Move to Jagran APP

मंत्री ने हेलमेट पहना, कार्यकर्ताओं ने स्टंट किया

मेरठ : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने तिरंगा यात्रा के समापन पर मंगलवार को मेरठ के भाजपाइयों का

By Edited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 01:12 AM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 01:12 AM (IST)
मंत्री ने हेलमेट पहना, कार्यकर्ताओं ने स्टंट किया

मेरठ : केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने तिरंगा यात्रा के समापन पर मंगलवार को मेरठ के भाजपाइयों का नेतृत्व किया। कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ बाइक चलाते हुए शहरभर में भ्रमण किया। हालांकि इससे शहर में तमाम स्थानों पर लंबा जाम लगने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। इस दौरान तमाम स्थानों पर जनता जाम में फंस गई। तमाम भाजपाइयों ने सड़क पर भी स्टंट किया, जिससे पार्टी के अनुशासन की हवा निकल गई। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री करीब ग्यारह बजे औघड़नाथ मंदिर पहुंचे। यहां पर बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद वह औघड़नाथ मंदिर पहुंचे, जहां पर डा. प्रदीप बंसल ने उन्हें सम्मानित किया। केंद्रीय मंत्री ने भगवान शिव का दर्शन करने के बाद परिसर में बनी शहीद बेदी पर फूल माला चढ़ाते हुए प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को याद किया। मंदिर परिसर से बाहर निकलते समय पूर्व पार्षद अजय गुप्ता ने राज्यवर्धन राठौड़ को पगड़ी पहनाई। हालांकि इस दौरान भाजपाइयों की भीड़ से केंद्रीय मंत्री असहज नजर आए। सदन चलने की वजह से विधायक लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सत्यप्रकाश अग्रवाल एवं रवीन्द्र भड़ाना लखनऊ में रहे।

loksabha election banner

खुद चलाई बाइक, हेलमेट भी पहना

केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने तिरंगा रैली में बाइक की कमान खुद संभाली। उनके साथ भाजपाइयों का काफिला शनि मंदिर पहुंचा, जहां मुख्य पुजारी ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया। हेलमेट न पहनने से आलोचना की शिकार भाजपा सबक लेती नजर आई। सांसद एवं महानगर अध्यक्ष समेत कई पदाधिकारियों ने हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाई। हालांकि कार्यकर्ताओं में किसी ने हेल्मेट नहीं पहना।

जाम से फुला दी जनता की सांस

वाहनों पर तीन लोगों की सवारी के साथ कई युवक पीछे की सीट पर खड़े होकर झंडे लहराते देखे गए। तिरंगा यात्रा पहले सदर पहुंचे। यहां से आबूलेन होते हुए भाजपाई बेगमपुल से बच्चा पार्क व बुढ़ाना गेट पहुंचे। व्यापारियों ने कई स्थानों पर फूल बरसाकर तिरंगा यात्रा का सम्मान किया। इसके बाद खैरनगर चौराहे से तिरंगा यात्रा जली कोठी होते हुए शहीद स्मारक पार्क पहुंची, जहां सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता प्रतीक्षा कर रहे थे।

ट्रिपलिंग पर पुलिस भी खामोश

भाजपाइयों ने सरेआम ट्रिपलिंग की, किंतु सुरक्षा के लिए डयूटी दे रही पुलिस खामोश रह गई। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ ही सड़क पर स्टंट करते हुए गाड़ी चलाई। महज केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, सांसद राजेंद्र अग्रवाल एवं महानगर अध्यक्ष करुणेशनंदन गर्ग ने ही हेलमेट पहना, जबकि अन्य सभी बाइकर्स नियमों की धज्जियां उड़ाते निकले। पुलिस अधिकारियों ने इस बावत कोई जिम्मेदारी नहीं उठाई। पुलिस की ढिलाई देखकर कार्यकर्ता खुलेआम स्टंटबाजी पर उतारू हो गए।

इनका कहना है

थोड़ा सा सबक तो कार्यकर्ताओं ने लिया है, किंतु जोश एवं जज्बा की वजह से कइयों ने हेलमेट नहीं पहना। किंतु इससे उन्हें अनुशासनहीन नहीं कहा जा सकता।

-राज्यवर्धन राठौड़, केंद्रीय मंत्री

हेलमेट को पहनकर ही रैली निकाली गई। हालांकि ऐसे मौकों पर हम जनता से संवाद करते चलते हैं, जिससे मुंह ढककर बाइक चलाना अव्यावहारिक लगता है।

-राजेंद्र अग्रवाल, सांसद।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.