Move to Jagran APP

जमील, फतेह व शादाब ने जीता कैरम टूर्नामेंट

मेरठ: 'मेरा शहर-मेरी पहल' के तहत मेरठ शहर में आयोजित पहले स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट के फाइनल का आयोज

By Edited By: Published: Fri, 27 Nov 2015 01:36 AM (IST)Updated: Fri, 27 Nov 2015 01:36 AM (IST)
जमील, फतेह व शादाब ने जीता कैरम टूर्नामेंट

मेरठ: 'मेरा शहर-मेरी पहल' के तहत मेरठ शहर में आयोजित पहले स्टैग ओपन कैरम टूर्नामेंट के फाइनल का आयोजन कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में किया गया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में मंडलायुक्त आलोक सिन्हा ने प्रथम स्थान पर रहे मोहम्मद जमील को 25 हजार रुपये व द्वितीय स्थान पर रहे फतेह को 15 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान पर रहे मोहम्मद शादाब सलमानी को 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि, प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न प्रदान किए। मंडलायुक्त ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के आयोजन का मुख्य उद्देश्य साम्प्रदायिक सौहार्द एवं परस्पर समन्वय बढ़ाते हुए मेरठ को विकास के पथ पर अग्रसर करना है, जिससे प्रत्येक मेरठवासी अपने शहर पर गर्व कर सके।

मंडलायुक्त ने कहा कि मेरा शहर-मेरी पहल एक आमजन का प्लेटफार्म है, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी योजना के साथ पहल कर मेरठ व संबंधित स्थान का विकास व नाम कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेलकूद का आयोजन एक ऐसा माध्यम है, जहा खिलाड़ी जाति-धर्म एवं वर्ग जैसी संकीर्ण भावनाओं को दरकिनार कर सभी खिलाड़ी पूरे उत्साह व एकजुटता से अपने कौशल का परिचय देते हैं, इससे परस्पर समन्वय को और बेहतर बनाने में बल मिलता है।

टूर्नामेंट में के अंत में मंडलायुक्त ने टूर्नामेंट में प्रथम आए मो. जमील के साथ कैरम खेलकर सभी उपस्थित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मौके पर अपर आयुक्त आरएस धामा, शहर काजी जैनुल राशिद्दीन, चौ. चरण सिह विवि के उर्दू विभाग के एचओडी प्रो. असलम जमशेदपुरी, नगीन चंद जैन, एसके शर्मा, अमित अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे।

304 खिलाड़ियों ने 'रानी' पर लगाया दांव

18 नवम्बर से 26 नवंबर तक चले इस टूर्नामेंट में 304 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से 183 खिलाड़ी पेशेवर व 121 अन्य खिलाड़ी थे। खिलाड़ियों के लिए आयु की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई थी। मोहल्ला फैयाज अली के मो. जमील प्रथम व फतेह क्रमश: प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे जबकि शकुरनगर लिसाड़ी गेट के मो. शादाब सलमानी तृतीय स्थान पर रहे। कैरम के राष्ट्रीय चयनकर्ता व टूर्नामेंट के सचिव जुल्फिकार अली ने कहा कि अब तक मेरठ में इतने खिलाड़ियों ने किसी टूर्नामेंट में एक साथ प्रतिभाग नहीं किया था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.