Move to Jagran APP

27 अधिकारी दिलाएंगे 54 गांवों को कुपोषण से आजादी

अजब ¨सह भाटी, ग्रेटर नोएडा : सूबे में नई सत्ता काबिज हो जाने के बाद गांवों को कुपोषण से ि

By JagranEdited By: Published: Sun, 13 Aug 2017 06:24 PM (IST)Updated: Sun, 13 Aug 2017 06:24 PM (IST)
27 अधिकारी दिलाएंगे 54 गांवों 
को कुपोषण से आजादी
27 अधिकारी दिलाएंगे 54 गांवों को कुपोषण से आजादी

अजब ¨सह भाटी, ग्रेटर नोएडा : सूबे में नई सत्ता काबिज हो जाने के बाद गांवों को कुपोषण से निजात दिलाने के लिए अधिकारियों ने नए सिरे से गांवों को गोद लिया है। शासन के निर्देश पर 27 अधिकारियों ने 54 गांवों को प्रथम चरण में गोद लिया है। गांवों को कुपोषण से आजादी दिलाने के बाद ही गांवों को ओडीएफ गांव घोषित किया जाएगा। पहले चरण में जिलाधिकारी के निर्देश पर बाल विकास विभाग ने 54 गांव चयन कर लिए हैं। इसके बाद जिलाधिकारी बीएन ¨सह ने विभागीय अधिकारियों को गांवों का वितरण कर दिया है। बाल विकास विभाग के साथ पंचायत राज विभाग, ग्राम विकास विभाग शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

loksabha election banner

कुपोषण से मुक्ति मिलने के बाद ओडीएफ घोषित होगा गांव जिलाधिकारी से लेकर ब्लाक स्तर पर तैनात अधिकारियों को शासन के निर्देश पर कुपोषित गांव गोद दिए गए हैं। जब तक गांव के बच्चों को कुपोषण से निजात नहीं मिल जाती, गांव को ओडीएफ घोषित नहीं किया जाएगा। विभागीय कामकाज पर अंक प्रदान भी किए जाएंगे।

इन अधिकारियों की होगी गांवों को कुपोषण से निजात दिलाने की जिम्मेदारी

जिलाधिकारी बीएन ¨सह ने विकास खंड बिसरख के बादलपुर व कचेड़ा वारसाबाद को गोद लिया है। जबकि सीडीओ ने जेवर के भवोकरा व हुमायुपुर को कुपोषण से निजात दिलाने का बीड़ा उठाया है। सीएमओ को दनकौर के जमालपुर व मकनपुर एसडीएम दादरी को महावड़ व मुठियानी, एसडीएम सदर को गुलावठी खुर्द व इस्लामाबाद कल्दा, एसडीएम राजपाल ¨सह को जेवर के चौरोली व बनवारी बास, डीडीओ को बढ़पुरा, चिटहेरा, पीडी को भोगपुर व बील अकबरपुर, समाज कल्याण अधिकारी को दतावली व धनुबास चक्रसैनपुर, जिला पूर्ति अधिकारी को नगला चमरू व नगला नैनसुख, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को रनौली लतीफपुर, रसूलपुर डासना, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को शादीपुर छिड़ोली, सैंथली, जिला पंचायत राज अधिकारी को सीदीपुर व उपरालसी, खादी ग्रामों उद्योग अधिकारी को कुड़ी खेड़ा व लुहारली, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को जैतवारपुर व कोट जबकि अन्य अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को नीमका व थोरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी को आकिलपुर व आनंदपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही अपर मुख्य चिकित्साधिकारियों को गिरधरपुर सुनारसी, कलौंदा, बिसाहड़ा, इरादतपुर उर्फ राजतपुर, बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती, बंबावड़ जबकि बीडीओ को मंगरौली, किशोरपुर,

बाल विकास परियोजना अधिकारियों को फूलपुर, प्यावली ताजपुर, छातंगा, झुप्पा, एबीएसए को दुरयाई, तालबपुर उर्फ हाथी खेड़ा, स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों को बिशनूली, दुजाना, दयौरार, धनसिया, दस्तमपुर, व चांचली गांव को कुपोषण से मुक्ति दिलाने की जिम्मेदारी होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.