Move to Jagran APP

छलक पड़ी आंखें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सीओ ग्रेटर नोएडा हरेंद्र ¨सह शनिवार रात ¨जदगी की जंग हार गए। तीन

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 08:46 PM (IST)Updated: Mon, 27 Apr 2015 05:19 AM (IST)
छलक पड़ी आंखें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : सीओ ग्रेटर नोएडा हरेंद्र ¨सह शनिवार रात ¨जदगी की जंग हार गए। तीन दिनों तक नोएडा के जेपी अस्पताल में उनका इलाज चला। रविवार को गमगीन माहौल में नम आखों से सूरजपुर पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी गई। डीएम व एसएसपी, एसएसपी एसटीएफ समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों ने उनके शव पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अंतिम यात्रा के लिए आजमगढ़ विदा किया। उनके साथ जिले से पुलिस अधिकारी भी गए हैं।

loksabha election banner

ज्ञात हो कि नोएडा एक्सप्रेस वे पर बुधवार रात बालू से भरा डंपर पलट गया था। सीओ हरेंद्र कुमार, अपने अंगरक्षक मोहन पंवार, ट्रैफिक पुलिस के सिपाही बलराज के साथ एक्सप्रेस वे पर यातायात सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे। तभी अलीगढ़ के अतरौली से दिल्ली की ओर जा रही स्विफ्ट कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कार में सवार पांच युवक आइपीएल मैच देखने दिल्ली जा रहे थे। हादसे में सीओ हरेंद्र ¨सह समेत दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बलराज, मोहन की उपचार के दौरान मौत हो गई। कार सवार एक युवक यश अग्रवाल की भी हादसे में मौत हुइ थी। सीओ हरेंद्र ¨सह अस्पताल में ¨जदगी व मौत से जूझ रहे थे। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। शनिवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली। सीओ के देहांत की खबर से लोगों को गहरा सदमा लगा है।

रविवार सुबह करीब छह बजे हरेंद्र ¨सह का शव सूरजपुर पुलिस लाइन में अंतिम सलामी के लिए लाया गया। शव के साथ हरेंद्र ¨सह के पिता अवध नारायण ¨सह, मां राधिका, पत्नी शिवांजलि अपनी दो वर्षीय बेटी पीहू व परिवार के अन्य सदस्य, रिश्तेदारों के साथ पहुंची। उनके करुण रुदन से पुलिस लाइन का माहौल गमगीन हो गया। पुलिस अधिकारी व वहां मौजूद लोग भी अपनी आंखों से बहते आंसू पर काबू नहीं रख पाए। नम आंखों के साथ डीएम एनपी ¨सह, एसएसपी डा. प्री¨तदर ¨सह, एसएसपी एसटीएफ बब्लू कुमार, एसपी देहात डा. ब्रजेश कुमार, सीओ, कोतवाली प्रभारी समेत अन्य पुलिस कर्मियों ने शव पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके शव को पुलिस वाहन में गृह जनपद आजमगढ़ के लिए रवाना किया गया।

कलक्ट्रेट में आज होगी शोक सभा

सीओ हरेंद्र ¨सह की आत्मा की शांति के लिए सोमवार को दोपहर बाद कलक्ट्रेट में शोक सभा होगी। इसमें डीएम समेत जिले के आला अधिकारी, कर्मचारी व समाज के लोग शामिल होंगे।

सपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री नरेंद्र भाटी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शोकसभा आयोजित कर हरेंद्र ¨सह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। नरेंद्र भाटी ने हरेंद्र ¨सह के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। पूर्व मंत्री राकेश यादव ने कहा कि बहुत कम समय में उन्होंने अपनी कार्यशैली व व्यवहार से लोगों के बीच एक रिश्ता कायम किया था। पूर्व जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल राठी ने कहा कि सीओ हरेंद्र ¨सह ने जनता के हित में कार्य किया। कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए वह शहीद हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.