Move to Jagran APP

जम्मू-कश्मीर के लापता लोगों की शुरू हुई सुरागरशी

By Edited By: Published: Wed, 17 Sep 2014 02:52 AM (IST)Updated: Wed, 17 Sep 2014 02:52 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर के लापता लोगों  की शुरू हुई सुरागरशी

मुजफ्फरनगर : जम्मू-कश्मीर में लापता हुए लोगों की सुरागरशी के लिए प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। शासन के निर्देश पर कलक्ट्रेट में मिनी कंट्रोलरूम गठित करते हुए एडीएम एफ एंड आर को प्रभारी नामित किया गया है।

loksabha election banner

इसी महीने पहले सप्ताह में जम्मू व कश्मीर में आई बारिश व बाढ़ से आई भीषण प्राकृतिक आपदा में सूबे से भी भारी संख्या में लोग लापता हुए हैं। लापता हुए लोगों में जम्मू-कश्मीर में विभिन्न कामों से गए मुजफ्फरनगर के भी सैकड़ों लोग शामिल हैं। लापता हुए लोगों की बरामदगी या सूचना के लिए सरकार ने गृह विभाग के अधीन प्रकोष्ठ गठन का फरमान सुनाया है। प्रदेश स्तर पर प्रकोष्ठ का जिम्मा सांप्रदायिकता नियंत्रण प्रकोष्ठ के विशेष कार्याधिकारी अशोक कुमार सिंह को सौंपा गया है। इनसे फैक्स नं- 0522-2238409, 2238407, फोन नं.-0522-2215555 मोबाइल नं. 9454405067 पर संपर्क कर सूचना ली-दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त जिलास्तर पर लापता व्यक्तियों के संबंध में सूचना संकलित करने व आवश्यक सहायता के समन्वय की मॉनिटरिंग खुद डीएम करेंगे। डीएम ने एडीएम एफ एंड आर रामकिशन शर्मा को जनपद स्तर पर गठित प्रकोष्ठ का प्रभारी अधिकारी नामित किया है।

इन नंबरों पर होगा सूचनाओं का आदान-प्रदान

लापता व्यक्ति के संबंध में सूचना देने या प्राप्त करने के लिए प्रशासन ने फोन नंबर जारी किए हैं। इनमें 0131-2436918, 2436564 के अतिरिक्त फैक्स संख्या-2436564 , टोल फ्री नं.-077 आदि क्रियाशील होंगे। डीएम ने आपदा सहायक इरशाद अली, वित्त लिपिक कुलदीप कुमार व शिकायत सहायक पंकज को जिम्मेदारी सौंपी है।

इन बिंदुओं पर होगी सूचना

-सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता, फोन नंबर, ईमेल का विवरण।

-लापता व्यक्ति का नाम व पता, पहचान चिह्न, फोन, ईमेल, फोटोग्राफ आदि कोई हो तो, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस का विवरण।

-लापता व्यक्ति से अंतिम बार संपर्क का विवरण, स्थान, समय, तिथि, संपर्क का माध्यम जैसे फोन, ई-मेल, इंटरनेट, पत्र आदि

फेरी लगाने वाला युवक

जम्मू-कश्मीर में लापता

मुजफ्फरनगर : शहर कोतवाली के मोहल्ला खालापार निवासी इस्लाम अली का पुत्र इकराम जम्मू-कश्मीर में फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है। राज्य में आई आपदा के बाद से इकराम से किसी का संपर्क नहीं हो रहा है। पीड़ित इस्लाम ने डीएम को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.