Move to Jagran APP

सीमा प्रधान के विरोध में पांच और सदस्य

मेरठ : जिला पंचायत में कुर्सी को लेकर तप रही सियासत पूरे उफान पर है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान

By JagranEdited By: Published: Thu, 30 Mar 2017 01:58 AM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2017 01:58 AM (IST)
सीमा प्रधान के विरोध में पांच और सदस्य
सीमा प्रधान के विरोध में पांच और सदस्य

मेरठ : जिला पंचायत में कुर्सी को लेकर तप रही सियासत पूरे उफान पर है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बुधवार को पांच सदस्य और उतर आए। ऐसे में अब जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर एकजुट होने वाले सदस्यों की संख्या 24 पहुंच गई है। बुधवार को इन सदस्यों ने डीएम की अनुपस्थिति में एडीएम सिटी को शपथपत्र दिए।

loksabha election banner

जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। सोमवार को 19 जिला पंचायत सदस्यों ने उनके खिलाफ अविश्वास जताते हुए डीएम बी. चंद्रकला को शपथ-पत्र सौंपे थे। कुल 34 सदस्यों में से 19 के एक तरफ आ जाने से सपा खेमे में खलबली मच गई।

हालांकि पिछले कई दिनों से अविश्वास की पटकथा लिखी जा रही थी। कुछ दिन पहले विपक्ष ने होली मिलन की आड़ में सर्वदलीय बैठक बुलाकर इसका मुजाहिरा भी कर दिया था। अगले दिन सीमा प्रधान की ओर से अपने पक्ष में बैठक बुलाई गई, जिसमें महज आधा दर्जन जिला पंचायत सदस्य ही पहुंचे। वहीं मंगलवार को सपा नेता अतुल प्रधान ने अपनी पत्नी व अध्यक्ष सीमा प्रधान के पक्ष में पत्रकार वार्ता की। इसमें उन्होंने प्रशासन पर भाजपा के दबाव में काम करने का आरोप लगाया था। बुधवार को पांच और जिला पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में उतर आए। भाजपा के जिला महामंत्री हरीश चौधरी पहुंचे और शपथपत्र तैयार करके कुलविंदर के पक्ष में सौंपे। ऐसे में अब अविश्वास जताने वालों की संख्या 19 से बढ़कर 24 हो गई है।

इन सदस्यों ने जताया अविश्वास

सोमवार को जिला पंचायत के कुल 34 सदस्यों में से 18 का एक तरफ होना जरूरी है। जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान के खिलाफ सोमवार को 19 जिला पंचायत सदस्यों ने अविश्वास जताते हुए शपथपत्र सौंपे। इनमें कुलविंदर सिंह (वार्ड 1), बबीता भड़ाना (वार्ड 4), नितिन खटीक (वार्ड 5), मुकेश चरला (वार्ड 6), ललित (वार्ड 7), हेमलता (वार्ड 8), बबीता (वार्ड 10), रजनी सोम (वार्ड 11), सपना हुड्डा (वार्ड 14), मीनाक्षी भराला (वार्ड 15), शमशाद (वार्ड 22), सतपाल सिंह (वार्ड 24), कृष्णा देवी (वार्ड 25), विक्की तनेजा (वार्ड 26), साहिब ए आलम उर्फ डब्बू (वार्ड 27), जितेंद्र चौधरी (वार्ड 28), अनुज वाल्मीकि (वार्ड 29), रोहताश पहलवान (वार्ड 33) व दिलशाद सठला (वार्ड 34)। वहीं बुधवार को मुन्ना गिरी (वार्ड 32), शफीक अहमद धौलड़ी (वार्ड 19), अनीता (वार्ड 17), अंजू तालियान (वार्ड 12) तथा वार्ड 20 से जिला पंचायत सदस्य तन्नू के पति सुमित ने पहुंचकर अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया। शपथपत्र भी दिए।

शपथपत्र देने को फिरते रहे सदस्य

बुधवार को चेटीचंद की जयंती होने के कारण अवकाश था। नियमानुसार शपथपत्र डीएम को सौंपने होते हैं। सदस्यों ने उन्हें फोन किया, लेकिन वह बाहर थीं। उनके निर्देश पर सदस्य एडीएम सिटी मुकेश चंद्र के आवास पर पहुंचे, लेकिन वह भी उपलब्ध नहीं थे। बाद में वे एडीएम प्रशासन दिनेश चंद्र के पास पहुंचे, लेकिन उन्होंने शपथपत्र लेने से इंकार कर दिया। कहा कि इस तरह की अथॉरिटी उनके पास नहीं है। बाद में डीएम से बात कर सदस्यों ने वाट्सएप पर उन्हें शपथपत्र भेजे। वहीं कुलविंदर ने बताया कि देर शाम एडीएम सिटी के आवास पर उन्हें शपथपत्र सौंपे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.