Move to Jagran APP

बूथ स्तर तक संगठन हो मजबूत

पीलीभीत : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला संगठन के प्रभारी आनंद ¨सह भदौ

By Edited By: Published: Tue, 28 Jul 2015 11:04 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jul 2015 11:04 PM (IST)
बूथ स्तर तक संगठन हो मजबूत

पीलीभीत : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जिला संगठन के प्रभारी आनंद ¨सह भदौरिया ने चारों विधान सभा क्षेत्रों के सेक्टर प्रभारियों की बैठक में निर्देश दिए कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाए। उन्होंने पहली अगस्त से शुरू होने वाले साइकिल यात्रा अभियान की समीक्षा भी की।

loksabha election banner

मंगलवार को शहर के बैंकटहाल में समाजवादी पार्टी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। आनंद ¨सह भदौयिया ने चारों विधानसभा क्षेत्रों के समस्त सेक्टरों के प्रभारियों व सहसेक्टर प्रभारियों की उपस्थित को पंजिका पर स्वयं अंकित कर सत्यापन किया। उन्होंने सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की वास्तविक मजबूती बूथ स्तर तय होती है जब बूथ स्तरीय संगठन मजबूत होता है तभी पार्टी प्रत्याशी बूथ पर चुनाव जीत सकता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी के संगठन का एक एक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों और उपलब्धियों का संवाददाता है। वही अपने क्षेत्र में संवाद स्थापित कर जन जन तक व सरकार की उपलब्धियों को जनजन तक पहुंचाने का कार्य करेगा। पूरनपुर क्षेत्र के विधायक पीतमराम व बरखेड़ा के हेमराज वर्मा और पीलीभीत शहर के विधायक व राज्य मंत्री हाजी रियाज अहमद के प्रतिनिधि मोहम्मद आरिफ ने समाजवादी साइकिल यात्रा को पूर्ण सहयोग साथ सरकार की उपलब्धियों का संदेश जनजन तक पहुंचाएंगे। जिलाध्यक्ष अनांद ¨सह यादव ने समस्त पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के बूथों तक साइकिल यात्रा ले जाकर गांव गांव व जनजन तक समाजवादी पार्टी के संदेश व उपलब्धियों को पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यकर्ताओं ने भारत के 11 वें राष्ट्रपति व देश सुरक्षा में वैज्ञानिक रूप में अपनी अद्वितीय विद्वता परिचय देते हुए एपीजे अब्दुल कलाम के आकस्मिक निधन को राष्ट्रीय क्षति बताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण ईश्वर से प्रार्थना की। बैठक में अकबर अहमद, चंद्रसेन, अमित, राकेश, अफजाल, तौफीक, महेश, इमरान, सुरफुद्दीन, इम्तियाज, रेहान, लक्ष्मी सक्सेना, नरेंद्र, कीर, वीडी प्रजापति, नवी हसन, पुत्तन, भानु, उदय प्रकाश, आशीष, शैलेश, अटल बिहारी, हरनाम, राम बहादुर, हरिओम, संजय, पल¨वदर, सिद्दीक हुसैन, शराफत, शफीक मलिक, सीताराम, सुभाष, दिलशाद, चंचल लोधी, जौहर, सुरेश, रामौतार, राजेश पटेल, श्यामचरन, अमित पाठक आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.