Move to Jagran APP

योग की पाठशाला में पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ

मुजफ्फरनगर : तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगी योग की पाठशाला में स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया। य

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Jun 2017 12:08 AM (IST)Updated: Thu, 22 Jun 2017 12:08 AM (IST)
योग की पाठशाला में पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ
योग की पाठशाला में पढ़ाया स्वस्थ रहने का पाठ

मुजफ्फरनगर : तृतीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लगी योग की पाठशाला में स्वस्थ रहने का पाठ पढ़ाया गया। योग में बच्चों के साथ युवा व वृद्धजनों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

loksabha election banner

विबग्योर स्कूल में योग दिवस पर बच्चों ने पदमासन, व्रजासन व धनुरासन आदि योग की क्रियाएं कीं। प्रधानाचार्या निशा त्यागी, अनुराधा शर्मा, आंचल व अदिति आदि मौजूद रहे। स्वामी कल्याणदेव राज्य आयुर्वेदिक कालेज व चिकित्सालय में प्रवक्ताओं व विद्यार्थियों ने योग किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. वीके मौर्य, डा. भगवानदास यादव, डा. अक्षयलाल, डा. नंदकिशोर, डा. मृदुलता मौर्य व शिवानी आदि मौजूद रहे। आइडियल किड्स में बच्चों ने अनुलोम-विलोम आदि योग क्रियाएं की। निदेशक पीके जैन व नीता अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 82 यूपी बटालियन के तत्वावधान में केंद्रीय विद्यालय में चल रहे एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में कैडेट ने योग किया। इस मौके पर मेरठ रोजमैरी एजुकेशन संस्थान के निदेशक जगदीश लूथरा व डा. नीरज आर्य आदि मौजूद रहे। भागवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों व भाजपाइयों ने योग किया। जिला योग प्रमुख ऋषिपाल वशिष्ठ ने योग कराया। इसके अलावा आर्यवृत्त योग शक्ति पीठ संस्थान में योगाचार्य रवींद्र देव ने योगाभ्यास कराया। एसएसपी अनंतदेव तिवारी, जयपाल ¨सह व विजय छाबड़ा आदि मौजूद रहे। ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल, एसडी ग्लोबल स्कूल, एसएफडीएवी पब्लिक स्कूल, गुरु गो¨वद ¨सह पब्लिक स्कूल, फ्लोरेंस नाइ¨टगेल मॉडर्न हाईस्कूल व सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों ने योग किया। आर्य समाज नई मंडी में योगाचार्य ब्रह्मचारी सत्यदेव ने योगाभ्यास कराया। उत्तर प्रदेश आचार्यकुल ने पूर्वी पाठशाला नगर में लोगों को योग कराया। अखिल भारतीय बंजारा सेवा संघ के तत्वावधान में सुजड़ू गांव के बंजारान मोहल्ले में योग साधना साप्ताहिक शिविर का समापन हुआ। ललित कला अकादमी के निर्देशन में चल रहे ग्रीष्मकालीन कला शिविर में युवा व बाल कलाकारों ने योग पर आधारित चित्र बनाए। कृष्ण गोपाल अग्रवाल, डा. महावीर ¨सह व डा. अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।

चरथावल : योग दिवस पर महादेव मंदिर व गांधी इंटर कालेज में योग कराते हुए आचार्य ललित कुमार ने कहा कि निरोगी काया के लिए जीवन में योग जरूरी है। शुभारम्भ विधायक विजय कश्यप व इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने किया। सुरेंद्र भगत व डा.सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

छपार : पुरकाजी के लाला सुखलाल सनातन धर्म इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षक रविदत्त धीमान ने सूर्य नमस्कार आदि योगाभ्यास कराया। भाजपा विधायक प्रमोद उंटवाल, प्रधान नरपत ¨सह, मनोज चौहान, संजय वर्मा, संदीप वर्मा, बीडीओ सुनील कुमार ¨सह व एडीओ विनोद कुमार आदि मौजूद रहे।

उधर, श्रीविश्वनाथ शिव मंदिर में लोगों ने योग किया। भाजपा नेता विजयपाल त्यागी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पंकज त्यागी, विजयपाल त्यागी, यशपाल गुर्जर व संजीव काला आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा गुरु बिरजानंद इंटर कालेज रामपुर में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भी योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य बारूराम शर्मा व अजय कुमार आदि उपस्थित रहे। जनता जनार्दन इंटर कालेज, बसेड़ा में भी शिक्षकों व छात्रों ने योगाभ्यास किया। प्रधानाचार्य राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

नमाज भी एक योग : गजनी

मुजफ्फरनगर : भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने नुमाइश मैदान में शहीद स्मारक के पास 'एक नमाज देश के नाम' कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए नमाज अदा की गई। पूर्व प्रदेश सचिव हाजी डा. एम. समर गजनी ने कहा कि नमाज भी एक योग है। इरशाद फारुकी, कासिम सैफी, शावेज सैफी, शाहनवाज सैफी, राशिद खान, जीशान खान, कमरुज्जमां खान व उमरदराज खान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.