Move to Jagran APP

शान-ओ-शौकत से निकला जुलूस-ए-गौसिया

पीलीभीत: ग्यारहवीं शरीफ पर जुलूस ए गौसिया शानो शौकत के साथ निकाला गया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। उलमा ने

By Edited By: Published: Sun, 01 Feb 2015 11:36 PM (IST)Updated: Sun, 01 Feb 2015 11:36 PM (IST)
शान-ओ-शौकत से निकला जुलूस-ए-गौसिया

पीलीभीत: ग्यारहवीं शरीफ पर जुलूस ए गौसिया शानो शौकत के साथ निकाला गया। जिसमें भारी भीड़ उमड़ी। उलमा ने गौसे पाक की जिंदगी पर रोशनी डाली। साथ ही मुल्क में अमन-चैन और भाईचारा कायम रखने की दुआ की मांगी।

loksabha election banner

रविवार को आस्तान-ए-हशमतिया से जुलूसे गौसिया सज्जादानशीन मौलाना मुहम्मद जरताब रजा खां हशमती की कयादत में सुबह करीब नौ बजे से निकला गया। गौसे पाक की शान में नातो मनकबत और तकरीर पेश कीं। जुलूस हशमत नगर से शुरू होकर वेलो बाला चौराहा, कमल्ले चौराहा, जुगनू का पाकड़, शाहजी मियां दरगाह पहुंचा। यहां से वापस वेलो चौराहा, कमल्ले चौराहा, छोटी मार्केट, शरीफ खां चौराहा, मदीनाशाह, लाल रोड, जेपी रोड, पकड़िया, बेनी चौधरी, फीलखाना, वाटर व‌र्क्स, आयुर्वेदिक कालेज होता हुआ आस्ताने हशमतिया पहुंचकर समाप्त हुआ। मौलाना जरताब रजा खां हशमती ने तकरीर में कहा कि गौसे पाक सब वालियों के सरदार हैं। मौलाना मुफ्ती बुरहान रजा खां ने कहा कि गौसे पाक की बेशुमार करामात हैं। जुलूस में हाफिज इसरार अहमद, सय्यद इज्जत अली, इम्तियाज अलवी, एमएमए कादरी, शाकिर, मुजीब खां, गुलाम गौस खां, सनाविल रजा खां, फैजान रजा खां, वसीम खां, मुश्ताक, अजीम अहमद, सय्यद रफत अली आदि मौजूद रहे। उधर मुहल्ला भूरे खां स्थित मस्जिद मोटा पाकड़ एवं हनीफ खां की टाल पर हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी गौसे आजम की याद में ग्यारहवीं शरीफ की महफिल सजी। गौसे आजम की ¨जदगी पर रोशनी डाली गई और आवाम की खुशहाली के लिए दुआ की गई। अकीदतमंदों को मिठाई तकसीम कर लंगर कराया गया। इस अवसर पर अच्छन मियां, मोहसिन खां, मुदस्सिर खां, हाजी अजमल खां, नुसरत उल्ला बेग, हाजी वजाहत खां, अब्दुल कादिर, हाजी रहीस खां, तनवीर खां, शबाब खां, रेहान खां, वसीम खां आदि मौजूद थे।

इंसेट-

पूरनपुर में भी रही ग्यारहवीं शरीफ की रही धूम

फोटो- 1पीएनपीआर 2 व 3

जागरण कार्यालय, पूरनपुर: साबरी अहाते से जुलूस ए गौसिया को जिला पंचायत सदस्य मुहम्मद मियां उर्फ छोटे खां ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस स्टेशन रोड पर घूमते हुए लाइनपार जाकर समाप्त हुआ। इसमें तकरीर करते हुए मौलाना फजले अहमद नूरी ने कहा कि हजरत अब्दुल कादिर जीलानी बड़े पीर साहब ने दुनिया में सच्चाई की ऐसी मिसाल पेश की थी, जो आज भी जिंदा है। अनस रजा खां, अशफाक, ताबिश कादरी, लईक अहमद, जकी खां नूरी, फिरोज खां, असलम, लियाकत उर्फ भूरे, चांद मियां, तौफीक अहमद कादरी, शकील सिद्दीकी, मुर्शरफ हुसैन आदि जुलूस में मौजूद रहे।

