Move to Jagran APP

रिटायर्ड कर्नल की कोठी International smuggling का अडडा: सौ से ज्यादा हथियार बरामद

मेरठ में रिटायर्ड कर्नल की कोठी पर सर्च आपरेशन में नगदी, असलाह, लाखों कारतूस और वन्यजीवों के अवशेष मिले। शिकारी बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Sun, 30 Apr 2017 09:55 PM (IST)Updated: Sun, 30 Apr 2017 11:36 PM (IST)
रिटायर्ड कर्नल की कोठी International smuggling का अडडा: सौ से ज्यादा हथियार बरामद
रिटायर्ड कर्नल की कोठी International smuggling का अडडा: सौ से ज्यादा हथियार बरामद

मेरठ (जेएनएन)। रिटायर्ड कर्नल की कोठी पर आज 15 घंटे के सर्च आपरेशन में बड़ी कामयाबी मिली है। कोठी से वन्य जीवों व हथियारों की तस्करी के तार अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ते दिख रहे हैं। यहां से एक करोड़ नगदी, पचास विदेशी समेत 100 असलाह, दो लाख कारतूस और वन्यजीवों के अवशेष बरामद हुए। छापामारी के दौरान रिटायर्ड कर्नल का शिकारी बेटा प्रशांत बिश्नोई फरार हो गया। इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, टीम दिल्ली, गुडग़ांव समेत देश कई स्थानों पर छापामारी कर रही है। कई लोगों के हिरासत में लेने की सूचना है।

loksabha election banner

यह भी पढ़ें: बारातियों के साथ नागिन को नाचते देख भगदड़, दूल्हा मंडप छोड़ भागा

दिल्ली की डिपार्टमेंट सिविल रेवेन्यू इंटेलीजेंस और वन विभाग  टीम के अधिकारियों ने आज मेरठ एसएसपी से मुलाकात के बाद सिविल लाइन क्षेत्र की कोठी नंबर 36/4 में सेना के रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार बिश्नोई के यहां छापामारी की थी। दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ सर्च ऑपरेशन रात तीन बजे तक चला। 15 घंटे कार्रवाई के बाद डीआरआइ और वन विभाग के अफसर घर से बरामद सामान को सील कर साथ ले गए थे। कर्नल का बेटा प्रशांत बिश्नोई नेशनल शूटर है और बिहार में करीब 500 नील गायों का शिकार करने के मामले में चर्चित रह चुका है। 

यह भी पढ़ें: योगी का नया एक्शन : प्रेजेंटेशन के बाद अब यूपी सभी विभागों के श्वेतपत्र 

100 से अधिक विदेशी हथियार मिले

आज इस मामले में डीआरआइ के एडिशनल डायरेक्टर दिल्ली जोन राजकुमार दिग्विजय ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि रिटायर्ड कर्नल की कोठी और दिल्ली में एक स्थान से करीब दो लाख से अधिक विदेशी कारतूस, 100 से अधिक विदेशी कंपनियों के ब्रांडेड हथियार, तेंदुए की खाल, सांभर और हिरण के सिर, सींग, वन्य जीवों के दांत, फ्रीजर में रखे गए पैकेटों में करीब सवा कुंतल वन्य जीवों का मांस और एक करोड़ की नकदी बरामद हुई है। बताया कि पूरा मामला वन्य जीवों की तस्करी और हथियारों की सप्लाई से जुड़ा है।  कर्नल की कोठी से बरामद हुई तेंदुए की खाल जिम कार्बेट के जंगल से शिकार करके लाए जाने की बात कही जा रही है। 

तस्वीरों में देखें-योगी से मिलने को उमड़े फरियादी

तीन विदेशियों से मिला प्रशांत का सुराग 

डीआरआइ अधिकारियों के मुताबिक, हाल ही में टीम ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से तीन विदेशियों को 25 विदेशी असलहों के साथ गिरफ्तार किया था। ये तीनों टर्किश एयरलाइंस से लिजबुलजना, स्लोवेनिया होते हुए इस्तांबुल जा रहे थे। इनके पास आस्ट्रिया और इटली आदि कंपनी के 25 असलहे बरामद किए गए थे। तीनों से पूछताछ के बाद मेरठ के शूटर प्रशांत बिश्नोई का नाम सामने आने पर डीआरआइ ने वन विभाग की टीमों को साथ लेकर छापामारी की। टीम के आने पर प्रशांत बिश्नोई फरार हो गया। उसके पकड़े जाने के बाद इस काले धंधे का और भी बड़ा सच उजागर होने के कयास लगाए जा रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: तीन तलाकः आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा के घर जुटीं तलाक पीडि़ताएं

रिटायर्ड कर्नल ने झाड़ा पल्ला

रिटायर्ड कर्नल देवेंद्र कुमार विश्नोई ने इस पूरे गोरखधंधे से खुद को अलग बताया है। कहा है कि वे शर्मिंदा हैं। अगर सरकार उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई करती है तो वे उसके बचाव में नहीं उतरेंगे। कर्नल देवेंद्र 1971 की जंग और ब्लू स्टार जैसे ऑपरेशन में अपनी वीरता का प्रदर्शन कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें:रिटायर्ड कर्नल का बेटा: प्रशांत के पास गाडिय़ों का जखीरा, सबका नंबर 0044


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.