Move to Jagran APP

मेरठ दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने भरा पर्चा

मेरठ : विधानसभा चुनाव के लिए जिले की दो विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्

By Edited By: Published: Sat, 21 Jan 2017 02:20 AM (IST)Updated: Sat, 21 Jan 2017 02:20 AM (IST)
मेरठ दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने भरा पर्चा
मेरठ दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर ने भरा पर्चा

मेरठ : विधानसभा चुनाव के लिए जिले की दो विधानसभा सीटों पर शुक्रवार को दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। इनमें मेरठ दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी डा. सोमेंद्र तोमर और मेरठ शहर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वसीकुल हसन जैदी हैं। शेष विधानसभा सीटों से मैदान में उतरने के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के सेट लिए हैं। किसी ने नामांकन पत्र नहीं भरा है।

loksabha election banner

मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट

मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व चौधरी चरण सिंह विवि के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डा. सोमेंद्र तोमर ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र भरा। इस दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, मेरठ दक्षिण से विधायक भाजपा विधायक रविंद्र भड़ाना, डा. मनोज सिवाच, डा. चरण सिंह लिसाड़ी, आलोक सिसौदिया, विवेक रस्तोगी आदि मौजूद रहे। वहीं, प्रदीप कुमार, जान मोहम्मद, प्रबुद्ध कुमार, अजय शर्मा व सोम प्रताप गहलोत ने शुक्रवार को नामांकन पत्रों के सेट लिए हैं।

मेरठ शहर विधानसभा सीट

मेरठ शहर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी वसीकुल हसन जैदी एडवोकेट पुत्र शफीकुल हसन जैदी निवासी कोटला ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में जमा किया। 61 वर्षीय जैदी, मंडी समिति के सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं। पूर्व शहर विधानसभा अध्यक्ष सपा व जेल विजिटर महफूज उर्फ गुड्डू ने भी नामांकन-पत्र का सेट लिया है। साथ ही मुर्तजा खान सर्व समाज पार्टी, कपिल कुमार निर्दलीय, बालक राव शर्मा निर्दलीय, शहफुल निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के सेट लिए हैं।

सरधना विधानसभा सीट

सरधना विधानसभा सीट से तरुण कुमार भारतीय बहुजन परिवर्तन पार्टी, संजीव कुमार पाल राष्ट्रीय लोकदल ने नामांकन पत्रों के सेट लिए हैं।

सिवालखास विधानसभा सीट सिवालखास सीट से निर्दलीय प्रत्याशी हरेंद्र व विक्रांत चौधरी ने नामांकनपत्रों के सेट लिए हैं।

हस्तिनापुर विधानसभा सीट हस्तिनापुर विधानसभा से कुसुम पत्‍‌नी संदीप प्रधान निवासी फफूंडा ने लोकदल प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्रों के दो सेट लिए हैं।

मेरठ कैंट विधानसभा सीट

कैंट सीट से सात प्रत्याशियों ने नामांकन पत्रों के सेट लिए हैं। इनमें सतीश चंद्र उत्तर प्रदेश राजकीय मेडिकल कर्मचारी महासंघ के संरक्षक व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने राष्ट्रीय लोकमत समता पार्टी, कृष्ण कुमार यादव ¨हदुस्थान निर्माण दल, जयावती पत्नी लखपाल सिंह निर्दलीय, उपदेश वशिष्ठ नेहरू नगर गढ़ रोड निर्दलीय, सरदार परविंदर सिंह ईशु समाजवादी पार्टी, अवनीश काजला निवासी ग्राम अमरपुर कांग्रेस एवं डा. नरेश चंद्रा पूर्व चेयरमैन मवाना ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामांकन पत्रों का सेट लिया।

किठौर विधानसभा सीट

किठौर विधानसभा से गजराज सिंह पुत्र बाले सिंह निवासी बादलपुर पोस्ट धूम जिला गौतमबुद्धनगर बसपा, मो. शहजाद निर्दलीय व मो. हाशिम ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन ने भी नामांकन पत्रों का सेट लिया है।

दो घंटे लगे नामांकन पत्र भरने में

मेरठ दक्षिण विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे भाजपा नेता डा. सोमेंद्र तोमर की नामांकन प्रक्रिया करीब दो घंटे तक चली। वह दोपहर में करीब ढाई बजे पहुंच गए थे, जबकि करीब साढे़ चार बजे नामांकन की प्रक्रिया पूरी हुई। इस दौरान समर्थक व भाजपा नेता कोर्ट के बाहर ही इंतजार में बाहर ही खडे़ रहे।

दारोगा से नोकझोंक

नामांकन के दौरान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जबरन घुस रहे एक अधिवक्ता को दारोगा ने धकियाया। इस पर दारोगा व वकील की नोकझोंक भी हुई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.