Move to Jagran APP

सम्मान पाकर खिले युवा सम्पादकों के चेहरे

मुरादाबाद : शनिवार को दैनिक जागरण कार्यालय पर आयोजित समारोह में युवा सम्पादकों को सम्म

By JagranEdited By: Published: Sun, 12 Nov 2017 01:55 AM (IST)Updated: Sun, 12 Nov 2017 01:55 AM (IST)
सम्मान पाकर खिले युवा सम्पादकों के चेहरे
सम्मान पाकर खिले युवा सम्पादकों के चेहरे

मुरादाबाद :

loksabha election banner

शनिवार को दैनिक जागरण कार्यालय पर आयोजित समारोह में युवा सम्पादकों को सम्मान मिला। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पर बेटियों ने बाजी मारी। इसके अलावा 10 को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र एवं उपहार पाकर उनके चेहरे खिल उठे। युवा सम्पादक बोले कि पहले हमारा रुझान अखबार पढ़ने में नहीं रहता था, लेकिन जब इस प्रतियोगिता में भाग लिया तो सोशल मीडिया के साथ अखबार को बारीकी से पढ़ा। पढ़ने के बाद लगा कि इसमें सब कुछ है। देश-विदेश, राष्ट्रीय और प्रदेश के अलावा स्थानीय खबरें मौजूद थीं। हमें भी अखबार बनाने का मौका मिला है। अभी तक के प्रयास बेहतर साबित हुए हैं, आगे और भी बेहतर करके दिखाएंगे।

अप्रैल में प्रतियोगिता शुरू हुई। इसमें मुरादाबाद, अमरोहा, सम्भल, चन्दौसी, रामपुर के 57 स्कूलों के करीब चार हजार बच्चों ने प्रतिभाग किया। इन बच्चों को 15 दिन के दैनिक अखबार पढ़कर अपना अखबार बनाने के लिए शीट दी गई। मई में कापियां वापस ली गई। युवा सम्पादक में प्रथम स्थान रामपुर दयावती मोदी अकादमी की रितु सिंह, द्वितीय स्थान चन्दौसी ओपीजीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल की सुगंधा अरोरा और तृतीय स्थान मुरादाबाद एसएस चिल्ड्रेन अकादमी की शगुन सिंह को मिला। दैनिक जागरण कार्यालय में हुए युवा सम्पादक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने कहा कि आज के युग में समाचार की प्रमाणिकता सुबह अखबार से होती है। टीवी चैनलों पर एंगल बदल-बदलकर खबरें दी जाती हैं। इसकी पुष्टि हम भी सुबह समाचार पत्र को पढ़कर करते हैं। युवा सम्पादक प्रतियोगिता के माध्यम से चार हजार प्रतिभागियों में आपका चयन हुआ है। अच्छे लोग पत्रकारिता में आएंगे तो हालात और बेहतर होंगे। इसके साथ उन्होंने संस्कारशाला परीक्षा की प्रसंशा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ नवगीतकार एवं यश भारती से सम्मानित माहेश्वर तिवारी ने कहा कि कठिनाई के साथ जिम्मेदारियां निभाई जा रही हैं। पत्रकारिता एक ऐसा दायित्व है जिसमें हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है। अखबार समाज को बदलने में अहम भूमिका निभाता है। आज के दौर में पत्रकारिता करने वालों को दोहरे जोखिम का सामना करना पड़ता है। सही बात सही माध्यम से पहचानना ही पत्रकारिता है। दैनिक जागरण कार्यालय में सम्पादकीय प्रभारी संजय मिश्र ने कहा कि युवा सम्पादक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों में ऊर्जा दिख रही है। इससे देखकर लगता है कि आगे सबकुछ अच्छा होने वाला है। यह सूचना क्रांति का दौर है। इसमें पत्रकारिता की राहें आसान नहीं हैं। सूचना तंत्र मजबूत हुआ है। इससे चुनौतियां बढ़ी हैं। सूचना के मालिक अब आमजन हो गये हैं। जो बच्चे प्रतियोगिता में शामिल हुए हैं, निश्चित तौर पर वे भविष्य में बहुत बेहतर काम करेंगे। युवा संपादक की विस्तृत जानकारी देते हुए यूनिट महाप्रबंधक अनिल अग्रवाल ने आगंतुक अतिथियों का आभार जताया। कहा कि आज के दौर में भी अखबार का महत्व बरकरार है। यह दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। समाचार पत्र की लोकप्रियता कभी कम नहीं हो सकती है। दैनिक जागरण ने अपना भरोसा पाठकों पर कायम रखा है। उन्होंने बताया कि युवा संपादक छात्र-छात्राओं के बीच लोकप्रिय हैं। उनको यह प्रेरणा देता है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बच्चे समय से पहले ही इसको भरकर दे देते हैं। उन्होंने अभिभावकों के सुझाव पर अगले एडीशन में और ज्यादा स्कूलों का जोड़ने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज रस्तोगी ने किया।

--------------

ये रहे विजेता-

-रितु सिंह, दयावती मोदी एकेडमी रामपुर, प्रथम

-सुगंध अरोरा, ओपीजीएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल चन्दौसी, द्वितीय

-शगुन सिंह, एसएस चिल्ड्रेन अकादमी मुरादाबाद, तृतीय

--------------

इन्हे मिला सांत्वना पुरस्कार

-मुरादाबाद सेंट मीरा अकादमी की काशीराम नगर की तनु गिल, गांधी नगर पब्लिक स्कूल की रुश्दा शमशाद, स्प्रिंग फील्ड कालेज की रितिका सिंह, साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज की सोनिया, आरआरके स्कूल की शिवानी, नोसगे सीनियर सेकेंड्री स्कूल हरथला की खुशबू जॉनसन, आकांक्षा विद्यापीठ इंटर कालेज की शिवांगी शर्मा, टाइनी-टॉट्स कालेज के प्रदीप कुमार, गजरौला विश्व बंधु अकादमी की दीक्षा, अमरोहा जीडीटी सरस्वती विद्या मंदिर की विंसी चौधरी को दिया गया।

---------------

वर्जन कोट :::

सबसे पहले दैनिक जागरण के इस प्रयास का बहुत धन्यवाद। न्यूज पेपर में देश-विदेश की तमाम खबरें होती हैं। मुझे न्यूज पेपर पढ़ने की आदत नहीं थी, लेकिन जब इस प्रतियोगिता में शामिल हुई तो लगातार अखबार पढ़ा। हर क्षेत्र की खबर इसमें आती हैं। बच्चों के लिए भी अलग से कॉलम दिया गया था। सेक्शन वाइज न्यूज होने की वजह से अखबार पढ़ने में बहुत आसानी हुई। मुझे प्रथम स्थान मिला है। बहुत खुशी हो रही है।

-रितु सिंह, दयावती मोदी अकादमी, रामपुर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.