Move to Jagran APP

Relief in lockdown: खत्‍म हुई तनातनी, अब मेरठ में तीन घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, इन प्रमुख जगहों के खुलेंगे बाजार Meerut News

मेरठ में सर्किल बार एक-एक दिन में 3 घंटे का समय व्यापारियों को दुकानें खोलकर सफाई और मेंटेनेंस करने के लिए दिया जाएगा। यह प्रक्रिया रविवार से शुरू होगी।

By Taruna TayalEdited By: Published: Fri, 29 May 2020 03:14 PM (IST)Updated: Sat, 30 May 2020 12:55 AM (IST)
Relief in lockdown: खत्‍म हुई तनातनी, अब मेरठ में तीन घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, इन प्रमुख जगहों के खुलेंगे बाजार Meerut News
Relief in lockdown: खत्‍म हुई तनातनी, अब मेरठ में तीन घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, इन प्रमुख जगहों के खुलेंगे बाजार Meerut News

मेरठ, जेएनएन। शहर में व्यापारी लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने की जिद पर अड़े थे और कंटेनमेंट जोन में दुकानें न खोलने देने की जिद पर जिला प्रशासन अड़ा था। कई दिन से चल रही तनातनी शुक्रवार को दोनों पक्षों की बैठक में खत्म हो गई। दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर और भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि मेरठ जनपद रेड जोन में है जबकि शहर कंटेनमेंट जोन। लिहाजा यहां अभी आवश्यक चीजों के अलावा किसी भी दुकान को नहीं खोला जा सकता। दुकानों की सफाई और मेंटीनेंस के लिए तीन घंटे की अनुमति देने पर बैठक में सहमति बनी। बैठक में यह कार्य शहर के बाजारों को पांच सर्किल में बांटकर पांच दिनों में पूरा करने की बात हुई लेकिन जिला प्रशासन द्वारा देर शाम जारी आदेश में शहर के आठ थाना क्षेत्रों के बाजारों को रविवार को तथा सात थाना क्षेत्रों के बाजारों को मंगलवार को खोलने की अनुमति दी गई। 

prime article banner

कई दिन की तनातनी और व्यापारियों के कलक्ट्रेट में धरने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल और दक्षिण विधायक सोमेंद्र तोमर की मध्यस्थता से शुक्रवार को व्यापारियों के दोनों गुट एक मंच पर आए। बचत भवन में दोपहर 12 बजे जिलाधिकारी अनिल ढींगरा, एसएसपी अजय साहनी और अन्य अधिकारियों  से उनकी बातचीत हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने साफ कर दिया कि मेरठ जनपद रेड जोन में है। चार वार्डों को छोड़कर पूरा शहर कंटेनमेंट जोन है। शहर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर अन्य किसी भी सामान की दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है।

व्यापारी नेताओं अजय गुप्ता और नवीन गुप्ता ने सफाई और मेंटीनेंस के लिए कुछ समय के लिए दुकानें खोलने की अनुमति देने की मांग रखी। इसपर बैठक में तय किया गया कि शहर के सभी बाजारों को 5 सर्किल में बांटकर एक सर्किल को एक दिन निर्धारित करके तीन घंटे के लिए दुकानें खोलने की अनुमति दी जाएगी। हालांकि देर शाम एडीएम सिटी अजय तिवारी और एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण ङ्क्षसह के संयुक्त आदेश से जारी आदेश में शहर के कुल 15 थाना क्षेत्रों के बाजारों की दुकानों को दो दिन में ही खुलवाकर सफाई करा देने की अनुमति जारी की गई। रविवार 31 मई को आठ थानाक्षेत्रों तथा सोमवार के पूर्ण लॉकडाउन के बाद मंगलवार 2 जून को सात थानाक्षेत्रों के बाजारों की दुकानों को सफाई के लिए खुलवाया जाएगा। दुकानें दोपहर एक बजे से चार बजे के बीच खुलेंगी। इस, दौरान आधा शटर खोलकर व्यापारी तीन लोगों की मदद से सफाई करा सकेंगे। कोई बिक्री नहीं होगी। व्यापार संगठन ही प्रत्येक थानाक्षेत्र में पांच पांच व्यापारी समन्वय के लिए पुलिस को उपलब्ध कराएंगे। 

