Move to Jagran APP

सफाई अभियान: मानसरोवर महक उठा, चमक उठा साकेत

मेरठ: वातावरण स्वच्छ होगा तो हम स्वस्थ होंगे। जिस शहर के हम बाशिंदे हैं, उसे साफ-सुधरा रखना क्या किस

By Edited By: Published: Fri, 02 Oct 2015 02:17 AM (IST)Updated: Fri, 02 Oct 2015 02:17 AM (IST)
सफाई अभियान:  मानसरोवर महक उठा, चमक उठा साकेत

मेरठ: वातावरण स्वच्छ होगा तो हम स्वस्थ होंगे। जिस शहर के हम बाशिंदे हैं, उसे साफ-सुधरा रखना क्या किसी और की जिम्मेदारी है? शायद नहीं। स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए दैनिक जागरण समय-समय पर अभियान चलाता रहा है। इसी कड़ी में गांधी जयंती पर जागरण ने विशेष सफाई अभियान 'स्वच्छ मेरठ, स्वस्थ मेरठ' की शुरुआत की है। गुरुवार को साकेत कालोनी से इसका श्रीगणेश हुआ। सुबह जब यहां के बाशिंदों ने आंखें खोलीं तो साकेत और मानसरोवर का चप्पा-चप्पा चमक उठा था।

loksabha election banner

गुरुवार को जब साकेत और मानसरोवर कालोनी के लोग नींद से जागे तो उन्हें कालोनी का नजारा अलख ही दिखा। सड़कें साफ सुथरीं थीं। कूड़े के ढ़ेर गायब थे। सड़क किनारे चूने का छिड़काव हुआ था।

द साकेत सहकारी समिति के कार्यालय पर समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों की मौजूदगी में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक विजय विश्वास पंत और नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने सफाई अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने साकेत कालोनी की गलियों में घूमकर निरीक्षण किया। दिैनिक जागरण के सिटी इंचार्ज दिनेश दिनकर व ब्रांड मैनेजर अरुण तिवारी ने उनका स्वागत किया। कालोनी के लोगों ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से भी अवगत कराया।

दोपहर में हटे अवैध

होर्डिग, जल्द होगी फागिंग

मेरठ : आवासीय समिति के निदेशक शशांक शर्मा, डा. राजीव आनंद, दीपक शर्मा, जवाहर लूथरा आदि ने कालोनी की विभिन्न समस्याओं से अफसरों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि गोल मार्केट में अवैध होर्डिग की भरमार है। मच्छरों से जीना मुहाल है। सोसायटी अपने स्तर से फागिंग व छिड़काव कराती है। कालोनी में आवारा कुत्तों की फौज रहती है। स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। धनवंतरि अस्पताल के बाहर निगम की पार्किग से जाम लगा रहता है। उन्होंने पार्किग को मुख्य अस्पताल के दूसरी ओर कराने की मांग की। शर्मा नगर की ओर नाले को कब्जा मुक्त कराने को कहा। नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह ने तत्काल विज्ञापन प्रभारी को गोल मार्केट के आसपास लगे अवैध होर्डिग हटाने का आदेश दिया। दोपहर में निगम की टीम ने यहां से अवैध होर्डिग हटा दिए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह ने फागिंग कराने की घोषणा की। नगर आयुक्त ने बताया कि आवारा कुत्तो की नसबंदी कराई जाएगी। खराब स्ट्रीट लाइटों को भी बदला जाएगा। पार्किग पर उन्होंने जल्द फैसला लेने तथा अतिक्रमण को हटाने का आश्वासन दिया। इस दौरान उप नगर आयुक्त मृत्युंजय यादव, मुख्य अभियंता कुलभूषण वाष्र्णेय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रेम सिंह के साथ समिति अध्यक्ष अभिनव यादव, एडवोकेट रामकुमार शर्मा, पूर्व पार्षद ललित नागदेव, डा. एस के त्यागी आदि मौजूद रहे।

एमडी ने दिया बिजली

आपूर्ति का भरोसा

पीवीवीएनएल एमडी विजय विश्वास पंत ने कहा कि जल्द यहां 24 घंटे बिजली आपूर्ति कराई जाएगी। केंद्र सरकार की आइपीडीएस योजना के तहत पूरे शहर में बिजली ढांचा मजबूत किया जा रहा है। जर्जर लाइनें बदली जाएंगी। ओवरलोड बिजलीघरों व ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई जा रही है।

आज एच ब्लाक शास्त्रीनगर

में चलेगा अभियान

शुक्रवार को दैनिक जागरण का अभियान शास्त्रीनगर एच ब्लाक में चलेगा। नगर निगम की टीम दिन निकलते ही सफाई कार्य में जुट जाएगी तथा महापौर हरिकांत अहलूवालिया व नगर आयुक्त उमेश प्रताप सिंह यहां लोगों की समस्याएं जानने के लिए जनता के बीच रहेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.