Move to Jagran APP

लखनऊ में शिक्षकों पर लाठीचार्ज से उबाल, कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन

मऊ : अटेवा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में धरना-प्रदर्शन के दौरान श

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 07:22 PM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 07:22 PM (IST)
लखनऊ में शिक्षकों पर लाठीचार्ज से उबाल, कार्य बहिष्कार, प्रदर्शन

मऊ : अटेवा के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लखनऊ में

loksabha election banner

धरना-प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों पर हुए लाठीचार्ज में दो की मौत से जिले के शिक्षकों में आक्रोश दिखा। गुरुवार को पूरे जिले में जगह-जगह शिक्षकों ने बैठक कर उक्त घटना की भ‌र्त्सना की और मृत शिक्षकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा, उनके परिवार के सदस्य को नौकरी आदि की मांग की। गुस्साए शिक्षकों ने पूरे दिन कार्य का बहिष्कार किया। कई जगहों पर काली पट्टी बांध शिक्षण कार्य किया। बैठकें कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया।

नगर के जीवनराम इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक में अध्यक्ष शैलेश कुमार ¨सह ने कहा कि लखनऊ में अपनी मांगों को लेकर

शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहे शिक्षकों पर लाठीचार्ज करना प्रदेश सरकार की बर्बरता को दर्शाता है। लोकतंत्र में सभी को अपने हक की मांग करने की खुली आजादी है। प्रदेश सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला मंत्री

राघवेंद्र प्रताप ¨सह ने कहा कि पुलिस की लाठी से जहां हाटा इंटर कॉलेज के प्रवक्ता रामआशीष ¨सह की मृत्यु हो गई तो दर्जनों महिला व पुरुष शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। क्या सरकार से अपनी मांगें करना गलत है। मांग किया कि मृतक शिक्षक के

परिजनों को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा व नौकरी दी जाए। साथ ही मांग किया कि अविलंब प्रदेश सरकार शिक्षकों की पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली का

आदेश निर्गत करे। बैठक में राजनाथ ¨सह, राजेंद्र ¨सह, विजय बहादुर

¨सह, राकेश ¨सह, दीनबंधु राय, परमानंद यादव, प्रधानाचार्य जगदीश ¨सह,

गिरिजेश राय आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। संजय ¨सह पटेल, ब्रज नारायण मल्ल, बलिराम, विमल कुमार भारती, विनीत प्रताप राय आदि उपस्थित थे।उधर माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) की बैठक ब्रह्मस्थान स्थित शिक्षक भवन में हुई। इसमें जिलाध्यक्ष जयनारायण द्विवेदी ने लखनऊ की घटना को सरकार की बर्बरता का प्रतीक है। प्रांतीय सदस्य देवभाष्कर तिवारी ने घटना को दुखद बताया। सबने दो मिनट का मौन रह मृत शिक्षकों को श्रद्धांजलि दी। रामानंद यादव, ऋषिकेश पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्र, शरद पांडेय, अर¨वद तिवारी, भीष्म यादव, मनोज ¨सह, एसएन यादव आदि मौजूद थे। संचालन रामलखन यादव ने किया।

शहीद स्मारक पर दिया धरना, एसडीएम को ज्ञापन

मधुबन (मऊ) : पुरानी पेंशन की पुन: बहाली की मांग को लेकर अटेवा संगठन के द्वारा शिक्षक एवं शिक्षणेतर कर्मचारियों

द्वारा लखनऊ में किए जा रहे प्रदर्शन पर

पुलिसिया लाठी चार्ज और उसमें शिक्षक रामअशीष एवं एक अन्य की मौत के विरोध में गुरुवार को स्थानीय शहीद स्थल पर शहीद इंटर कालेज मधुबन, बापू स्मारक इंटर कालेज दरगाह, जनता शिक्षा निकेतन दुबारी सहित दर्जनों विद्यालयों के

शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के इशारे पर

हुई इस कार्रवाई की घोर ¨नदा की। साथ ही मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। बाद में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी विमल कुमार दुबे को सौंपा। अमोघदर्शन त्रिपाठी, जयराम यादव, श्रीराम, लालमणि यादव, योगेंद्र ¨सह, अजय बहादुर, बांके लाल, विक्रमादित्य चौहान, अजय कुमार, धनंजय ¨सह सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

खबर सुनते ही शिक्षक के चाचा भी चल बसे

रतनपुरा (मऊ) : लखनऊ में शिक्षकों पर बर्बर लाठी चार्ज में दो शिक्षकों की मौत की खबर सुनते ही स्थानीय नेहरू इंटर कॉलेज के शिक्षक भूपेंद्र प्रताप ¨सह के चाचा सुरेद्र नाथ ¨सह का अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। लखनऊ की घटना से स्थानीय शिक्षकों में व्यापक क्षोभ एवं आक्रोश फैल गया। नेहरू इंटर कालेज में शिक्षकों ने शोकसभा कर लखनऊ में मृत शिक्षकों एवं सुरेंद्रनाथ ¨सह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। दो मिनट का मौन रख ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। प्रधानाचार्य दीनानाथ तिवारी, योगेंद्र नाथ ¨सह, सुबाष, मनींद्र ¨सह, अनिल, केशव, देवेंद्र, अमरजीत आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.