Move to Jagran APP

'जीवनशैली की भेंट चढ़ रही जिंदगी'

मेरठ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेरठ चैप्टर ने रविवार को प्रदेश स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया। इ

By Edited By: Published: Mon, 27 Oct 2014 12:26 AM (IST)Updated: Mon, 27 Oct 2014 12:26 AM (IST)
'जीवनशैली की भेंट चढ़ रही जिंदगी'

मेरठ: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मेरठ चैप्टर ने रविवार को प्रदेश स्तरीय रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया। इसमें नई दिल्ली से आए डाक्टरों ने विभिन्न बीमारियों पर नई जानकारी दी। आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने भाग लिया। बाद में आइएमए की नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई।

loksabha election banner

कार्यक्रम शाम करीब पांच बजे शुरू हुआ। नोएडा फोर्टिस के न्यूरोसर्जन डा. मनीष वैश्य ने सर्वाइकल स्पांडलाइटिस से जुड़ी भ्रांतियों एवं आधुनिक इलाज को लेकर प्रजेंटेशन दिया। बताया कि वर्तमान में बैठने, उठने एवं चलने के गलत तरीकों की वजह से सर्वाइकल की दिक्कत युवाओं में तेजी से बढ़ रही है। फोर्टिस के डा. निर्मल सरकार नींद के समय खर्राटा एवं उससे जुड़ी बीमारियों पर जानकारी दी। एस्कार्ट अस्पताल के कार्डियक सर्जन डा. मेहरवाल बाईपास आपरेशन के बाद सावधानियों एवं उपचार पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसी अवस्था में वसायुक्त खानपान एवं धूम्रपान काफी खतरनाक साबित हो सकता है। डा. अशोक ओमार ने रक्तचाप की बढ़ती समस्या पर मेडिकल साइंस का नया रुख बताया। रात्रि आठ बजे के बाद आईएमए की नई टीम का शपथ समारोह शुरू हुआ। आईएमए यूपी चैप्टर के अध्यक्ष डा. रवि मेहरा, डा. शरद अग्रवाल एवं डा. संजय जैन ने नए अध्यक्ष डा. जेवीएस चिकारा एवं डा. नवनीत अग्रवाल समेत पूरी टीम का शपथ दिलाई। डा. सुनील गुप्ता, डा. मेधावी तोमर, डा. वीरोत्तम तोमर एवं डा. पीके गुप्ता शामिल रहे। आर्गनाइजिंग चेयरमैन डा. पीके गुप्ता ने सत्र को सफल बताया।

आईएमए की नई टीम ने ली शपथ

मेरठ: इंडिया मेडिकल एसोसिएशन की नव निर्वाचित टीम डा. जेवी चिकारा समेत पूरी टीम ने शपथ ली। डा. प्रदीप बंसल वित्त सचिव, डा. अंजू रस्तोगी सोशल सेक्रेटरी, डा. अमिताभ गौतम साइंटिफिक सेक्रेटरी, एवं डा. दिनेश अग्रवाल को लाइब्रेरी सेक्रेटरी, एक्ज्यीक्यूटिव मेंबर्स में डा. पीके गुप्ता, डा. कपिल गर्ग, डा. एनके शर्मा, डा. नीरज गोयल, डा. रवि भगत, डा. विनीत सक्सेना, डा. दीपक गोयल, एवं डा. सम्यक जैन समेत आठ लोग शामिल रहे। आइएमए सीजीपी मेरठ सब फैकल्टी में असिस्टेंट डायरेक्टर डा. पीके जैन, असिस्टेंट सेक्रेटरी डा. सुरेश किरन एवं मेबर्स में डा. विधि तिवारी, डा. एमके बंसल, डा. सुशील कुमार, डा. अजय गोयल एवं डा. टीआर सिरोही शामिल हैं। आईएमए एमएमएस मेरठ चैप्टर में चेयरमैन के पद पर डा. अवधेश जैन, वायस चेअरमैन डा. एनके गुप्ता, सेक्रेटरी डा. शांति स्वरूप, ज्वाइंट सेक्रेटरी डा. विनय अग्रवाल और डा. योगेश्वर गुप्ता बनाए गए हैं। मेंबर्स में डा. अशोक गर्ग, डा. ओपी गुप्ता, डा. वीके गुप्ता एवं मेजर के गोपाल चयनित किए गए हैं। शपथ में मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रदीप भारती एवं सीएमओ डा. अमीर सिंह बतौर विशेष अतिथि शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.