसार मूल्यांकन का कार्य कराया जाएगा।

-आरके वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.