शेरपुर: टीटीएस ग्रुप की देखरेख में जुलूस जामा मस्जिद से शुरु किया गया। जामा मस्जिद से शुरु हुआ जुलूस नौगवां, मेन रोड होते हुए नवदिया में पहुंचा। जुलूस का जगह जगह स्वागत किया गया। कई घंटे कस्बे में घूमने के बाद जुलूस वापस जामा मस्जिद में आकर समाप्त हुआ। जुलूस में जामा मस्जिद के पेश इमाम मुहम्मद रिजवान खलीली, नफीस संभली, वसीम रजा, आसिफ, फईम, तौहीद, रेहान, मोनू बरकाती, बिल्लू खां, सलमान खां, जीशान, उवैस खां, सोनू, शादाब, असलम, अकरम, फसीउद्दीन, आफाक खां सहित काफी लोग मौजूद रहे।

गढ़वाखेड़ा: गोरा में ग्याहरवीं शरीफ पर निकाले गए जुलूस ए गौसिया में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। हाफिज इसलाम, हाफिज कमर ने फातिहा की।

जहानाबाद : कस्बे में ग्यारहवीं शरीफ का जुलूस रविवार को मौलाना शाहिद अली खां के नेतृत्व में निकाला गया। परंपरागत रूट पर जुलूस सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से निकला। इसमें तकरीर पेश कर गौासे आजम को याद किया गया। इसके अलावा देश की तरक्की के लिए दुआ की। इस दौरान चेयरमैन एजाज अहमद, आफरोज बेग, मौलाना शाकिर, रजी अहमद, आदि मौजूद रहे।

इंसेट---छतों से हुआ भव्य स्वागत

जुलूस का स्वागत करने के लिए अकीदतमंदो का एक अलग ही अंदाज नजर आया। मदीनाशाह, वेलो चौराहा, पंजाबियान आदि तमाम इलाकों में छतों से प ष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया गया। इसके अलावा जुलूस में शामिल लोगों के लिए छतों से खानपान की सामग्री भी बांटी गई।

इंसेट----

दरगाह पर की गई चादरपोशी

जुलूस के अंतिम समय में बेनी चौधरी से निकलने के बाद सय्यद फारूख साहब की दरगाह पर चादरपोशी की गई। जिसमें अवाम की तरक्की एवं मुल्क की शांति व्यवस्था कायम रखने की दुआ मांगी गई। इस दौरान पुलिस की अधिक संख्या में लोगों के अंदर जाने के प्रयास पर कहासुनी हुई।

इंसेट----

छावनी में तब्दील रहा जुलूस का रूट

फोटो 2 पीआइएलपी 14,15

जासं, पीलीभीत: जुलूस-ए-गौसिया को सकुशल निपटाने के लिए प्रशासन अलर्ट रहा। जुलूस के रूट पर सुबह से ही खाकी का पहरा नजर आने लगा। पुलिस के अलावा पीएसी, आरआरएफ के जवान भी शांति व्यवस्था बनाने को मुस्तैद रहे। जुलूस को लेकर दो पक्षों में चल रहे मनमुटाव को देखते हुए प्रशासन ¨चतित था। शनिवार देर रात एसपी जेके ¨सह ने रूट का निरीक्षण किया था। रात में ही संवेदनशील मदीनाशाह, पंजाबियान चौराहा, छोटी मार्केट समेत छह स्थानों पर बैरिके¨डग लगा दी गई। नौ सीओ, 25 थाना प्रभारी, 125 हेड कांस्टेबिल, 400 कांस्टेबिल, चार कंपनी पीएसी के अलावा आरआरएफ के जवानों को भी लगाया गया। जुलूस में सबसे आगे सीओ सिटी, कोतवाल आरआरएफ के साथ रहे। इधर एएसपी सुधीर कुमार ¨सह, एडीएम आलोक ¨सह जुलूस की शुरूआत से अंत तक साथ रहे। एएसपी ने कहा कि जनता के सहयोग से जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.