Move to Jagran APP

हड़ताल से हलकान आवाम

मुरादाबाद : केंद्रीय श्रम संगठनों के स्पांसर्स कमेटी के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का व्याप

By Edited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 02:18 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 02:18 AM (IST)
हड़ताल से हलकान आवाम

मुरादाबाद : केंद्रीय श्रम संगठनों के स्पांसर्स कमेटी के आह्वान पर बुधवार को देशव्यापी हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला। बीएसएनएल, डाक, आयकर, बैंक सहित सभी प्रमुख संस्थान में हड़ताल का असर रहा। बसें नहीं चलने से लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। वाहन नहीं मिलने से जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या कम रही। रेलवे स्टेशन, फव्वारा चौराहा, पीली कोठी चौराहा पर घंटों इंतजार के बाद लोगों ने मुश्किल से अपना सफर तय किया। एसबीआइ को छोड़कर सभी बैंक पूरी तरह से बंद रहे। 180 करोड़ का चेक क्लियरेंस प्रभावित रहा जबकि 250 करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा।

prime article banner

आल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर के बैनर तले मजदूर व कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन से जुलूस निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर 12 सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें कानून में मजदूर विरोधी संशोधन का आरोप लगाया। यहां इस्लाम अली, सुरेश पाल सिंह, रंजन नंदा, कमलेश यादव, रजनी दिवाकर मौजूद रहे। आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन जिला अध्यक्ष चमन आरा ने हड़ताल सफल होने की बात कही। बीमा कर्मचारी हड़ताल पर रहे। कार्यालयों पर प्रदर्शन में जसवंत सिंह, लक्ष्मी नारायन, मोहन लाल संजय मौजूद थे। ¨हद मजदूर सभा के जिला मंत्री सुधाकर रंजन त्यागी ने केंद्र सरकार पर मजदूर विरोधी होने का आरोप लगाया। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला इकाई की ओर से अभियान के समर्थन में 675 लोगों ने हस्ताक्षर किए। मुकेश कुमार, अनुज चौधरी, सुशील कुमार मौजूद थे।

आल इंडिया पोस्टल इम्पलाइज यूनियन ने कार्य वहिष्कार किया। रजनीश पांडे, विजय अग्रवाल, मेहर सिंह मौजूद थे। यूपी बैंक इम्पलाइज यूनियन ने सरकार की श्रम विरोधी नीति के खिलाफ हड़ताल रखी। इलाहाबाद बैंक के सामने आयोजित धरना प्रदर्शन में राकेश कपूर, एसपी सिंह, अनिमेष शर्मा, नवनीत कुमार मौजूद थे। नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकाम इम्पलाइज ने हड़ताल रखी। प्रेम सिंह, रामस्वरूप, जगदम्बा पांडे मौजूद थे। पीतल मजदूर यूनियन ने हड़ताल का समर्थन किया। मुहम्मद इस्लाम, सुरेश पाल, मुहम्मद हारून, मुहम्मद गुफरान, सुनील दुबे मौजूद थे।

ग्रामीण में बीएसएनएल सेवा बाधित

मुरादाबाद : बीएसएनएल के कर्मचारी हड़ताल रहे। इससे ग्रामीण क्षेत्रों का मोबाइल सेवा बाधित रही। बुधवार की सुबह दस बजे के बाद ग्रामीण क्षेत्रों के दस मोबाइल टावर ने काम करना बंद कर दिया। कर्मचारियों के हड़ताल पर होने के कारण से शाम तक मोबाइल टावर चालू नहीं हो सके। बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन के बैनर लेकर कर्मचारी मुख्य एक्सचेंज गेट पर धरना दिया। कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। भोजनावकाश के समय अधिकारी भी हड़ताली कर्मचारी से समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे। मुख्य टेलीफोन एक्सचेंज से जुलूस निकाला और कचहरी परिसर में पहुंचे और प्रदर्शन किया। वरिष्ठ महाप्रबंधक राम शब्द यादव, अम्बरीश वर्मा, जटाशंकर पाठक आदि मौजूद रहे।

धरने पर बैठे आयकर अधिकारी- कर्मचारी

मुरादाबाद : आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काम छोड़कर धरना पर बैठ गए। बुधवार को कोई काम नहीं हुआ। यहां सभा में कहा गया कि आयकर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का संगठन ज्वाइंट काउंसिल फॉर एक्शन सरकार से मांग करते आ रही है कि लगातार नए आयकर दाता बढ़ते जा रहा हैं। रिक्त पदों पर अधिकारियों व कर्मियों को तैनात नहीं किया जा रहा है। यहां एके दुबे, रामपाल सिंह, आरके जैन, पंकज खत्री, डीके दुबे आदि मौजूद रहे।

डाक कर्मियों ने दो घंटे किए कार्य बहिष्कार

मुरादाबाद: केंद्रीय कर्मचारियों की हड़ताल के समर्थन में डाक कर्मियों ने दो घंटे कार्य का वहिष्कार किया और डाक घर के बाहर प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर को लेकर सुबह 9 बजे मुख्य डाक घर के बाहर कर्मचारी एकत्रित हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। यहां भोपाल सिंह, मेहर सिंह, अरविंद स्नेही, अतर हुसैन, रजनीश पांडेय भी उपस्थित थे।

नरमू सदस्यों ने काला बिल्ला बांधा

मुरादाबाद: केंद्रीय कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के सदस्यों ने काला फीता बांध कर काम किया। यहां राजेश चौबे, आइवन एडिसन, दिलीप रस्तोगी मौजूद रहे।

गेट मीटिंग की

भारतीय खाद्य निगम कर्मचारी संघ ने भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग और केंद्रीय कर्मियों के हड़ताल को समर्थन किया। आरआर सक्सेना, सतीश कुमार, विपुल यादव, सुहैल रिजवी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK