Move to Jagran APP

शहीदों के स्मृति चिह्नों के रखरखाव का लिया संकल्प

शाहजहांपुर: शुक्रवार को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में काकोरी कांड के शहीदों के इतर भी लोगों ने शहादत को

By Edited By: Published: Fri, 19 Dec 2014 11:26 PM (IST)Updated: Fri, 19 Dec 2014 11:26 PM (IST)
शहीदों के स्मृति चिह्नों के रखरखाव का लिया संकल्प

शाहजहांपुर: शुक्रवार को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में काकोरी कांड के शहीदों के इतर भी लोगों ने शहादत को नमन किया। इस क्रम में कलान में परमवीर चक्र विजेता कैप्टन जदुनाथ सिंह की प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। वहीं अमर शहीद अहमद यार खां की मजार पर एसडीएम व नगर पालिका पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की।

loksabha election banner

समाजसेवी सलमान ने अनूठे ढंग से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कलेक्ट्रेट स्थित टाउनहाल स्थित कैप्टन जदुनाथ सिंह, टाउन स्थित शहीदों की प्रतिमा, कैंट स्थित शहीद अब्दुल हमीद, बहादुरगंज स्थित कैप्टन कन्हैयालाल शुक्ल की प्रतिमा की साफ-सफाई की और माल्यार्पण किया।

जलालाबाद : अमर शहीद अहमद यार खां की मजार पर एसडीएम जंगबहादुर यादव, चेयरमैन संजय पाठक, ईओ एनके गुप्ता आदि पहुंचे। सभी ने पुष्प अर्पित किए और अमर शहीद को नमन किया। इस दौरान नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई की व्यवस्था उचित ढंग से कराई गई थी। चेयरमैन संजय पाठक ने कहा कि शहादत का मोल तो नहीं चुकाया जा सकता है लेकिन उनकी स्मृतियों को जिंदा रखा जाना चाहिए ताकि उनसे आने वाली पीढि़यां सबक लें। इसलिए नगर पालिका की ओर से शहीद की मजार की पूरी देखरेख की जाएगी।

कलान : परमवीर चक्र विजेता जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर थानाध्यक्ष शेर सिंह तोमर, समाजसेवी डा. मोहित मिश्र आदि ने माल्यार्पण किया। एसओ शेर सिंह तोमर ने कहा कि शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। समाजसेवी डा. मोहित मिश्र ने कहा कि शहीद की प्रतिमा की देखरेख का वह जिम्मा लेते हैं। इस दौरान संजय करण, अधिवक्ता नरेंद्र यादव, योगेश गुप्ता, सुरेंद्र सिंह चौहान, प्रदीप शर्मा, अनिल सिंह, अमित कुमार, कमलेश यादव, विपिन कुमार, राजू, श्यामवीर आदि रहे।

काकोरी के शहीदों को श्रद्धांजलि मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल में। संतोष कुमार सिंह, विनोद सिंह चौहान, संजीत सिंह, वीरपाल सिंह यादव, सुधीर शर्मा, आलोक प्रताप सिंह आदि रहे।

मीरानपुर कटरा : काकोरी काण्ड के अमर शहीदों को काकोरी शहीद इंटर कालेज में भावभनी श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।

शुक्रवार की प्रात: काकोरी शहीद इंटर कालेज में प्रधानाचार्य नगीना राम ने विचार गोष्ठी में अमर शहीदों की शहादत पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य नगीना राम सहित जितेन्द्र रंजन तिवारी, ओपी गंगवार, ओमप्रकाश, रामलाल आजाद, रामप्रकाश, आलोक यादव, महेन्द्र प्रताप, गौरव दीक्षित, प्रेमपाल, राजकुमार, राकेश कुमार ने अपने विचार व्यक्त किए तथा छात्र-छात्राओं को शहीदों की गाथा का बखान करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की।

तिलहर : शहीद दिवस पर भारतीय कृषक दल छात्रमंच ने अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आनन्द यादव ने कहा कि हमारे लिए गौरव की बात है कि हम उस सरजमीं पर पैदा हुए, जहां तीन-तीन शहीदों पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह व अशफाक उल्ला खां ने देश की रक्षा में अपने प्राणों को उत्सर्ग कर दिया था। बैठक में रवि यादव, हर्ष गुप्ता, गोविन्दा, जितेन्द्र कुमार, प्रिन्स गुप्ता, हार्दिक अरोरा, मोहन पाठक, संजीव कुमार, अमित पाठक, राम सिंह, अरविंद सिंह, प्रसून शर्मा, मिन्टू यादव, मृत्युजंय सिंह, प्रभात रंजन सिंह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.