Move to Jagran APP

एडवोकेट ओपी शर्मा के बेटे का कत्ल

मेरठ: रविवार आधी रात के बाद लगभग रात एक बजे पेशे से एडवोकेट ओपी शर्मा के घर पर ही उनके पुत्र तरुण शर

By Edited By: Published: Mon, 22 Dec 2014 05:08 AM (IST)Updated: Mon, 22 Dec 2014 05:08 AM (IST)
एडवोकेट ओपी शर्मा के बेटे का कत्ल

मेरठ: रविवार आधी रात के बाद लगभग रात एक बजे पेशे से एडवोकेट ओपी शर्मा के घर पर ही उनके पुत्र तरुण शर्मा को उसके ही दोस्तों में से किसी ने चार गोलियां दाग दीं। आनन-फानन में तरुण को सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और डॉक्टरों ने तरुण को मृत घोषित कर दिया। गोली चलाने वाले का नाम लवींद्र बताया जा रहा है।

loksabha election banner

बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के स्वामीपाड़ा में एडवोकेट ओपी शर्मा का घर है। ओपी शर्मा पत्‍‌नी संग ऊपर के कमरे में थे जबकि 35 वर्षीय पुत्र तरुण निचले कमरे में अपने दोस्तों संग खा-पी रहे थे। तरुण के साथ उसके दोस्त एडवोकेट विशाल, अतुल, निखिल और लवींद्र भी थे। बताया जाता है कि शुरुआत में तरुण और निखिल के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर दोस्तों ने बीच-बचाव कराया। झगड़े के बाद तरुण ऊपर चला गया था, लेकिन फिर से दोस्तों ने उसे नीचे बुलाया। सभी ने फिर से दारू पी और झगड़ने लगे। गाली-गलौच होने लगी। इसी बीच चारों ही दोस्तों में से किसी एक ने तरुण के पेट में एक, दो सीने में और एक कमर में गोली मार दी। हो-हल्ला मचा तो ओपी शर्मा भी नीचे आए और आसपास के लोग भी इकट्ठे हो गए। कमरे में खून ही खून बिखरा पड़ा था। आसपास के लोगों की मदद से खून से लथपथ बेसुध तरुण को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

पुलिस का कहना है कि तरुण को चार गोलियां लगीं थीं। इलाज के लिए सुशीला जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही तरुण ने दम तोड़ दिया। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्त में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। फिलहाल उनके नाम नहीं बता सकते हैं।

दो को गिरफ्त में लिया पुलिस ने

तरुण की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्त में ले लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हत्या का पूरा शक लवींद्र पर है। बताया जाता है कि जिन दो लोगों को गिरफ्त में लिया गया है उसमें एक निखिल भी है। निखिल तरुण का दोस्त है। घटना के बाद से तरुण के अन्य दो दोस्त फरार है। उन्हें पकड़ने के मकसद से एसओजी की टीम लगा दी गई है।

फिंगर प्रिंट के नमूने लिए

घटना की सूचना के बाद मौके पर कोतवाली थाना की पुलिस और फिर एसपी सिटी ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे। मौका-ए-वारदात से सभी के फिंगर प्रिंट्स और अन्य सामान जब्त किए गए। पिता ओपी शर्मा ने सुबह चार बजे तहरीर दी। तरुण अपने पिता के साथ ही कचहरी में प्रैक्टिस करते थे और बार एसोसिएशन में गत वर्ष संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं।

बिखरी हुई थीं दारू की बोतलें

जिस कमरे में तरुण की हत्या की गई है, प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस सूत्रों के अनुसार उस कमरे में दर्जन भर से भी ज्यादा दारू की बोतलें बिखरी पड़ी थीं। खोखे भी बरामद किए गए हैं।

इंग्लैंड से हाल में ही लौटा है निखिल

मेरठ : पुलिस द्वारा पूछताछ में निखिल ने बताया है कि वह, तरुण और अतुल एमपीएस के छात्र रहे हैं। तरुण की बहन भी साथ ही स्कूल में पढ़ती थी। पढ़ाई पूरी कर निखिल डॉक्टर बन गया और इंग्लैंड चला गया। उसकी देश वापसी के दौरान तरुण की बहन ने कुछ कपड़े और सामान मंगाया था। निखिल का कहना है कि वह उन्हीं सामानों को तरुण को सौंपने आज उसके घर पहुंचा था। तीसरा दोस्त अतुल कंकरखेड़ा स्थित एक कालोनी का निवासी है और उसके पिता का कसेरू बक्सर में एक इंजीनिय¨रग कालेज है। पूछताछ में निखिल ने बताया है कि तरुण की हत्या अहम के टकराव की वजह से हुई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.