Move to Jagran APP

मिशन एडमिशन: एक लाख 54 हजार सीट पर एक लाख 85 हजार रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, मेरठ: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े नौ जिलों में स्नातक कक्षाओं में आनलाइन रजि

By Edited By: Published: Mon, 06 Jul 2015 07:34 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2015 07:34 PM (IST)
मिशन एडमिशन: एक लाख 54 हजार सीट पर एक लाख 85 हजार रजिस्ट्रेशन

जागरण संवाददाता, मेरठ: चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय से जुड़े नौ जिलों में स्नातक कक्षाओं में आनलाइन रजिस्ट्रेशन में एक बार फिर से बीए, बीकाम, बीएससी जैसे परंपरागत कोर्स की स्थिति बेहतर रही है, बीबीए, बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स में अभी भी रजिस्ट्रेशन कम हुए हैं। स्नातक में कुल एक लाख 54 हजार 199 सीट में एक लाख 85 हजार 600 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

loksabha election banner

नौ जिलों में सीट के मुकाबले अभ्यर्थियों ने सबसे अधिक रजिस्ट्रेशन बीए कोर्स में कराया है। बागपत जिले में बीए की कुल 6638 सीट पर अब तक 7344 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुलंदशहर में 9488 सीट पर 12168 रजिस्ट्रेशन हुआ है। गौतमबुद्धनगर जिले में 3064 सीट पर 4427 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। गाजियाबाद में 4081 सीट पर 10925 अभ्यर्थियों ने बीए में रजिस्ट्रेशन कराया है। हापुड़ जिले में बीए 4082 सीट पर 5867 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। मेरठ में बीए की 12035 सीट पर 17098 रजिस्ट्रेशन है। मुजफ्फरनगर में बीए की 6127 सीट पर 8776 रजिस्ट्रेशन हुए हैं। सहारनपुर में बीए में 8654 सीट पर 11087 रजिस्ट्रेशन हुआ है। शामली में बीए में 3067 सीट पर अब तक 4065 रजिस्ट्रेशन हुआ है।

नौ जिलों में एक ट्रांसजेंडर का रजिस्ट्रेशन

चौ. चरण सिंह विवि ने इस बार प्रवेश में ट्रांसजेंडर को भी प्रवेश की अनुमति दी है, ट्रांसजेंडर को कोएड कालेजों में पुरुष अभ्यर्थियों के साथ प्रवेश मिलेगा। ट्रांसजेंडर को आरक्षण की सुविधा नहीं दी है। अभी तक आनलाइन रजिस्ट्रेशन में गाजियाबाद जिले से एक ट्रांसजेंडर ने बीकाम में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

मेरठ जिले में आनलाइन रजिस्ट्रेशन

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीए एलएलबी 640 725

बीए 12035 17098

बीए होम साइंस 80 13

बीए बीएड 50 81

बीबीए 5940 1627

बीसीए 6360 1156

बीकाम 4964 7214

बीडीएस 100 0

बीइआइइड 85 109

बीएफए 60 28

बीजेएमसी 60 40

बीएमएलटी 60 58

बीपीइ 180 34

वीपीटी 160 59

बीएससी कंप्यूटर सांइस 300 514

बीएससी नर्सिग 60 121

बीएससी माइक्रोबायोलॉजी 420 97

बीएससी 3680 8935

बीएससी बायोटेक्नोलॉजी 540 337

बीएससी होम साइंस 1500 613

बीआरडीआइटी 60 18

बीएससजी एजी 300 2666


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.