Move to Jagran APP

हत्यारोपी घर छोड़कर फरार, तीन टीमें तलाश में

प्रतापगढ़ : सहायक अध्यापक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जमीन के विवाद के साथ अन्य विवादों क

By Edited By: Published: Thu, 05 Mar 2015 05:45 PM (IST)Updated: Thu, 05 Mar 2015 05:45 PM (IST)
हत्यारोपी घर छोड़कर फरार, तीन टीमें तलाश में

प्रतापगढ़ : सहायक अध्यापक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में जमीन के विवाद के साथ अन्य विवादों को भी ध्यान में रखकर पुलिस छानबीन कर रही है। हत्यारोपी के घर पुलिस ने दबिश दी तो वह फरार रहा। उसे पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमों के साथ एसओजी को भी लगाया गया है।

loksabha election banner

कोतवाली क्षेत्र के औराइन गांव निवासी देवेंद्र पाण्डेय 40 पुत्र शंभूनाथ पाण्डेय क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर में सहायक अध्यापक थे। बुधवार की सुबह वे घर से बाइक पर सवार होकर कलहूगंज बाजार से आगे बढ़े। मरहा माइनर की पटरी से होते हुए विद्यालय के निकट पहुंचे ही थे कि पल्सर सवार युवकों ने उन्हें रोककर तीन गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। गोली की आवाज सुनकर वहां निकट घास छील रही महिलाओं ने गुहार लगाई। जब तक लोग पहुंचते, हमलावर बाइक लेकर भाग निकले। घटना को लेकर काफी देर तक मौके पर ही हंगामा होता रहा। बाद में जिलाधिकारी अमृत प्रकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक बलिकरन सिंह यादव व बीएसए एसटी हुसैन आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित शिक्षकों को शांत कराकर शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पत्नी मंजू देवी ने गांव के ही अजय पुत्र भरत कुमार के साथ उसके अज्ञात साथी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। तहरीर में उन्होंने जमीन विवाद का जिक्र किया है और उसी विवाद में हत्या किए जाने की बात कही है।

पुलिस इस पूरे मामले में गांव में चल रहे जमीन के विवाद के साथ अन्य घटनाओं पर भी नजर रखकर जांच शुरू की है। शिक्षक देवेंद्र की कई दिनों से रेकी की जा रही थी और हत्यारों ने पूरे रास्ते का निरीक्षण करने के बाद ही घटना को अंजाम दिया था। पुलिस का यह भी मानना है कि हत्यारे पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ थे। पुलिस प्राथमिक विद्यालय सिरनाथपुर में शिक्षामित्र के चयन में विवाद के साथ ही अन्य मामलों पर भी तथ्य जुटा रही है। कोतवाल अजीत पाण्डेय के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजय पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस की दो टीमों के साथ एसओजी को भी हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए लगाया गया है।

रात में पुलिस ने हत्यारोपी के घर दबिश दी, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला। पुलिस जांच में शिक्षक देवेंद्र पाण्डेय से हुए विवाद व मोबाइल काल डिटेल का ब्यौरा भी खंगालना शुरू किया है।

----------

परिजनों की सुरक्षा को लगाई फोर्स

प्रतापगढ़ : शिक्षक देवेंद्र की हत्या के बाद उनके घर पर सुरक्षा के तहत पुलिस तैनात की गई है। शिक्षकों द्वारा मृतक के परिजनों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात किए जाने की मांग की गई थी। शिक्षकों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए गांव में शाम को ही पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी।

---------

शव के गांव पहुंचने पर माहौल गमगीन

-शिक्षकों ने भी दी श्रद्धांजलि

प्रतापगढ़ : शिक्षक देवेंद्र पाण्डेय का शव पीएम के बाद बुधवार की देर शाम घर पहुंचा तो यहां लोगों का जमावड़ा लग गया। गमगीन माहौल के बीच लोग घटना की निंदा करते हुए परिजनों को ढांढस बंधा रहे थे। वृद्ध पिता शंभूनाथ पाण्डेय व मा चंद्रावती देवी, पत्नी संजू, पुत्री रानी व पुत्र राज का रो-रोकर हाल बेहाल था। गांव की महिलाएं भी उनको संभालने में अपने को असहज पा रही थीं।

गुरुवार की सुबह मृतक शिक्षक का शव इलाहाबाद ले जाने के लिए गांव से रवाना हुआ तो उसे पट्टी नगर के बाईपास पर उपस्थित शिक्षकों ने रोककर श्रद्धांजलि दी। यहां शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश मिश्र व पन्नालाल यादव, अजय जायसवाल, पप्पू गुप्ता, मानिक चन्द्र शुक्ल, अवधेश रजक, जटाशंकर पाण्डेय, महेंद्र दुबे, राकेश खरे आदि शिक्षक मौजूद रहे। शिक्षकों ने बीआरसी केंद्र में बैठक कर दो मिनट का मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

-------

शिक्षकों ने दी सहायता राशि

प्रतापगढ़ : शिक्षकों ने शिक्षक के परिवार को आर्थिक मदद का इंतजाम किया। बीएसए एसटी हुसैन के साथ एबीएसए राकेश पाण्डेय सहित शिक्षक संघ के नेताओं व सदस्यों ने मिलकर परिजनों को 31 हजार रुपये की सहायता राशि दी। ब्लाक अध्यक्ष सर्वेश मिश्र ने बताया कि यह त्वरित मदद है शेष परिवार के लिए और आर्थिक मदद को शिक्षक सहयोग करेंगे।

------------

हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। गंवई रंजिश को भी ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

-अजीत कुमार पाण्डेय

कोतवाल, पट्टी

--------

जमीन के विवाद के साथ अन्य विवादों व चर्चाओं पर भी पुलिस टोह ले रही है। जल्द ही पूरे मामले का राजफाश होगा और हत्यारोपी सहित अन्य लोग सलाखों के पीछे होंगे।

-सुकराम पाल तोमर, सीओ पट्टी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.