Move to Jagran APP

अब जनसहयोग से अपराध रोकेगी पुलिस

By Edited By: Published: Sun, 31 Aug 2014 09:50 PM (IST)Updated: Sun, 31 Aug 2014 09:50 PM (IST)
अब जनसहयोग से अपराध रोकेगी पुलिस

पट्टी, प्रतापगढ़ : ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराध पर अब ग्रामीण नजर रखेंगे। इस बात की जिम्मेदारी ग्रामीणों देते हुए पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और सामुदायिक पुलिसिंग शुरू करने पर बल दिया।

loksabha election banner

रविवार को पुलिस अधीक्षक अनंतदेव ने पट्टी कोतवाली में ग्रामीण से सीधा संवाद करते हुए कहा कि गांव के छोटे छोटे झगड़ों को निपटाने के लिए गांव के लोग काफी सहायक सिद्ध होंगे। सामुदायिक पुलिसिंग के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए एसपी ने कहा कि पूरे क्षेत्र के गांवों को दो भाग में बांटा गया है। इसमें एस सेवन व एस टेन दो तरह का विभाजन किया गया है। इसमें एस सेवन के गांवों में सात सदस्यीय व एस टेन टाइप के गांवो में दस लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार राज कपूर, कोतवाल सभाजीत मिश्र, उप निरीक्षक संजय पाण्डेय, विनय सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष जुग्गी लाल जायसवाल, बार अध्यक्ष राधारमण मिश्र, व्यापार मण्डल अध्यक्ष रामजी ऊमरवैश्य, महामंत्री घनश्याम घायल, सभासद मानिक गुप्ता प्रमोद जायसवाल, कैलाश सिंह, वरिष्ठ व्यवसायी मनमोहन खण्डेलवाल, बुदुल सिंह, डा. जनार्दन मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अमरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार पुलिस अधीक्षक अंनतदेव ने आसपुर देवसरा थाने में ग्रामीणों से संवाद करते हुए सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे सहित राम मूर्ति मिश्र, नानक चंद्र चौरसिया, विजय नाथ मिश्र, राम प्रकाश पाण्डेय, जगत नारायण मौर्य, जगदंबा प्रसाद मिश्र, व बृजेश सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

बेहतर माहौल बनाएगी 'सामुदायिक पुलसिंग'

कुंडा, प्रतापगढ़ : गांव में होने वाले छोटे-छोटे विवाद जैसे आपसी बंटवारा, जमीन, व धार्मिक विवाद के मामलों को आपस में बैठकर पुलिस और समाज के लोग सामुदायिक पुलसिंग के जरिए निपटाएंगे। इससे लोगों का धन और समय दोनों की बचत होगी। उक्त बातें कुंडा एवं सदर के सीओ सुकरमपाल तोमर ने महेशगंज थाना परिसर में आयोजित गणमान्य लोगों की बैठक में कही। उन्होंने 'सामुदायिक पुलसिंग' का पूरा खाका समझाया। जहां गांव में पूर्व में हुए दो संप्रदायों के विवादों तथा वर्तमान में माहौल की जानकारी एवं गांव में हुई पूर्व की घटनाओं में शामिल लोगों का नाम विभाग से साझा करना होगा। यदि कोई घटना होती है तो दोनों समुदाय के लोग शंाति व्यवस्था बनाए रखने का सार्थक प्रयास करेंगे। गांव में अफवाह फैलाने वाले व्यक्तियों का चिन्हीकरण करके ऐसे व्यक्तियों पर अंकुश लगाने का काम करेंगे। यह टीम गांव में असामाजिक तत्वों को इकट्ठा नहीं होने देगीे। अफवाहों को ध्यान न देकर दोनों समुदाय के लोगों को सही घटना से अवगत कराएंगीे। इस मामले में मीडिया व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग लिया जाएगा। अगर कोई घटना होती है तो उसे पहले निजी स्तर से नियंत्रित करने क प्रयास होगा। आगामी त्यौहारों जैसे ईद, दुर्गा पूजा, दीपावली, बकरीद, मोहर्रम में मूर्ति विसर्जन व जुलूस की कोई नई परंपरा न पड़े इस पर ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने बतया के अबकी बार मूर्तियों का नदियों में विसर्जन नही होगा। विसर्जन का काम गांव के तालाबों एवं छोटे मोटे जलाशयों में करने के लिए लोगों को तैयार किया जाएगा। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि क्षेत्र में भय और आतंक फैलाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चिन्हीकरण कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसआइ राधेश्याम सिंह, इरफान अहमद, काशीराम राणा, सुरेश सिंह, विजय केशरवानी, रमेश तिवारी, बब्बू कोटेदार, पिंटू तिवारी, मुन्नू सिंह, अन्नू सिंह, सत्येंद्र तिवारी, प्रधान पृथ्वी पाल यादव, इलियास अहमद, दिलीप चौरसिया, शिवम केशरवानी, समेत अनेक लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.