Move to Jagran APP

ईद पर शहर में रहेगा यातायात में फेरबदल

मेरठ: ईद के दिन पुलिस-प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में भी फेरबदल किया है। भारी व हल्के दोनों प

By JagranEdited By: Published: Sun, 25 Jun 2017 01:39 AM (IST)Updated: Sun, 25 Jun 2017 01:39 AM (IST)
ईद पर शहर में रहेगा यातायात में फेरबदल
ईद पर शहर में रहेगा यातायात में फेरबदल

मेरठ: ईद के दिन पुलिस-प्रशासन ने शहर की यातायात व्यवस्था में भी फेरबदल किया है। भारी व हल्के दोनों प्रकार के वाहनों के लिए यातायात में यह बदलाव रहेगा। साथ ही सुबह पांच बजे से लागू हो जाएगा।

loksabha election banner

दिल्ली व गाजियाबाद से आने वाले सभी वाहन जो मुजफ्फरनगर व रुड़की की ओर जाएंगे। वह सभी परतापुर तिराहे से बाईपास होते हुए शोभापुर व मोदीपुरम बाईपास होते हुए जाएंगे। वहीं, मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाला यातायात जिसे दिल्ली व गाजियाबाद जाना है, वह मोदीपुरम बाईपास से शोभापुर से परतापुर बाईपास तिराहा होते हुए जाएगा।

-दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसें भैंसाली बस स्टैंड पर आएंगी। वह परतापुर बाईपास से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरो माईल चौराहे से रजबन पेट्रोल पम्प, नैंसी चौराहा, औघड़नाथ मंदिर, बालाजी मंदिर मोड़ से वेस्ट एंड रोड होकर गुरु तेग बहादुर स्कूल से सदर थाना होते हुए भैंसाली रोडवेज स्टैंड पर आ सकती हैं। वापसी में दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोडवेज की बसें इसी मार्ग से जा सकेंगी।

-मुजफ्फरनगर से आने यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरो माईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी से होते हुए विवि से गढ़ रोड पर जाने दिया जाएगा। जिस यातायात को हापुड़ जाना है, उसे विवि होते हुए तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जाएगा।

इस ओर नहीं चलेंगे वाहन

दिल्ली चुंगी शारदा रोड व ब्रह्मपुरी चौराहे से भूमिया पुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। हापुड़ स्टैंड से भूमिया का पुल गोला कुंआ की तरफ किसी प्रकार का वाहन नहीं जाने दिया जाएगा। हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल ब्लाक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैंड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैंड से एल ब्लॉक की ओर से किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। ऐसे वाहन एल ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे।

- बागपत स्टैंड फुटबाल चौक से ईदगाह, रेलवे रोड की ओर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार बेगमपुल से सोतीगंज, जली कोठी, रेलवे रोड ईदगाह की ओर दिल्ली रोड पर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। गढ़ रोड से आने वाला यातायात गांधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैंड चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी आश्रम चौराहे से वाहनों को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायर्वट कर दिया जाएगा।

ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे तक सभी वाहन प्रतिबंधित

ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डा चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ईव्ज चौराहे से वाहनों को अंबेडकर चौराहा व सर्किट हाउस चौराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा। घंटाघर से रेलवे रोड चौराहे की ओर तथा केसरगंज की ओर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। इसी प्रकार जैन नगर तिराहे से रेलवे रोड चौराहे व ईदगाह की ओर सभी प्रकार के वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

सिटी बसों का यह रहेगा रूट

एसपी टै्रफिक संजीव वाजपेयी ने यह आदेश जारी किये हैं। उन्होंने बताया कि जेएनएनआरयूएम व प्राइवेट सिटी बसें गांधी आश्रम, हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउंड्री रोड होकर जीरो माईल चौराहे तक आएगी। इसी मार्ग से वापस आएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.