Move to Jagran APP

मोदी के दांव से दुनिया में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान

मेरठ : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार को मेरठ में थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की

By Edited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 01:17 AM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 01:17 AM (IST)
मोदी के दांव से दुनिया में अलग-थलग पड़ा पाकिस्तान

मेरठ : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मंगलवार को मेरठ में थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की कूटनीति से पहली बार पाकिस्तान दुनियाभर में अलग-थलग पड़ गया है। उन्होंने दावा किया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार बनेगी। तिरंगा यात्रा के बाद शहीद स्मारक पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने मंच से भाजपाइयों का जमकर उत्साहवर्धन किया। कहा कि अगली क्रांति भी मेरठ से होगी, इसकी झलक उन्हें दिखाई पड़ गई है।

loksabha election banner

मोदी ने दिया सेना को हक

केंद्रीय मंत्री ने सेना की तारीफ करते हुए कहा कि 1971 की भारत-पाक की लड़ाई में जान की बाजी लगाने वाले जवानों की वन रैंक, वन पेंशन योजना का प्रस्ताव संसद में करीब बीस बार आया। लेकिन लागू करने की हिम्मत मोदी सरकार ने दिखाई। यूपीए पर हमला करते हुए कहा कि जब यूपीए के समय दुनिया की अर्थव्यवस्था बेहतर थी, तब भी मनमोहन ने वन रैंक, वन पेंशन लागू करने में हिचक दिखाई। इससे पहले रि. मेजर राजपाल सिंह ने वन रैंक वन पेंशन पर प्रकाश डाला। राठौर ने आतरिक सुरक्षा पर अपरोक्ष रूप से घरेलू आतंकवाद के खतरे की ओर भी संकेत किया। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के साथ मोदी ने महिला शक्ति को भी भरपूर तवज्जो दी है। केंद्रीय मंत्री ने ओलंपिक में साक्षी और पीवी सिंधू का उदाहरण देते हुए कहा कि लड़कियों का मनोबल बढ़ा है। बाद में सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए राठौर ने माना कि देश तमाम चुनौतियों से जूझ रहा है। कश्मीर में लंबे समय से उबाल पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया।

पृथक बेंच का ज्ञापन लिया

राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खंडपीठ बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। एडवोकेट देवशरण शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि यहां से इलाहाबाद हाईकोर्ट लाहौर से भी दूर है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह विषय उनका नहीं है, किंतु इस पत्र को प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। विकलांग एसोसिएशन ने भी राज्यवर्धन राठौड़ को ज्ञापन दिया। उनके साथ सांसद राजेंद्र अग्रवाल, करुणेशनंदन गर्ग, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल समेत कई लोग शामिल हुए।

पार्टी को किया रिचार्ज

मंच पर माल्यार्पण के बाद संबोधन किया, और बाद में शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। संचालन कमलदत्त शर्मा ने किया। हालांकि इस दौरान माइक लेने को लेकर उनमें और पार्टी उपाध्यक्ष में खींचातानी भी नजर आई। स्टेज पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, करुणेशनंदन गर्ग, हरिकांत अहलूवालिया, संजीव जैन सिक्का, विवेक रस्तोगी, देवेन्द्र चौधरी व सोमेन्द्र तोमर समेत कई अन्य उपस्थित थे। रैली में डा. चरण सिंह लिसाड़ी, मुकेश सिंघल, नरेन्द्र उपाध्याय, संजय त्रिपाठी, सुनील अग्रवाल, अशोक चौधरी, वीर सिंह कर्दम, आलोक सिसौदिया, हर्ष गोयल, विवेक वाजपेयी, वीनस शर्मा, वेद पांडे, आशीष सिंह, राजकुमार कौशिक, नरेंद्र राष्ट्रवादी, दीपक शर्मा, अंकित चौधरी, रोमी, सौरभ, गौरव शर्मा व गजेन्द्र शर्मा, जबकि महिलाओं में अंजू वारियर, सरला शर्मा, कुमुद त्यागी, संगीता पंडित, राकेश सिरोही समेत कई अन्य शामिल हुए। तिरंगा प्रमुख विवेक रस्तोगी ने कार्यक्रम को सफल बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.