नवीन मंडी में फल और सब्जी मंडी शुरू कराने की मांग की 

बैठक में संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता तथा दूसरे गुट के अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि महीनों से दुकानें बंद हैं। उनमें भीतर करोड़ों रुपये का सामान बर्बाद हो रहा है। प्रशासन बार बार वार्ता करके वादा करता है फिर वादाखिलाफी। बैठक में नवीन गुप्ता ने नवीन मंडी स्थित फल मंडी और सब्जी मंडी को चालू करने की मांग की व तीनों मंडियों के लिए अलग अलग द्वार से प्रवेश की अनुमति देने का सुझाव दिया। विधायक सोमेंद्र तोमर ने भी कहा कि नवीन मंडी का विकेंद्रीकरण होना चाहिए। पूरी मंडी को जागृति विहार एक्सटेंशन में शिफ्ट नहीं करना चाहिए। ब्लाक स्तर  पर मंडी बनाने का सुझाव उन्होंने दिया। अजय गुप्ता ने कहा कि फल मंडी के व्यापारी सप्ताह में तीन दिन व्यापार करने पर भी सहमत है। बैठक में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, नवीन गुट की ओर से महामंत्री संजय जैन, नीरज मित्तल, अंकुर गोयल, सुनील वर्मा मौजूद रहे। वहीं अजय गुप्ता गुट से अरुण वशिष्ठ, बिजेंद्र अग्रवाल, महामंत्री दलजीत सिंह, उपाध्यक्ष कमल ठाकुर शामिल रहे। 

इन्होंने कहा....... 

सभी बाजार अभी खोलने की स्थिति मेरठ शहर की नहीं है। व्यापारियों की सफाई कराने की मांग को मान लिया गया है। दो दिन में पूरे शहर के बाजारों में दुकानों की सफाई का कार्य पूरा करा दिया जाएगा। एक मई से शुरू होने वाले लॉकडाउन-5 के लिए यदि केंद्र और प्रदेश सरकार बाजारों के लिए कोई आदेश करती है तो उसका पालन कराया जाएगा। - अनिल ढींगरा, जिलाधिकारी 

- आज बैठक अच्छे माहौल में हुई। सभी ने अपनी बात रखी। गलतफहमी भी दूर हुई। व्यापारी भी आज एक मंच पर दिखाई दिए। आपसी समन्वय से ही किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है। प्रशासन को स्पष्ट बात करनी होगी तभी संशय खत्म होगा। - सोमेंद्र तोमर, दक्षिण विधायक

- दुकानों की सफाई और मेंटीनेंस की हमारी मांग को जिला प्रशासन ने मान लिया है। उम्मीद है कि एक जून से सरकार रेड जोन जनपदों के बाजारों को छूट देगी। - नवीन गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ

- दुकानें खोलकर देख लेने से व्यापारियों की चिंता दूर हो जाएगी। एक जून से शुरू होने वाले लॉकडाउन-5 में सरकार बाजारों को मजबूत करेगी। - अजय गुप्ता, अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ

31 मई को तीन घंटे के लिए खुलने वाले प्रमुख बाजार

थानाक्षेत्र और उनके प्रमुख बाजार

- कंकरखेड़ा : बड़ा बाजार 

- देहली गेट : मीना बाजार, केसर गंज मार्केट, खैर नगर, कोटला, वैली बाजार, शहर सराफा, लाला का बाजार

- कोतवाली : सुभाष बाजार, बुढ़ाना गेट बाजार, भगत सिंह मार्केट

- परतापुर : रिठानी 

- टीपी नगर : बागपत रोड बाजार, मलियाना, दिल्ली रोड की एक साइड 

- ब्रह्मपुरी : शारदा रोड बाजार, ब्रह्मपुरी, भूमिया पुल, माधवपुरम बाजार

- पल्लवपुरम : चौहान मार्केट

- लिसाड़ी गेट : गोला कुआं, सूत मार्केट, लिसाड़ी गेट रोड, आदि।

दो जून को खुलने वाले बाजार थानाक्षेत्र और उनके प्रमुख बाजार

- सिविल लाइन : साकेत गोल मार्केट, विवि रोड

- मेडिकल : जेल चुंगी, गढ़ रोड़, शास्त्रीनगर पीवीएस रोड के बाजार 

- नौचंदी : शास्त्रीनगर सेंट्रल मार्केट, नई सड़क 

- गंगानगर : गंगानगर, कसेरू बक्सर

- लालकुर्ती : लालकुर्ती, पीएल शर्मा रोड

- सदर बाजार : सदर बाजार, आबूलेन, 

- रेलवे रोड : जैन नगर, गुरुनानक नगर, आदि। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.