Move to Jagran APP

नकल करते पकड़े गए दो परीक्षार्थी, निष्कासित

प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौर

By Edited By: Published: Wed, 04 Mar 2015 07:06 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2015 07:06 PM (IST)
नकल करते पकड़े गए दो परीक्षार्थी, निष्कासित

प्रतापगढ़ : माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव प्रमोद कुमार ने बुधवार को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान अलग अलग परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के दो परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा। दोनो को निष्कासित कर दिया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ दल नंबर चार के सदस्य मौजूद रहे।

loksabha election banner

बुधवार को पहली पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा थी। परीक्षा केंद्रो का जायजा लेने माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव प्रमोद कुमार बेल्हा दौरे पर निकले। उन्होंने राजकीय विद्यालय चंदी गोविंदपुर इनारू प्रसाद के साथ आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का निरीक्षण चल रही परीक्षाओं का जायजा लिया। इस दौरान राजा दिनेश सिंह बालिका इंटर कालेज बढ़नी से हाईस्कूल के एक छात्र को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जांच दल ने अभ्यर्थी को निष्कासित करते हुए उसकी कापियां को जब्त कर लिया। इसी प्रकार सुखपतिराम इंटर कालेज साहबगंज में हाईस्कूल के एक परीक्षार्थी नकल करते मिला। इसे भी निष्कासित कर दिया गया। इसी प्रकार अपर सचिव प्रमोद कुमार ने ग्राम विकास इंटर कालेज देल्हूपुर, आदर्श इंटर कालेज राजगढ़, अयोध्या प्रसाद इंटर कालेज मादूपुर, पारसनाथ इंटर कालेज लीलापुर, आदर्श इंटर कालेज साहब गंज तथा बाबू संत बक्श सिंह इंटर कालेज संडवा दुबान में भी दर्जनभर परीक्षाकेंद्रों का जायजा लिया। उधर जिले के नेताजी सुभाष इंटरकालेज मुस्तफाबाद में हाईस्कूल की परीक्षा में प्रधानाचार्य रामेंद्र सिंह के नेतृत्व में आंतरिक सचल दल के राजेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह ने छात्रों की गेट पर तलाशी लेने के बाद प्रवेश दिया। जिला बचत अधिकारी कमलाकांत ने परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया। केंद्र व्यवस्थापक रामेंद्र सिंह व प्रबंधक महेंद्र सिंह ने बताया कि कुल डेढ़ सौ बच्चों में से 121 ने परीक्षा दी। 29 बच्चे अनुपस्थित रहे।

----------

आठ हजार ने छोड़ी अंग्रेजी की परीक्षा

प्रतापगढ़ : हाईस्कूल के लगभग आठ हजार परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी की परीक्षा छोड़ दी। बुधवार को हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में कुल 61551 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 36985 छात्र व 24566 छात्राएं रहीं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सूत्रों के मुताबिक हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में 7970 पराीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें से 5484 छात्र व 2486 छात्राएं रहीं। कुल 53581 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 31499 छात्र तथा 22082 छात्राएं रहीं। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक आरके वर्मा ने बताया कि अपर सचिव ने बुधवार को जिले के कई केंद्रों का जायजा लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.