Move to Jagran APP

विधायक के पिता का निधन, शोक जताने आज आएंगे सीएम

प्रतापगढ़ : सदर विधायक के पिता का मंगलवार की भोर में निधन हो गया। सूचना मिलने पर विधायक के परिजनों व

By Edited By: Published: Tue, 25 Nov 2014 07:11 PM (IST)Updated: Tue, 25 Nov 2014 07:11 PM (IST)
विधायक के पिता का निधन, शोक जताने आज आएंगे सीएम

प्रतापगढ़ : सदर विधायक के पिता का मंगलवार की भोर में निधन हो गया। सूचना मिलने पर विधायक के परिजनों व समर्थकों में शोक की लहर फैल गई। निधन पर शोक जताने बुधवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव प्रतापगढ़ आएंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। जिले का प्रशासनिक अमला दिन भर तैयारियों में व्यस्त रहा।

loksabha election banner

अंतू थाना क्षेत्र के पूरे अंती गांव निवासी सदर विधायक नागेंद्र सिंह यादव के पिता भीष्मदेव सिंह यादव (78) का निधन मंगलवार को भोर में लगभग 3 बजे पीजीआइ लखनऊ में हो गया। शव यहां सुबह 10 बजे पैतृक आवास पर लाया गया। दोपहर बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया। विधायक मुन्ना यादव ने मुखाग्नि दी। विधायक के घर शोक जताने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को दोपहर 11.45 बजे पूरे अंती गांव पहुंचेंगे। वहां आधे घंटे तक रुकने के बाद मुख्यमंत्री का उड़न खटोला उड़ जाएगा।

गड़वारा प्रतिनिधि के अनुसार जैसे ही मुख्यमंत्री के आगमन के कार्यक्रम की सूचना आई, डीएम अमृत त्रिपाठी, एसपी अनंतदेव, सीडीओ मनीष वर्मा दोपहर के वक्त पूरे अमले के साथ पहुंचे और हेलीपैड आदि का निर्माण कार्य शुरू हो गया। सीओ रानीगंज एमपी सलोनिया, एक्सईएन पीडब्लूडी वीके अहिरवार मौके पर डटे थे। इन अफसरों ने विधायक से मिलकर शोक संवेदना जताया।

मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। एएसपी पूर्वी ब्रजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जिले की फोर्स के अलावा कौशाम्बी, फतेहपुर से 2 सीओ, 4 एसओ, 25 इंस्पेक्टर, 50 सिपाही, 2 कंपनी पीएसी की मांग की गई है।

-----

विधायक के पिता के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता

प्रतापगढ़ : सदर विधायक के पिता के निधन पर शोक संवेदनाओं का तांता लगा है। सपा, कांग्रेस, बसपा समेत अन्य दलों के नेताओं ने शोक जताया है।

विधायक नागेंद्र सिंह यादव के पिता भीष्मदेव सिंह यादव के निधन की जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, कांग्रेस नेता ओम प्रकाश पांडेय पूरे अंती पहुंचे और शोक जताया। राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने विधायक को फोन करके शोक संवेदना व्यक्त किया।

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में सदर विधायक के पिता के निधन पर दो मिनट का शोक रख कर दिवगंत आत्मा की शांति को ईश्वर से कामना की गई। इस अवसर जिला महासचिव इरशाद सिद्दीकी, वासिक खान, अरुण सिंह, प्यारेलाल खैरा, हरीश शुक्ला, हाफिज समसुद्दीन, डा.परवेज, रमेश पाठक आदि मौजूद रहे।

जिला पंचायत में अध्यक्ष प्रमोद मौर्य की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में विधायक के पिता के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोकसभा में तकदीरुद्दीन, ललित मौर्य, पवन गौतम, सदनलाल गुप्ता, अनंत मिश्रा आदि मौजूद रहे। एएमए अनिल शर्मा ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया है। समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने भी सदर विधायक के पिता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है।

विश्वनाथगंज विधायक आरके राव ने भी फोन करके शोक संवेदना व्यक्त किया। कचहरी में हुई शोकसभा में विधायक प्रतिनिधि विनोद पटेल ने दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया। इस मौके पर अनूप यादव, पवन शर्मा, बीएल पटेल , धर्मेद्र चंद्रकात यादव आदि मौजूद रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि भीमदेव सिंह यादव पुराने समाजवादी व समाजवाद के पोषक थे। उन्होंने समाजवादी आंदोलनों में भाग लिया था।

समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शकील अहमद के आवास पर हुई शोकसभा में शोक संवेदना व्यक्त किया गया। इस मौके पर गौरव यादव, सुरेश यादव, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद रफी आदि मौजूद रहे। सदर बाजार में पीस पार्टी की बैठक में सदर विधायक के पिता के निधन पर शोक जताया गया। शोकसभा में युवा इकाई के प्रदेश सचिव शम्स तवरेज खान, तौहीद, दिनेश मिश्र, नायब उल्ला अजहर, विपिन मिश्र आदि मौजूद रहे।

साहित्यिक संस्था सृजना की बैठक में सदर विधायक के पिता के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर डा.दयाराम मौर्य, राजीव आर्या, रामानुज पाल भ्रमर, राधेश्याम दीवाना, आनंद मोहन ओझा, राकेश कनौजिया आदि मौजूद रहे। सपा नेता अरविंद यादव ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है।

नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र प्रताप सिंह, सपा नेता लाल बहादुर यादव, सभासद लल्लन मिश्रा, प्रधान नागेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों ने शोक जताया है।

----

समर्पित कांग्रेसी थे पूर्व मंत्री देवड़ा

प्रतापगढ़ : कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में पूर्व मंत्री मुरली देवड़ा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की गई।

जिलाध्यक्ष नरसिंह प्रकाश मिश्र ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा समर्पित कांग्रेसी थे। उनके निधन से कांग्रेस को अपूर्णनीय क्षति हुई है। पूर्व जिलाध्यक्ष इसहाक खां ने कहा कि मुरली देवड़ा एक अनुभवी सांसद थे। शहर अध्यक्ष कपिल द्विवेदी ने कहा कि मेयर से राजनीति शुरू करके केंद्रीय मंत्री रहे मुरली देवड़ा समर्पित कांग्रेसी थे। रोहित शुक्ला ने कहा कि देवड़ा के निधन से कांग्रेस को गहरी क्षति पहुंची है।

इस मौके पर अर्जुन पांडेय, सूर्य प्रकाश शुक्ल, अरविंद सिंह, विनोद तिवारी, महावीर मिश्र, इंद्रानंद तिवारी, बीनू सिंह, इरफान, ओम प्रकाश मिश्र आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.