Move to Jagran APP

बरात के विवाद में जमकर पथराव, फाय¨रग

मेरठ: किनानगर से मोदीनगर गई बरात में मारपीट का विवाद इस कदर बढ़ गया कि लौटने के कुछ घंटे बाद ही एक ह

By Edited By: Published: Sat, 31 Jan 2015 01:37 AM (IST)Updated: Sat, 31 Jan 2015 01:37 AM (IST)
बरात के विवाद में जमकर पथराव, फाय¨रग

मेरठ: किनानगर से मोदीनगर गई बरात में मारपीट का विवाद इस कदर बढ़ गया कि लौटने के कुछ घंटे बाद ही एक ही बिरादरी के दो पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दिन निकलते ही गांव की गलियां जंग के 'अखाड़े' में तब्दील हो गई। एक दूसरे पर घंटों पथराव करते हुए फाय¨रग की गई। पुलिस ने हालात संभाले। दोनों ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

loksabha election banner

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात किनानगर निवासी रामपाल के पुत्र बबलू की बरात मोदीनगर के सीकरी गांव में गई थी। देवेन्द्र पुत्र रम्मू सिंह ने बताया कि वहां डीजे पर डांस को लेकर कहासुनी हुई जिसमें मोहित पुत्र सुरेश ने देवेन्द्र के भाई पवन को बेरहमी से पीटा। उस वक्त तो किसी तरह मामला सुलझ गया, लेकिन शुक्रवार को दिन निकलते ही दोनों पड़ोसी पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते छतों से एक दूसरे पर पथराव व फाय¨रग शुरू कर दी गई। घरों में घुसकर तोड़फोड़ की गई। गांव में दहशत के बीच अफरा-तफरी फैल गई। कंट्रोल रूम की सूचना पर सीओ सदर देहात अब्दुल कादिर भावनपुर व परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। एक पक्ष की लाइसेंसी बंदूक भी तोड़ दी गई। कृष्णपाल सिंह, ब्रजेश समेत आधा दर्जन लोग पथराव में घायल हो गए। एसओ मोहन सिंह का कहना है कि बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों से दस नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इनके खिलाफ हुआ मुकदमा -

देवेन्द्र पुत्र रम्मू सिंह की ओर से चरण सिंह व कलवा पुत्रगण श्याम सिंह, ¨रकू मोहित व पिंटू पुत्रगण सुरेश, अनिल व जोनी पुत्रगण तारा, राजू पुत्र जयप्रकाश, सुंदर पुत्र शीशपाल और गुड्डू पुत्र हरवीर समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, दूसरे पक्ष अनिल उर्फ बबरे पुत्र तारा की तहरीर पर कृष्णपाल सिंह, ब्रजेश, देवेन्द्र व पाचा उर्फ पवन पुत्रगण रम्मू सिंह के अलावा दीपक पुत्र जीत सिंह व पप्पू पुत्र प्रहलाद और चार अज्ञात के खिलाफ पथराव, मारपीट, जान से मारने की नीयत से हमला करना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सट्टा व शराब तो कारण नहीं?

मौके पर पहुंचे सीओ सदर को ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए आरोप लगाया कि दोनों पक्षों में शामिल कुछ लोग पुलिस की शह पर गांव में अवैध शराब बेचने व सट्टा चलाने का काम करते हैं। जिसमें रंजिशन दोनों पक्ष एक-दूसरे से वर्चस्व की भावना रखते हैं। कई बार पुलिस से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ ने कहा कि वह इसकी जांच कराकर कार्रवाई करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.