Move to Jagran APP

सपने वो होते हैं जो हमको सोने नहीं देते..

जागरण संवादददाता, मुरादाबाद : मिसाइल मैन, भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निध

By Edited By: Published: Wed, 29 Jul 2015 01:39 AM (IST)Updated: Wed, 29 Jul 2015 01:39 AM (IST)
सपने वो होते हैं जो हमको सोने नहीं देते..

जागरण संवादददाता, मुरादाबाद : मिसाइल मैन, भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन से हर कोई स्तब्ध है। देश के लिए सच्ची निष्ठा से जीवन जीने वाले व्यक्तित्व को सभी ने नमन किया। साहित्य संस्था अक्षरा ने दीन दयाल नगर में बैठक करके डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। साहित्यक बैठक में आतंकी हमले की भी निंदा की गई। डॉ.कलाम के समर्पण भाव को अपनी कविताओं में ढालते हुए कवियों ने कहा-'सपने वो नहीं होते जो सोने के बाद आते हैं, सपने वो होते हैं जो हमको सोने नहीं देते'। ये उनका ऐसा सूत्र वाक्य है, जिसने हर व्यक्ति को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बैठक में डॉ.माहेश्वर तिवारी, मनोज मनु, योगेंद्र वर्मा व्योम, ब्रज भूषण सिंह गौतम 'अनुराग', विवेक 'निर्मल', डॉ.कृष्ण कुमार कुंज, रामदत्त द्विवेदी, अंकित गुप्ता 'अंक', राजीव प्रखर ने श्रद्धांजलि दी।

loksabha election banner

हिमालय स्काउट ग्रुप नार्दन रेलवे ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। ग्रुप लीडर राजीव कुमार तोमर, संदीप यादव, नीलम सिंह, विशाल तोमर, संजीव ठाकुर व सत्यप्रकाश यादव मौजूद थे। प्रेम नगर विकास समिति ने अब्दुल कलाम के युवा पीढ़ी का प्रेरणा स्रोत बताया। शोकसभा में सचिव देवराज सिंह चौहान, प्रेमवीर सिंह, उदयराज सिंह, कमल किशोर खन्ना, गोविंद सिंह मौजूद रहे। ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहाद मुसलेमीन की बैठक में कहा गया कि मिसाइल के इंतकाल से उनके व्यक्तित्व की भरपाई नहीं हो सकते। कहा कि एक ही दिन दो दुखद घटनाएं हुई हैं। उन्होंने आतंकी हमले की भी निंदा की। रायान तुर्की, इशरत अली, साजिद सैफी, नदीम अहमद ने शोक जताया। लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के अध्यक्ष नरेश प्रताप सिंह, संस्थापक हाजी मुहम्मद इकबाल, आरएस गवई समेत अन्य लोगों ने डॉ.कलाम को श्रद्धांजलि दी।

स्वदेशी जागरण मंच ने पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। बैठक में नवदीप अग्रवाल, लव सारस्वत, डॉ.आरके अग्रवाल, सुरेश मदान, गौरव गुप्ता समेत अन्य लोगों ने डॉ.कलाम को श्रद्धासुमन अर्पित किए। विकलांग हितकारी संगठन ने दौलत बाग में बैठक करके दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चमन यादव, जलालुद्दीन, मुहम्मद गौहर, आरिफ हुसैन, परवीन जहां, नजमा मौजूद थे। विश्व श्रत्रिय परिषद की बैठक में जिलाध्यक्ष शिव कुमार, शिव कुमार सिंह, मनीष सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह राज कुमार सिंह ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। डॉ.अम्बेडकर मेमोरियल कमेटी उत्तर प्रदेश में वीर सिंह, बीआर सागर, हरिओम सागर, रामचंद्र सागर, गौरव राना ने डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि दी। साथ ही गुरदासपुर में आतंकी हमले की निंदा भी की गई।

-----------------

::इनसेट::

डॉ.कलाम के लिए 12 घंटे का उपवास

मिसाइल मैन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर मुरादाबाद जागरुक समाज व बाइबिल बिलीवर्स टीम ने 12 घंटे का उपवास रखा। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। श्रद्धांजलि पादरी पॉल सारस्वत, अतुल जौहरी, डॉ.जेपी चंदेल, गौरव गुप्ता, राजीव सक्सेना, डेबिड बाल्टर, विक्टर मैसी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

-----------

मिसाइल मैन की याद में रोपें पौधे

भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि संजय कट्टा ने महानगर वासियों से मिसाइलमैन की याद में एक-एक पौधा लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कलाम ने अपना पूरा जीवन विज्ञान व अध्यात्म में लगाया। पौधे लगाकर हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। भारतीय जनता पाटी विधि प्रकोष्ठ के मुकेश भारद्वाज, मुनीष भटनागर, मदन पाल गोस्वामी ने भी डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.