Move to Jagran APP

खादी महोत्सव में जमी स्वरों महफिल

पीलीभीत : राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में महोत्सव मंच पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और

By Edited By: Published: Wed, 26 Nov 2014 11:48 PM (IST)Updated: Wed, 26 Nov 2014 11:48 PM (IST)
खादी महोत्सव में जमी स्वरों महफिल

पीलीभीत : राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में महोत्सव मंच पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता और जहीर एंड पार्टी के रंगारंग कार्यक्रम हुए। खचाखच भरे पंडाल में कार्यक्रमों का श्रोताओं ने जमकर आनंद उठाया।

loksabha election banner

स्थानीय ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज मैदान पर प्रदेश के खादी एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री के निर्देशन में चल रही राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में महोत्सव मंच पर एचआरके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक मोहम्मद आरिफ के मुख्य आतिथ्य और ज्ञान प्रशांत सामाजिक संस्था की प्रबंधक कांता शुक्ला की अध्यक्षता में कार्यक्रम आरंभ हुआ। एडवोकेट अमित पाठक के संचालन में कार्यक्रम का शुभारंभ कांता शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन से किया।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बच्चे भारतीय सेना के जवान, जोधा अकबर, राधा, न्याय की देवी, फैशन मॉडल के रूप में सजकर मंच पर पहुंचे। बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को प्रोत्साहित किया। निर्णायक मंडल में शामिल एचआरके लॉ कालेज के प्राचार्य डॉ. राशिद मलिक, सेंट एलायसिस की अध्यापिका सरोज तिवारी, ज्ञान प्रशांत इंटर कालेज की प्रधानाध्यापिका प्रतिभा चौहान को निर्णय करने में मशक्कत करनी पड़ी। मुख्य अतिथि ने परिणामों की घोषणा की। घोषित परिणाम के अनुसार ग्रीन बुड पब्लिक स्कूल की निमरा ने प्रथम, लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के लक्ष्य शर्मा और लिटिल एंजिल्स की गीत अगनानी ने द्तिीय तथा रंजीत ¨सह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस कार्यक्रम के बाद बरेली की जहीर एंड पार्टी ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देश भक्ति से जहीर एंड पार्टी ने कार्यक्रम का आगाज किया। लाफ्टर चैलेंज में भाग लेने परवेज खान वारसी ने लोगों को हंसने के लिए मजबूर किया। सोनी चैनल की ¨सगर गुल सक्सेना और रेडियो आर्टिस्ट पूजा तथा दुरदर्शन के कलाकार राजीव प्रताप ¨सह ने अपने गीतों से आनंदित कर दिया। ज्योति ने अपने नृत्य प्रस्तुत किए। मटका सम्राट बबलू शर्मा ने मैजिक आइटम प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों को सभी ने सराहा। विभिन्न वाद्य यंत्रों महफज कमाल, आगस्टा दयाल, अजय चौहान, दिनेश शर्मा पिच्ची ने सहयोग किया। रंगारंग कार्यक्रम का संचालन जहीर ने किया।आयोजन समिति के अब्दुल वसीम खां, अमिताभ अग्निहोत्री, दीपेंद्र ¨सह चौहान, आसिफ अली कादिरी, इम्तियाज अल्वी, जुबैर अनवर, संजीव मिश्र, कलीम अतहर, तौकीर मलिक ने सहयोग किया। खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी इरशाद अहमद खान ने आभार जताया।

महोत्सव मंच पर आज

अखिल भारतीय कवि सम्मेलनखादी एवं ग्रामोद्योग राज्य स्तरीय प्रदर्शनी 2014 में महोत्सव मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में डॉ. उदय प्रताप ¨सह इटावा, डॉ. सुनील जोगी दिल्ली, डॉ. सुरेश अवस्थी कानपुर, डॉ. राहुल अवस्थी बरेली, शशांक प्रभाकर अलीगढ़, डॉ. भावना वैदेही नोएडा, आशीष अनल लखीमपुर खीरी, जय कुमार रुसवा-कोलकाता, करुणेश दीक्षित शाहाबाद रचना पाठ करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.