Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग-अलग हादसों में दो की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 17 Jul 2014 10:11 PM (IST)

    Hero Image

    चुनार (मीरजापुर): चुनार स्टेशन पर स्टेशन मास्टर के कार्यालय के सामने मालगाड़ी की चपेट में आने से रैपुरिया गांव निवासी गुलाबी देवी (65) की गुरुवार की दोपहर में मौत हो गई। वह प्लेटफार्म एक से उतरकर लाइन पार कर प्लेटफार्म दो पर चढ़ रही थी। घटना डाउन लाइन पर हुई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार : अदलहाट थाना क्षेत्र के जयपट्टीखुर्द निवासी हनुमान दास (38) की अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से बुधवार की रात करीब नौ बजे मौत हो गई। वह टै्रक्टर लेकर खेत जोतने के बाद रात करीब नौ बजे घर वापस आ रहा था। रास्ते में पुलिया से टै्रक्टर टकराकर नाले में गिरकर पलट गया। जिसके नीचे दब जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की तीन पुत्रियां व एक पुत्र है।